टीवीएफ की तरफ से हर साल कई कंटेंट ओटीटी पर रिलीज़ किये जाते हैं और इनके हर कंटेंट का एक नया फ्लेवर होता है। ऐसे ही नए फ्लेवर के साथ टीवीएफ एक बार फिर से सिक्सर का सीजन 2 लेकर आया है। आइये जानते हैं कैसा है सिक्सर का सीजन दो, दर्शकों का मनोरंजन करने में कितना रहा है पास या फिर हो जाता है फेल, जानते हैं अपने इस आर्टिकल के माध्यम से।
कहानी
11 नवम्बर 2022 को टीवीएफ के सिक्सर का पहला सीजन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ किया गया था। अब इसका दूसरा सीजन यानी कि सिक्सर सीजन 2 को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ कर दिया गया है। पहले सीजन के लगभग 34 महीने के बाद रिलीज़ हुए इस सीजन में क्या देखने को मिलता है, आइये जानते हैं। सीजन वन जहां से खत्म हुआ था, कहानी को उसके आगे से शुरू किया गया है, जहां निक्कू (शिवांकित सिंह परिहार) हर जगह खेल रहा है, पर इसी बीच यह वापस इंदौर आ जाता है और यहां होता है एक कॉम्पिटिशन। अब कहानी में आगे क्या होता है, ये सब आपको सीरीज देखकर ही पता लगाना होगा, जिसके टोटल 6 एपिसोड हैं और इन सभी 6 एपिसोड की लेंथ रखी गयी है 40 से 45 मिनट के बीच। अंत का छठा एपिसोड एक घंटे का होगा। अगर सीजन वन से सीजन टू की तुलना की जाए तो सीजन वन के जैसा ही ये सीजन भी है। इस बार की कहानी में बहुत ज्यादा अलग और यूनिक होता तो नहीं दिखा है। इस सीजन को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे अभी भी सीजन वन ही चल रहा है। पर फिर भी सीजन 2 मनोरंजन करने में कामयाब रहता है।
शो के पॉजिटिव और निगेटिव पॉइंट
निक्कू के साथ-साथ इस सीजन में शानू और गार्गी जैसे कैरेक्टर पर भी पूरा फोकस रखा गया है। क्रिकेट टूर्नामेंट को शानदार तरह से प्रस्तुत किया गया है। यहां दिखाए गए सभी क्रिकेट सीन रियल वाली फील देने में कामयाब रहे हैं। जिन दर्शकों ने इसका पहला सीजन नहीं देखा है, उन्हें पहला एपिसोड थोड़ा स्लो लगेगा। दूसरा एपिसोड स्पीड को तेजी के साथ पकड़ता है, जहां हास्य और भावनात्मकता एक साथ देखने को मिलती है। मुझे सबसे अच्छा इसका तीसरा एपिसोड लगा, जहां निक्कू और शानू दोनों ही एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बनते हैं। शिवांकित सिंह परिहार, गौरव सिंह, करिश्मा सिंह का काम यहां सराहनीय है।
निष्कर्ष
म्यूजिक, प्रोडक्शन, बैकग्राउंड, एडिटिंग, सब कुछ शानदार है। क्रिकेट को देखने वाले दर्शकों को ये सीरीज काफी पसंद आने वाली है। यहां क्रिकेट जैसे खेल को वास्तविकता और नॉर्मल जिंदगी की कहानी को मिला-जुलाकर पेश किया गया है। सीजन 2 का अंत कुछ इस तरह से किया गया है, जिससे साफ जाहिर होता है कि इसका अगला सीजन भी आएगा। हो सकता है अगले सीजन में कहानी कुछ नया रंग ले। मेरी तरफ से इसे दिए जाते हैं 5 में से 3 स्टार की रेटिंग। थोड़े-बहुत गाली-गलौज के सीन के साथ, चाहें तो परिवार के साथ भी देख सकते हैं।
READ MORE
IT Welcome to Derry:डर की दुनिया: IT: Welcome To Derry का रहस्यमयी जोकर
द होम (2025) मूवी रिव्यू हिंदी मेंजाने कैसी है ये हॉरर साइकोलॉजिकल फिल्म
9.1 IMDb रेटिंग वाली सुंदरकांड! क्या ये हिंदी डब्ड फिल्म है मनोरंजन का फुल डोज?”