Sitare Zameen Par available on YouTube from August 1:आमिर खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म सितारे ज़मीन पर की ओटीटी रिलीज़ से रिलेटेड खबर आ चुकी है। ये फिल्म साल 2007 में रिलीज़ हुई तारे ज़मीन पर का अगला पार्ट है।
हालांकि दोनों फिल्मों का एक दूसरे से कोई भी कनेक्शन नहीं है कहानी के अकॉर्डिंग। अगर आपने तारे ज़मीन पर नहीं भी देखी है तब भी आप डायरेक्ट सितारे ज़मीन पर देख सकते हैं। दोनों की कहानी बिलकुल भी रिलेटेड नहीं है। सितारे ज़मीन पर 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की गई थी जिसके बाद दर्शकों को इसके ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार बेसब्री से था जो अब खत्म होने वाला है। फिल्म की ओटीटी रिलीज़ से जुड़ी कन्फर्म डेट आ गई है।
आईएमडीबी पर 7.1 स्टार की रेटिंग हासिल करने वाली इस फिल्म को देखने के लिए आपको 2 घंटे 35 मिनट का समय देना होगा। 90 करोड़ के आसपास के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 255 करोड़ का कलेक्शन किया है। व्यावसायिक तौर पर सुपरहिट साबित होने वाली इस फिल्म को अब आप घर बैठे एन्जॉय कर पाएंगे। जो लोग थिएटर्स में इस फिल्म को देखने से रह गए थे या फिर आमिर खान के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है जो इस फिल्म को एक बार फिर से घर में बैठकर एन्जॉय करना चाहते हैं।

सितारे ज़मीन पर ओटीटी रिलीज़ डेट एंड प्लेटफॉर्म:
जैसा कि हम अपने पिछले आर्टिकल में आपको पहले ही बता चुके हैं कि आमिर खान ने अपनी इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ को लेकर एक बहुत बड़ा फैसला किया है। वह नहीं चाहते हैं कि फिल्म को किसी विशेष ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाए इसके विपरीत उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर इस फिल्म को रेंट पर डालने का फैसला लिया है।
1 अगस्त 2025 से आमिर खान के यूट्यूब चैनल आमिर खान टॉकीज़ पर ये फिल्म 100 रु. के रेंट पर दिखाई जाएगी। अगर कोई भी ऑडियंस इस फिल्म को दूसरे देश में एन्जॉय करना चाहता है तो उसे इंडियन 100 रुपये के अकॉर्डिंग अपने देश की करेंसी पे करनी होगी जो अलग-अलग देश के हिसाब से कम या ज़्यादा हो सकती है।
#AamirKhan has launched his new #YouTube channel, Aamir Khan Talkies–Janta Ka Theatre.
— Filmfare (@filmfare) July 29, 2025
Starting August 1, all films produced under Aamir Khan Productions will be available here, beginning with #SitaareZameenPar.#News #Celebs pic.twitter.com/erWg4ntsKI
जैसा कि आमिर खान ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के समय ही कहा था कि वह इस फिल्म को किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ नहीं करेंगे जिसे फॉलो करते हुए यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ की कन्फर्मेशन कर दी है।
लेकिन उन्होंने एक बात और कही थी कि यह फिल्म रिलीज़ से लगभग 6 महीने तक किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ नहीं की जाएगी। जिसे पीछे छोड़ते हुए आमिर खान ने फिल्म की रिलीज़ से एक महीने बाद ही फिल्म को यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ करने की पक्की कन्फर्मेशन दे दी है जिससे दर्शक काफी खुश हैं।
READ MORE