सितारे ज़मीन पर को 20 जून 2025 से सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था। आज इसे रिलीज़ हुए पूरे 8 दिन बीत चुके हैं। आमिर फिल्म में बास्केटबॉल कोच के रूप में दिखाए गए हैं। आमतौर पर देखा गया है कि बास्केटबॉल कोच लंबा होता है पर यहां आमिर खान छोटे हैं और फिल्म में इस चीज को डिटेल में भी दिखाया गया है कि आखिर बास्केटबॉल कोच छोटा क्यों है।
इनके खराब बर्ताव और गुस्से की वजह से सजा दी जाती है। इन्हें 3 महीने तक 10 ऐसे बच्चों को ट्रेन करना है जो न्यूरोडायवर्जेंट परिस्थितियों से जूझ रहे हैं।अब नेशनल चैंपियन शिव के लिए वह इन 10 बच्चों को ट्रेंड कर भी पाते हैं या नहीं यही सब फिल्म का मुख्य केंद्र बिंदु है। आइए जानते हैं सितारे ज़मीन पर का आठ दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्या रहा।
सितारे ज़मीन पर लाल सिंह चड्ढा और ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की तुलना
koimoi.com वेबसाइट के अनुसार आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर ने दुनिया भर में रिलीज़ के अपने सातवें दिन पर 140.38 करोड़ कारोबार का किया है। आमिर खान की पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की बात की जाए तो इसने सातवें दिन पर दुनिया भर में 89.17 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। लाल सिंह चड्ढा का टोटल कलेक्शन रहा था 129 करोड़ रुपये। वहीं अगर लाल सिंह चड्ढा फिल्म से पहले रिलीज़ हुई ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की बात की जाए तो उसने अपने सात दिनों में वर्ल्डवाइड कलेक्शन के रूप में 245.63 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
सितारे ज़मीन पर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पिछले 7 दिनों में आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर ने विदेश में तकरीबन 36 करोड़ रुपये की कमाई की है। आमिर खान की पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा ने सातवें दिन पर विदेश में 35 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं अगर सलमान खान की सिकंदर फिल्म को देखें तो इसने सिर्फ 58 करोड़ रुपये का कारोबार किया।अक्षय कुमार की चैप्टर 2 ने अपने 7 दिनों में विदेश में 20.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं इसने वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन 144.6 करोड़ का किया, जिसमें 110.3 करोड़ भारत ग्रॉस कलेक्शन शामिल है और 34.2 करोड़ विदेशी।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Youtuber Indian Hacker: मिस्टर इंडियन हैकर पर 80 लाख की फिरौती का दबाव, जानिए पूरा मामला”









