दिल मधरासी सिवाकार्तिकेयन की आमरन के बाद आई एक नई फिल्म है, जिसका निर्देशन ए.आर. मुरुगदास ने किया है। मुरुगदास की सिकंदर के बाद यह अगली फिल्म है। इसे तमिल एक्शन जॉनर का कहा जा सकता है। 5 सितंबर को यह फिल्म पैन इंडिया लेवल पर रिलीज की जानी है। कैसा है ट्रेलर, आइए जानते हैं।
दिल मधरासी ट्रेलर
सलमान खान के साथ ए.आर. मुरुगदास की सिकंदर फिल्म से जिस तरह की उम्मीदें की जा रही थीं, यह उन उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरी नहीं उतरी। वो तो सलमान खान का स्टारडम था, जिसने इसे 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन दिलाया। पर दोष यहां हीरो का नहीं है कि वो सेट पर लेट आते थे, दोष है निर्देशक का कि वो हीरो से सही काम नहीं निकलवा पाए।
Brace yourself for the EMOTIONAL RIDE & the ACTION EXPLOSION 💥💥💥 The massive #DilMadharaasiTrailer is out now🔥#DilMadharaasi grand release worldwide on September 5th ❤🔥 #Madharaasi#DilMadharaasiFromSep5 pic.twitter.com/KzJui6Z6xl
— INOX Movies (@INOXMovies) August 25, 2025
हो सकता है निर्देशक सलमान खान के बड़े स्टारडम के आगे कुछ बोल ही न पाते हों। चलिए, अब बात करते हैं सिवाकार्तिकेयन की दिल मधरासी फिल्म के बारे में। इसमें बॉलीवुड से विद्युत जामवाल विलेन के किरदार में नजर आएंगे। सिवाकार्तिकेयन के अपोजिट ट्रेलर देखते समय मुझे ऐसा लग रहा था कि शायद विद्युत जामवाल को फिल्म में कम समय दिया गया है। अगर इन्हें ज्यादा समय फ्रेम में रखा जाता है, तो हिंदी दर्शकों का फिल्म देखने का मजा दुगना हो जाएगा।

ट्रेलर की कलर ग्रेडिंग, टोन, डायलॉगबाजी, बीजीएम, सब कुछ शानदार है। सिकंदर में जो कमी दिखाई दी थी, वो यहां उससे ज्यादा इम्प्रूव्ड दिखाई दे रही है। सभी एक्टर की एनर्जी शानदार है। सिर्फ एक्शन ही नहीं, यहां दिल को छू जाने वाले इमोशनल सीन भी दिखाई देते हैं। श्री लक्ष्मी मूवीज के प्रोडक्शन में बनने वाली इस फिल्म का बजट काफी ज्यादा है, जो कि इसकी सिनेमाटोग्राफी को देखकर लग रहा है।
लोकेश कनगराज की कैथी वाली फील ट्रेलर से मिल रही है। सिवाकार्तिकेयन की एक्टिंग से तो हम सभी वाकिफ हैं। ठीक अपनी पुरानी फिल्मों के जैसे ही वो यहां भी एनर्जी से भरे हुए दिखाई दे रहे हैं। तो ये था छोटा सा हमारा ट्रेलर रिव्यू। ऐसी ही खबरों के लिए जुड़े रहिए फिल्मी ड्रिप से।
READ MORE
नागिन 7: एकता कपूर का नया सुपरनैचुरल धमाका, फैंस की उम्मीदें आसमान पर
नागिन 7: एकता कपूर का नया सुपरनैचुरल धमाका, फैंस की उम्मीदें आसमान पर