सिद्धार्थ और जान्हवी की नई जोड़ी का जादू

Param Sundari Quick Early Review

बॉलीवुड में नई फिल्में आती रहती हैं लेकिन कुछ ऐसी होती हैं जो दिल को छू जाती हैं। “परम सुंदरी” ऐसी ही एक फिल्म है, जो नॉर्थ और साउथ इंडियन कल्चर की टक्कर पर बनी रोमांटिक कॉमेडी है। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर पहली बार साथ नजर आएंगे, ट्रेलर से ही इनकी केमिस्ट्री ने सबको दीवाना बना दिया है। फिल्म 29 अगस्त 2025 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है और एडवांस बुकिंग में पहले दिन ही हजारों टिकट बिक चुके हैं। हालाँकि सेंसर बोर्ड ने कुछ शब्दों को म्यूट करने के बाद इसे U/A सर्टिफिकेट दिया है।

पहली रिव्यूज ने बढ़ाई उत्सुकता

फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में हुई, जहां सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सिमोन खंबाटा ने इसे ‘बेस्ट रोम-कॉम’ बताया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि सिद्धार्थ और जान्हवी की जोड़ी मैजिकल है, जान्हवी कभी इतनी खूबसूरत नहीं लगीं, इनदोनो की केमिस्ट्री को 15/10 रेटिंग दी।असिस्टेंट डायरेक्टर सोनाली रतन देशमुख ने भी तारीफ की, कहा कि फिल्म में परफेक्ट रोम-कॉम फील्स हैं। ये रिव्यूज देखकर लगता है कि फिल्म फैमिली एंटरटेनमेंट का पैकेज है, जिसमें हंसी, रोमांस और कल्चरल क्लैश का मिक्स है।

प्लॉट और स्टार कास्ट की खासियत

फिल्म की कहानी एक नॉर्थ इंडियन लड़के और साउथ इंडियन लड़की की लव स्टोरी पर बेस्ड है, जो केरल की बैकड्रॉप में सेट है। डायरेक्टर तुषार जलोटा ने इसे मैडॉक फिल्म्स के साथ बनाया है, जिसमें मंजोत सिंह और संजय कपूर जैसे कलाकार भी हैं। ये दो अलग-अलग दुनिया के लोगों की मिलन की कहानी है, जिसमें मजेदार मोमेंट्स भरे हैं। सिद्धार्थ ने प्रमोशंस में कहा कि फिल्म का म्यूजिक उनके दिल के करीब है जबकि जान्हवी ने इस फिल्म के गानों की तारीफ की थी।

संगीत और प्रमोशंस का जलवा

परम सुंदरी के गाने पहले ही हिट हो चुके हैं, ‘परदेसिया’ सोनू निगम की आवाज में और ‘भीगी साड़ी’ श्रेया घोषाल-अदनान सामी की जोड़ी में सबको पसंद आ रहा है। म्यूजिक लॉन्च इवेंट में दोनों स्टार्स ने इसे बॉलीवुड का क्लासिकल टच बताया गया। पहले ये फिल्म जुलाई में रिलीज होने वाली थी लेकिन सोन ऑफ सरदार 2 से क्लैश अवॉइड करने के लिए पोस्टपोन हुई। अब 29 अगस्त को रिलीज हो रही है, इसकी एडवांस बुकिंग से लगता है कि ओपनिंग अच्छी होगी।

क्या देखने लायक है ये फिल्म?

परम सुंदरी एक फील-गुड मूवी लग रही है, जो हंसाएगी और दिल जीतेगी। अगर आप रोमांटिक कॉमेडी के शौकीन हैं, तो ये मिस न करें। फिल्म के शुरूआती रिव्यूज पॉजिटिव आ रहे हैं और स्टार्स की फ्रेश पेयरिंग इसे और भी स्पेशल बनाती है।

READ MORE

वश लेवल 2: गुजराती सिनेमा की दमदार हॉरर सीक्वल

नेटफ्लिक्स की ‘एलिस इन बॉर्डरलैंड 3’ की धमाकेदार वापसी, क्या होगा अरिसु का अंत?

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Related Post