इस दीपावली में सबसे बड़ा क्लैश जो होने जा रहा है वो है भूल भुल्ल्या ३ और सिंघम रिटर्न का अब इस लड़ाई के अंदर कौन भारी है और कौन लूजर ,कौन आगे निकले गा और किसको चाटना पड़ सकती है धूल। स्क्रीन काउंट में पहले ही सिंघम ३ ने बाज़ी मार ली है। पर क्या भूल भुल्ल्या ३ पीछे है या सिंघम ३ भूल भुल्ल्या के लिये विलन का काम कर रही है,ऐसा कहना अभी थोड़ा मुशकिल है।
Bhool Bhulaiyaa 3 Teaser Out Now!
— TAMASHATODAY (@TamashaToday2) September 27, 2024
Vidya Balan's chilling Manjulika is back!
Kartik Aaryan & Triptii Dimri's romance will leave you stunned!
Directed by Anees Bazmee, releasing Nov 1!#BhoolBhulaiyaa3 #ThisDiwali #TeaserOut #DiwaliRelease pic.twitter.com/CQmOCjqjUI
बुक माय शो
बुक माय शो पर अभी अगर देखे तो कितने लोगो ने अपना इंट्रेस्ट शो किया है। इसके डाटा को देख कर आप थोड़ा चौक जायेंगे क्युकी जहा पर स्क्रीन शेयर की बात आती है। PVR,INOX के साथ मिलकर जियो सिनेमा ने सिंघम के लिये 60 % स्क्रीन को पहले से ही हासिल कर लिया है भारत के अंदर अब ये सिंघम के लिये सीधे जीत की तरह है ।
जब हम बुक माय शो के डाटा को देखते है तो यहाँ पर भूल भुल्ल्या ३ के 104.1K इंटरेस्ट है। सिंघम ३ के है 50.7 K इंट्रेस्ट,ये डाटा 30 सितम्बर का है। इस डाटा को देख कर साफ लग रहा है के बुक माय शो पर सिंघम ३ से ज्यादा इंट्रेस्ट भूल भुल्ल्या ३ के है। अब इस डाटा को अगर देखे तो भूल भुल्ल्या की यहाँ पर सिंघम से विजय होती दिखायी दे रही है।
इन्ही सब चीज़ो से हमें पता लगता है के किस फिल्म की कितनी हाइप क्रिएट हुई है।
IMDB
IMDB की रेटिंग की अनुसार क्या निकल कर आरहा है जरा उस पर भी नज़र डालते है IMDB पर भूल भुल्ल्या 6.8 % और सिंघम ३ 5.6 % की रेटिंग मिली है इस आकड़े के हिसाब से भी सिंघम ३ से आगे भूल भुल्ल्या है।
सिंघम ३ की हाइप में कमी के कारण
सिंघम ३ ने अपना एक भी टीजर जारी नहीं किया है ,सिंघम ३ की हाइप में कमी इस लिए भी है क्युकी बार-बार इस फिल्म को डिले किया जा रहा है। सिंघम ३ पहले अगस्त में रिलीज़ होने वाली थी फिर फिल्म में मेकर ने इस फिल्म को रिलीज़ नहीं किया अगस्त में स्त्री रिलीज़ हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। अगर अगस्त में सिंघम ३ रिलीज़ हुई होती तो शायद स्त्री २ की तरह ही 500 करोड़ का आकड़ा पार कर लेती।
निष्कर्ष
हमारा तो यही मानना है के अच्छा सिनेमा ज्यादा चलना चाहिये दोनों ही फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाये और दर्शको को मनोरंजन करें। एक अच्छा कंटेट सबको अपनी ओर आकर्षित करता है,इंडस्ट्री के ट्रेड पंडितो का तो यही मानना है के ये दोनों फिल्मो को खूब देखा जाने वाला है इन दोनों ही फिल्मो का कंटेंट अच्छा है। अभी सिंघम ३ का ट्रेलर आना बाक़ी है,और जब इस फिल्म का ट्रेलर आएगा तो थोड़ा खेल बदलता हुआ दिखायी दे सकता है।