“सिंघम अगेन” की OTT डील्स कन्फर्म रिलीज़ से पहले ही रचा इतिहास भूल भुलैया 3 से बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला।
SINGHAM AGAIN OTT deal OTT platform OTT release:सिंघम अगेन,भूल भुलैया 3,दोनों ही फिल्मो को एक नवम्बर में दीपावली के टाइम पर रिलीज़ किया जाना है। ये कहना थोड़ा मुशकिल होगा के इन दोनों फिल्मो में कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाज़ी मारेगी, क्युकी दोनों की फैन फॉलोविंग बहुत स्ट्रांग है।
बॉलीवुड हंगामा की एक खबर के अनुसार “सिंघम अगेन” के OTT राइट्स की डील की जा चुकी,ये कोई छोटी मोटी डील नहीं है ये अजय देवगन की पहली इतिहास रचने वाली डील है। इसी के साथ एक खबर और आरही है के फिल्म के डिजटल राइट्स की भी डील हो चुकी है पर इस बात की अभी आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं मिली है।
सिंघम अगेन को एक नवम्बर से वर्डवाइड रिलीज़ कर दिया जायेगा। रिलीज़ के दो महीने बाद आने वाले नये साल पर इसका OTT प्रीमियर होगा आइये जानते है किसने और कितने की डील की, सिंघम अगेन के OTT राइट्स की।
सिंघम अगेन OTT डील
बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार रोहित शेट्टी और अजय देवगन की आने वाली एक नवम्बर को फिल्म सिंघम अगेन के OTT राइट्स अमेज़न प्राइम वीडियो ने खरीद लिया है। अमेज़न प्राइम वीडियो पर सिंघम अगेन की 130 करोड़ में डील कर के अजय देवगन ने इतिहास रच दिया है,इससे पहले अजय देवगन की किसी भी फिल्म की इतनी महंगी डील नहीं हुई थी।
फिल्म का टोटल बजट 250 करोड़ का है ,130 करोड़ की इस डील से सिंघम अगेन ने अपने बजट की 52 % की रिकवरी कर ली है।अमेज़न प्राइम वीडियो पर रोहित शेट्टी की वेबसिरीज इंडियन पुलिस फ़ोर्स रिलीज़ स्ट्रीम हुई थी और इस वेबसिरीज को दो हफ्तों में ही 14.8 मिलियन व्यू मिल गये थे। ऐसा मानना है के रोहित और अमेज़न प्राइम वीडियो दोनों में अच्छा रिश्ता है।सिंघम एक ब्रांड बन गया है इसी लिए सिंघम अगेन ने रिलीज़ से पहले ही 130 करोड़ दिलाये।
सिंघम अगेन के डिजटल राइट्स और म्यूज़िक राइट्स की भी डील हो गयी है अब OTT,डिजटल,म्यूज़िक को मिलाकर इसकी कुल डील 200 करोड़ की बन जाती है।
सिंघम अगेन VS भूल भुलैया 3
भूल भुलैया 3 का टीजर आने की वजह से हाइप में इजाफा देखने को मिला है बुक माय शो के इंट्रेस्ट को देखे तो सिंघम अगेन के 103.1K interested है और भूल भुलैया 3 के 118.7K interested भूल भुलैया 3 अभी आगे चल रही है।एक वजह ये भी है सिंघम अगेन की कई बार रिलीज़िंग डेट बदली गयी और अभी तक इसका टीजर भी नहीं आया है। टीजर आने के बाद शायद सिंघम अगेन की भी हाइप बनती दिखायी दे।
भूल भुलैया 3 OTT डील
बॉलीवुड न्यूज़ वेबसाइट पिंक विला के अनुसार भूल भुलैया 3 के OTT राइट्स (नेटफ्लिक्स) डिजटल राइट्स (सोनी टीवी) म्यूज़िक राइट्स (टी सीरीज) की 130 करोड़ की डील हुई है फिल्म का बजट है 150 करोड़ का उस भूल भुलैया 3 ने रिलीज़ से पहले ही अपने बजट की रिकवरी कर ली है ऐसे मे अब इसके लिये प्रॉफिट कमाना बहुत आसान है।
सिंघम अगेन को स्क्रीन काउंट जादा मिलने के संकेत है क्युकी पीवीआर और इनॉक्स जैसी बड़ी पल्टीप्लेक्स चैन से इनकी डील हो गयी है।
सिंघम अगेन टीजर रिलीज़
पिंक विला की एक रिपोर्ट के अनुसार 7 अक्टूबर को ट्रेलर रिलीज़ किया जायेगा इस ट्रेलर की रिलीज़ के लिए एक बड़ा इंवेंट किया जायेगा,खबर ये भी है के सिंघम अगेन की की पूरी कास्ट प्रमोशन के लिये कपिल के कॉमेडी शो में जाने वाले है।
ये भी पढिये
TROUBLE:आखिर क्या है ट्रबल’ फिल्म में मर्डर केस का रहस्य!