सिकंदर की कमियों को भूल जाइए, दिल मधरासी का ट्रेलर है ब्लॉकबस्टर

Dil Madrasi Trailer Review

दिल मधरासी सिवाकार्तिकेयन की आमरन के बाद आई एक नई फिल्म है, जिसका निर्देशन ए.आर. मुरुगदास ने किया है। मुरुगदास की सिकंदर के बाद यह अगली फिल्म है। इसे तमिल एक्शन जॉनर का कहा जा सकता है। 5 सितंबर को यह फिल्म पैन इंडिया लेवल पर रिलीज की जानी है। कैसा है ट्रेलर, आइए जानते हैं।

दिल मधरासी ट्रेलर

सलमान खान के साथ ए.आर. मुरुगदास की सिकंदर फिल्म से जिस तरह की उम्मीदें की जा रही थीं, यह उन उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरी नहीं उतरी। वो तो सलमान खान का स्टारडम था, जिसने इसे 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन दिलाया। पर दोष यहां हीरो का नहीं है कि वो सेट पर लेट आते थे, दोष है निर्देशक का कि वो हीरो से सही काम नहीं निकलवा पाए।

हो सकता है निर्देशक सलमान खान के बड़े स्टारडम के आगे कुछ बोल ही न पाते हों। चलिए, अब बात करते हैं सिवाकार्तिकेयन की दिल मधरासी फिल्म के बारे में। इसमें बॉलीवुड से विद्युत जामवाल विलेन के किरदार में नजर आएंगे। सिवाकार्तिकेयन के अपोजिट ट्रेलर देखते समय मुझे ऐसा लग रहा था कि शायद विद्युत जामवाल को फिल्म में कम समय दिया गया है। अगर इन्हें ज्यादा समय फ्रेम में रखा जाता है, तो हिंदी दर्शकों का फिल्म देखने का मजा दुगना हो जाएगा।

मधरासी
मधरासी

ट्रेलर की कलर ग्रेडिंग, टोन, डायलॉगबाजी, बीजीएम, सब कुछ शानदार है। सिकंदर में जो कमी दिखाई दी थी, वो यहां उससे ज्यादा इम्प्रूव्ड दिखाई दे रही है। सभी एक्टर की एनर्जी शानदार है। सिर्फ एक्शन ही नहीं, यहां दिल को छू जाने वाले इमोशनल सीन भी दिखाई देते हैं। श्री लक्ष्मी मूवीज के प्रोडक्शन में बनने वाली इस फिल्म का बजट काफी ज्यादा है, जो कि इसकी सिनेमाटोग्राफी को देखकर लग रहा है।

लोकेश कनगराज की कैथी वाली फील ट्रेलर से मिल रही है। सिवाकार्तिकेयन की एक्टिंग से तो हम सभी वाकिफ हैं। ठीक अपनी पुरानी फिल्मों के जैसे ही वो यहां भी एनर्जी से भरे हुए दिखाई दे रहे हैं। तो ये था छोटा सा हमारा ट्रेलर रिव्यू। ऐसी ही खबरों के लिए जुड़े रहिए फिल्मी ड्रिप से।

READ MORE

नागिन 7: एकता कपूर का नया सुपरनैचुरल धमाका, फैंस की उम्मीदें आसमान पर

नागिन 7: एकता कपूर का नया सुपरनैचुरल धमाका, फैंस की उम्मीदें आसमान पर

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts