तारे ज़मीन पर का सीक्वल सितारे ज़मीन पर आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म है जो सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन करती दिखाई दे रही है। आर.एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी इस फिल्म को आमिर खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत बनाकर दर्शकों के समक्ष पेश किया। 20 जून 2025 से सितारे ज़मीन पर हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी सिनेमाघरों में उपलब्ध कराई गई। दर्शकों से मिले-जुले रिस्पॉन्स के साथ इसने अपने सफर की शुरुआत की और देखते ही देखते बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराया। आइए जानते हैं कि सितारे ज़मीन पर हिट रही है या फ्लॉप।
सितारे ज़मीन पर हिट या फ्लॉप
सितारे ज़मीन पर ने रिलीज के बाद अपना तीसरा हफ्ता पूरा कर लिया है। कोईमोई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विक्की कौशल की फिल्म छावा के बाद सितारे ज़मीन पर 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसकी सबसे बड़ी वजह सकारात्मक समीक्षाएँ और वर्ड ऑफ माउथ रही हैं। इसने एक अनुमान के अनुसार 153.54 करोड़ रुपये का कारोबार किया। सकल घरेलू कलेक्शन 181.17 करोड़ रुपये का है जहाँ इसने अपने पहले हफ्ते में 88.46 करोड़ रुपये दूसरे हफ्ते में 40.45 करोड़ रुपये और तीसरे हफ्ते तक पहुँचते-पहुँचते 18.63 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। यदि इसे टोटल किया जाए तो यह 153.54 करोड़ रुपये बनता है। हम तो यह कह सकते हैं कि एक फिल्म तब हिट मानी जाती है जब वह अपने बजट से लगभग दोगुना कमाई कर ले। आमिर खान की सितारे ज़मीन पर का बजट 90 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। और इसकी टोटल कमाई 153.54 करोड़ रुपये है तो इसे हम आसानी से एक हिट फिल्म का दर्जा दे सकते हैं। इसे सुपरहिट का दर्जा प्राप्त करने के लिए अपने बजट से तीन गुना ज्यादा कलेक्शन करना होगा और ब्लॉकबस्टर बनने के लिए बजट से पाँच गुना ज्यादा कमाई करनी होगी। सितारे जमीन पर अपने वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में 211.5 करोड़ रूपये तक पहुंच गई है।
तारे ज़मीन पर: बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
2007 में रिलीज़ हुई आमिर खान की फिल्म तारे ज़मीन पर ने भारत में नेट कलेक्शन 61.80 करोड़ रुपये का किया था वहीं वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 88.70 करोड़ रुपये का था। इसका बजट 12 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। तारे ज़मीन पर ने अपने बजट से पाँच गुना की कमाई की थी, यही वजह रही कि इसे एक सुपरहिट फिल्म का दर्जा दिया गया।
Read more
Humaira Asghar Ali Death: कराची में 9 महीने तक अनदेखी रही
एमी विर्क और सरगुन मेहता “सौंकन सौंकने 2” हिट रही या फ्लॉप जाने