बॉलीवुड में रोमांटिक-कॉमेडी का दौर फिर से लौट आया है, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की ताजा फिल्म ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई और पहले ही दिन इसने करीब 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके एक अच्छी शुरुआत करि। फिल्म का म्यूजिक खासकर ‘परदेसिया’ गाना जो सचिन जिगर ने कंपोज किया है वह पहले ही हिट हो चुका है।
ये फिल्म नॉर्थ और साउथ इंडियन कल्चर के क्लैश को मजेदार तरीके से दिखाती है जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। पहले इस फिल्म को जुलाई में रिलीज़ किया जाना था लेकिन बाद में यह 29 अगस्त फाइनल की गयी,ताकि बॉक्स ऑफिस पर इसे ज्यादा स्पेस मिल सके।
Aiyoo, lungi dance & coconut.
— TheNewsMinute (@thenewsminute) August 30, 2025
For decades, that’s been Bollywood’s entire research on south India.
And ‘Param Sundari’ just reinforces that. On this week’s Let Me Explain, @PoojaPrasanna4 tells you why the joke was never funny.
Watch full video here: https://t.co/t4eqwfviyD pic.twitter.com/zwnvEABzME
ओटीटी पर कब और कहां देखें परम सुंदरी?
अगर आप थिएटर नहीं जा पाए तो चिंता मत करिये ‘परम सुंदरी OTT release’ अमेजन प्राइम वीडियो पर होने वाली है। थिएटर रन खत्म होने के बाद स्टैंडर्ड 8 हफ्तों का वेटिंग पीरियड है यानी अक्टूबर 2025 में ये फिल्म आपके स्मार्ट टीवी, लैपटॉप या मोबाइल पर स्ट्रीम हो जाएगी।
फिल्म के ओपनिंग क्रेडिट्स में ही प्राइम वीडियो का नाम दिखाया गया है, जो इसके ओटीटी पार्टनर होने की साफ़ कन्फर्मेशन है। बॉलीवुड हंगामा से मिली जानकारी के आधार पर ये डील पोस्ट-थिएट्रिकल राइट्स के लिए हुई है और मेकर्स जल्द ही ऑफिशियल OTT RELEASE डेट अनाउंस करेंगे।
AI से शुरू हुई लव स्टोरी
सिद्धार्थ मल्होत्रा परम नाम के दिल्ली के अमीर लड़के का रोल करते हैं, जो स्टार्टअप्स में पापा के पैसे लगाता है लेकिन फेल हो जाता है। फिर वो एक AI डेटिंग ऐप ‘सोलमेट्स’ बनाता है, जो परफेक्ट मैच ढूंढने का दावा करता है। इसी ऐप से उसकी मुलाकात केरल की सुंदरी (जान्हवी कपूर) से होती है,
Param Sundari feels like AR Rahman music (but it’s Sachin–Jigar), Imtiaz Ali direction (but it’s Tushar Jalota), Chennai Express vibe (but it’s #ParamSundari) pic.twitter.com/NhgImbNaCi
— Sagar (@sagarcasm) August 30, 2025
जो अपना फैमिली होमस्टे चलाती है। नॉर्थ इंडियन स्टाइल और साउथ इंडियन ट्रेडिशन्स का क्लैश कॉमेडी क्रिएट करता है साथ ही फिल्म में इमोशंस भी हैं। क्या टेक्नोलॉजी सच में लव को जोड़ पाएगी? ये देखना मजेदार है।
स्टार कास्ट, डायरेक्टर और प्रोडक्शन
‘सिद्धार्थ मल्होत्रा जान्हवी कपूर रोम-कॉम’ में लीड जोड़ी के अलावा फिल्म में संजय कपूर, रेन्जी पनिकर, मंजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी स्पेशल कैमियो में और सिद्धार्थ शंकर जैसे सपोर्टिंग एक्टर्स हैं। इसके डायरेक्टर तुषार जलोटा हैं जिन्होंने ‘दसवी’ बनाई थी और प्रोड्यूसर दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स है।
फिल्म का म्यूजिक सचिन-जिगर का है वहीँ इसके लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे और सिनेमैटोग्राफी संताना कृष्णन रविचंद्रन की है ।
क्यों देखें ये फिल्म?
परम सुंदरी न सिर्फ एंटरटेनमेंट देती है बल्कि कल्चरल ब्रिजिंग का मैसेज भी शामिल है। थिएटर में इसे मिक्स्ड रिव्यूज मिल रहे हैं लेकिन OTT पर ये और भी ज्यादा ऑडियंस तक पहुंचेगी। अगर आप रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों के फैन हैं तो 2025 के अक्टूबर में प्राइम वीडियो पर इसे देखना बिलकुल भी मिस ना करें।
READ MORE
Nobody 2: बॉब ओडेनकिर्क की एक्शन से भरपूर सीक्वल की VOD स्ट्रीमिंग अपडेट
Upcoming Punjabi Movies in September:सितंबर 2025 में रिलीज होने वाली आगामी पंजाबी फिल्मो की लिस्ट