बिगबॉस का हर सीजन नए रूल्स और अनोखे अंदाज के साथ दर्शकों के बीच आता है एक बार फिर से
बिगबॉस के सीजन 19 पर मेकर्स काफी जोरो से काम कर रहे है। इस बार भी फैंस सलमान खान को कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए देखना चाहते है। बिगबॉस 19 के लिए कई सितारे अप्रोच किए गए है उन्हीं में श्रद्धा आर्या को भी ऑफर दिया गया।
कुंडली भाग्य के श्रद्धा आर्या को मिला ऑफर:
जी टीवी के पॉपुलर टीवी शो कुंडली भाग्य में प्रीता अरोड़ा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या पिछले साल जुड़वा बच्चों की मां बनी है और अब उन्हें बिगबॉस 19 का ऑफर मिला है। प्रीता के फैंस इस खबर से काफी खुश है। घर घर में प्रीता के नाम से लोकप्रियता पाने वाली श्रद्धा को मेकर्स मोटी रकम भी ऑफर कर रहे है। अब देखना यह है कि इस ऑफर को वो अपनाएंगी या ठुकराएंगी।
धीरज धूपर को माना जा रहा है कन्फर्म:
कुंडली भाग्य में श्रद्धा आर्या के को स्टार धीरज धूपर को पहले ही बिगबॉस 19 के लिए न्योता दे दिया गया है। मेकर्स चाहते है यह जोड़ी एक साथ घर में एंट्री करे। इस जोड़ी ने टीवी पर काफी लोकप्रियता हासिल की अब मेकर्स का मानना है कि यह जोड़ी बिगबॉस की टीआरपी को भी बढ़ाने में सफल रहे सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक धीरज धूपर और श्रद्धा को पिछले साल बिगबॉस 18 के लिए भी अप्रोच किया गया था पर पर्सनल रीजन के कारण दोनों ने इनकार कर दिया था। पर इस बार धीरज धूपर की बिगबॉस में एंट्री कन्फर्म मानी जा रही है। हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
कन्फर्म लिस्ट में सिंगर श्रीराम चंद्र भी शामिल:
इंडियन आइडियल 5 विजेता श्री राम चंद्र को भी बिगबॉस 19 का ऑफर मिला था अब हाल ही में biggboss.tazakhabar की रिपोर्ट्स के मुताबिक बिगबॉस में उनकी एंट्री को कन्फर्म माना जा रहा है। हालांकि इस खबर की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
READ MORE
Maalik hindi 2025 OTT release date : राजकुमार राव मालिक ओटीटी रिलीज डेट
San rechal Gandhi की मौत से एंटरटेनमेंट जगत में पसरा सन्नाटा
Head Over Heels 2025: कोरियन रोमांटिक हॉरर थ्रिलर शो क्या आपका दिल जीत पाएगा ?
Disha Patani Surgery Rumors: दिशा पाटनी और रिब्स रिमूवल सर्जरी, सच या अफवाह?