बॉलीवुड में नई फिल्में आती रहती हैं लेकिन कुछ ऐसी होती हैं जो दिल को छू जाती हैं। “परम सुंदरी” ऐसी ही एक फिल्म है, जो नॉर्थ और साउथ इंडियन कल्चर की टक्कर पर बनी रोमांटिक कॉमेडी है। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर पहली बार साथ नजर आएंगे, ट्रेलर से ही इनकी केमिस्ट्री ने सबको दीवाना बना दिया है। फिल्म 29 अगस्त 2025 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है और एडवांस बुकिंग में पहले दिन ही हजारों टिकट बिक चुके हैं। हालाँकि सेंसर बोर्ड ने कुछ शब्दों को म्यूट करने के बाद इसे U/A सर्टिफिकेट दिया है।
पहली रिव्यूज ने बढ़ाई उत्सुकता
फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में हुई, जहां सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सिमोन खंबाटा ने इसे ‘बेस्ट रोम-कॉम’ बताया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि सिद्धार्थ और जान्हवी की जोड़ी मैजिकल है, जान्हवी कभी इतनी खूबसूरत नहीं लगीं, इनदोनो की केमिस्ट्री को 15/10 रेटिंग दी।असिस्टेंट डायरेक्टर सोनाली रतन देशमुख ने भी तारीफ की, कहा कि फिल्म में परफेक्ट रोम-कॉम फील्स हैं। ये रिव्यूज देखकर लगता है कि फिल्म फैमिली एंटरटेनमेंट का पैकेज है, जिसमें हंसी, रोमांस और कल्चरल क्लैश का मिक्स है।
I don’t know if I should criticise or if I should be harsh, but PVR cinemas have preferred playing a movie like #ParamSundari in IMAX screens instead of giving #Jaws a good re-release like the IMAX screens around the world did.
— Parth Chaturvedi (@_mrchaturvedi) August 28, 2025
If it had been on single-screen IMAXs, it still… pic.twitter.com/7ByUXN2CQa
प्लॉट और स्टार कास्ट की खासियत
फिल्म की कहानी एक नॉर्थ इंडियन लड़के और साउथ इंडियन लड़की की लव स्टोरी पर बेस्ड है, जो केरल की बैकड्रॉप में सेट है। डायरेक्टर तुषार जलोटा ने इसे मैडॉक फिल्म्स के साथ बनाया है, जिसमें मंजोत सिंह और संजय कपूर जैसे कलाकार भी हैं। ये दो अलग-अलग दुनिया के लोगों की मिलन की कहानी है, जिसमें मजेदार मोमेंट्स भरे हैं। सिद्धार्थ ने प्रमोशंस में कहा कि फिल्म का म्यूजिक उनके दिल के करीब है जबकि जान्हवी ने इस फिल्म के गानों की तारीफ की थी।
संगीत और प्रमोशंस का जलवा
परम सुंदरी के गाने पहले ही हिट हो चुके हैं, ‘परदेसिया’ सोनू निगम की आवाज में और ‘भीगी साड़ी’ श्रेया घोषाल-अदनान सामी की जोड़ी में सबको पसंद आ रहा है। म्यूजिक लॉन्च इवेंट में दोनों स्टार्स ने इसे बॉलीवुड का क्लासिकल टच बताया गया। पहले ये फिल्म जुलाई में रिलीज होने वाली थी लेकिन सोन ऑफ सरदार 2 से क्लैश अवॉइड करने के लिए पोस्टपोन हुई। अब 29 अगस्त को रिलीज हो रही है, इसकी एडवांस बुकिंग से लगता है कि ओपनिंग अच्छी होगी।
क्या देखने लायक है ये फिल्म?
परम सुंदरी एक फील-गुड मूवी लग रही है, जो हंसाएगी और दिल जीतेगी। अगर आप रोमांटिक कॉमेडी के शौकीन हैं, तो ये मिस न करें। फिल्म के शुरूआती रिव्यूज पॉजिटिव आ रहे हैं और स्टार्स की फ्रेश पेयरिंग इसे और भी स्पेशल बनाती है।
READ MORE
वश लेवल 2: गुजराती सिनेमा की दमदार हॉरर सीक्वल
नेटफ्लिक्स की ‘एलिस इन बॉर्डरलैंड 3’ की धमाकेदार वापसी, क्या होगा अरिसु का अंत?