show-time review hindi:शो टाइम बढ़िया डबिंग के साथ प्राइम वीडियो पर हिंदी में उपलब्ध है। यह कहानी दो लोगों के बीच की है। इनमें पहला है एक करप्ट पुलिस ऑफिसर लक्ष्मी कांत (राजा रविंद्र) और दूसरा एक आम आदमी सूर्या (नवीन चंद्रा)। कहानी की शुरुआत में दिखाया जाता है कि एक घर के कुछ सदस्य अपने ही घर में रात के समय में गेम खेल रहे होते हैं। अक्सर एक मध्यम वर्गीय परिवार में जब किसी भी तरह की एक्टिविटी होती है तो पूरे परिवार के लोग इन छोटी-छोटी खुशियों को सेलिब्रेट करते हैं। ऐसा ही कुछ यह परिवार भी उस रात कर रहा होता है।
ज्यादा शोर होने की वजह से दो पुलिस वाले इनके घर में आते हैं और चेतावनी देते हैं कि ज्यादा शोर न करें। इसी बीच परिवार वाले और पुलिस वालों के बीच तीखी बहस भी हो जाती है। अब शायद कहानी आपको सिम्पल लग रही होगी पर नहीं ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। यह कहानी उस समय एक नया मोड़ लेती है जब यही परिवार एक मर्डर के केस में फंस जाता है। अब इस परिवार और फिल्म का मेन लीड किस तरह से अपने परिवार को बचाता है क्या वह परिवार को बचा भी पाता है या नहीं कुछ इस तरह से कहानी आगे की ओर बढ़ती है।
फिल्म के सकारात्मक पहलू
यहां एक परिवार के भावात्मक क्षण को पेश किया गया है जो देखने में एकदम रियल और भावुक करने वाले हैं। इसके साथ ही फिल्म की एंडिंग में जो सस्पेंस है वह रोमांच से भरा हुआ है। मेरी अपनी राय में तो यह मुझे अच्छी लगी है। यहां बहुत अलग या ऐसा कुछ भी नहीं देखने को मिलता है जो इससे पहले कहीं न देखा हो। वैसे तो कहानी एक सिम्पल वे में आगे बढ़ती है पर जिस तरह से इसकी प्रेजेंटेशन है वो काफी शानदार है।
फिल्म के अंदर जो भी ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं वो हमारे इंटरेस्ट को बढ़ाए रखने का काम करते हैं। इसका सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है क्राइम थ्रिलर के साथ परिवार के इमोशन को जोड़कर दिखाना जो दर्शकों को आसानी से हुक करती है।
फिल्म के नकारात्मक पहलू
फिल्म के अंत को अगर छोड़ दिया जाए तो बाकी के सभी सीन में आप पहले से यह अंदाजा लगा सकते हैं कि आगे क्या दिखाया जाने वाला है। जैसा कि पहले ही बताया है कि यहां कुछ एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी देखने को नहीं मिलता, बस इसे एक एवरेज फिल्म का दर्जा ही दिया जा सकता है।
निष्कर्ष
सभी एक्टर की अच्छी परफॉर्मेंस, प्रोडक्शन वैल्यू, ट्विस्ट और टर्न के साथ यह एक बार देखी जा सकती है। प्राइम वीडियो पर हिंदी में उपलब्ध है। साथ ही परिवार के साथ भी यह देखी जा सकती है। मेरी तरफ से इसे दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार की रेटिंग।
READ MORE
salahkaar :जियाउल हक के परमाणु मिशन को रोकने वाला भारतीय जासूस की कहानी जाने क्या है ख़ास ?