अगर आप फिल्मों के शौकीन हैं, तो ये खबर आपके लिए है। ‘सिंघा’ नाम की एक ग्रैंड फिल्म बन रही है, जो भारत में पहली बार असली शेर को फुल-लेंथ फीचर फिल्म में दिखाएगी। ये पैन-इंडिया प्रोजेक्ट तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज होगी। प्रोड्यूसर वी.मथियालगन की एटसेरा एंटरटेनमेंट और थिथिर फिल्म हाउस की ये 14वीं फिल्म है, जो पहले ‘अप्पा’ और ‘महा’ जैसी हिट्स दे चुके हैं।
डायरेक्टर और स्टार कास्ट की खासियतें
फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं के.सी.रवि देवन, जो कमल हासन के पूर्व असिस्टेंट हैं और फिल्म इंस्टीट्यूट से पासआउट हैं। लीड रोल में हैं श्रृता राव जिन्होंने ‘कुमकी 2’ और ‘लेनिन पांडियन’ में शानदार काम किया है। डायरेक्टर ने बताया कि कई एक्ट्रेस ने स्क्रिप्ट पसंद की लेकिन असली शेर के साथ काम करने से डर गईं, लेकिन श्रृता ने बहादुरी से ये चैलेंज लिया। नेगेटिव रोल में लीशा एक्लेयर्स हैं, जो ‘जवान’ और ‘1945’ से फेमस हैं। उन्हें 300 वुल्फ्स के साथ कई सीन शूट करने पड़े जो काफी जोखिम भरा था।

शूटिंग लोकेशन्स और टेक्निकल टीम
फिल्म की शूटिंग मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड, जांबिया, गोवा, तेनकासी और विशाखापत्तनम जैसी जगहों पर हो रही है। कहानी ग्लोबल है इसलिए ये बच्चों से लेकर बड़ों तक हर उम्र के लोगों को पसंद आएगी। म्यूजिक अमरिश का है, डायलॉग कन्नन सेल्वराज ने लिखे। सिनेमेटोग्राफी पी.जी. मुथिया की, एडिटिंग तमिल अरासन की और स्टंट्स स्टनर सैम ने कोरियोग्राफ किए हैं वहीँ प्रोडक्शन डिजाइन हसीनी पवित्रा का है।
चुनौतियां और सुरक्षा के उपाय
फिल्म बनाना आसान नहीं था, डायरेक्टर ने कहा कि शूटिंग के वख्त सभी प्रोटोकॉल फॉलो किए गए हैं, खासकर एनिमल्स के साथ। ये भारत में पहली ऐसी फिल्म है जहां रियल लायन और वुल्फ्स यूज हुए हैं। प्रोड्यूसर वी.मथियालगन की पिछली फिल्मों की तरह ये भी बजट में ग्रैंड है। अगर आप एडवेंचर और एक्शन पसंद करते हैं, तो ‘सिंघा’ का इंतजार कीजिए।
READ MORE