show-time review hindi: परिवार, क्राइम और सस्पेंस का शानदार मिश्रण अब प्राइम वीडिओ पर हिंदी में

show-time review hindi

show-time review hindi:शो टाइम बढ़िया डबिंग के साथ प्राइम वीडियो पर हिंदी में उपलब्ध है। यह कहानी दो लोगों के बीच की है। इनमें पहला है एक करप्ट पुलिस ऑफिसर लक्ष्मी कांत (राजा रविंद्र) और दूसरा एक आम आदमी सूर्या (नवीन चंद्रा)। कहानी की शुरुआत में दिखाया जाता है कि एक घर के कुछ सदस्य अपने ही घर में रात के समय में गेम खेल रहे होते हैं। अक्सर एक मध्यम वर्गीय परिवार में जब किसी भी तरह की एक्टिविटी होती है तो पूरे परिवार के लोग इन छोटी-छोटी खुशियों को सेलिब्रेट करते हैं। ऐसा ही कुछ यह परिवार भी उस रात कर रहा होता है।

ज्यादा शोर होने की वजह से दो पुलिस वाले इनके घर में आते हैं और चेतावनी देते हैं कि ज्यादा शोर न करें। इसी बीच परिवार वाले और पुलिस वालों के बीच तीखी बहस भी हो जाती है। अब शायद कहानी आपको सिम्पल लग रही होगी पर नहीं ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। यह कहानी उस समय एक नया मोड़ लेती है जब यही परिवार एक मर्डर के केस में फंस जाता है। अब इस परिवार और फिल्म का मेन लीड किस तरह से अपने परिवार को बचाता है क्या वह परिवार को बचा भी पाता है या नहीं कुछ इस तरह से कहानी आगे की ओर बढ़ती है।

फिल्म के सकारात्मक पहलू

यहां एक परिवार के भावात्मक क्षण को पेश किया गया है जो देखने में एकदम रियल और भावुक करने वाले हैं। इसके साथ ही फिल्म की एंडिंग में जो सस्पेंस है वह रोमांच से भरा हुआ है। मेरी अपनी राय में तो यह मुझे अच्छी लगी है। यहां बहुत अलग या ऐसा कुछ भी नहीं देखने को मिलता है जो इससे पहले कहीं न देखा हो। वैसे तो कहानी एक सिम्पल वे में आगे बढ़ती है पर जिस तरह से इसकी प्रेजेंटेशन है वो काफी शानदार है।

फिल्म के अंदर जो भी ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं वो हमारे इंटरेस्ट को बढ़ाए रखने का काम करते हैं। इसका सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है क्राइम थ्रिलर के साथ परिवार के इमोशन को जोड़कर दिखाना जो दर्शकों को आसानी से हुक करती है।

फिल्म के नकारात्मक पहलू

फिल्म के अंत को अगर छोड़ दिया जाए तो बाकी के सभी सीन में आप पहले से यह अंदाजा लगा सकते हैं कि आगे क्या दिखाया जाने वाला है। जैसा कि पहले ही बताया है कि यहां कुछ एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी देखने को नहीं मिलता, बस इसे एक एवरेज फिल्म का दर्जा ही दिया जा सकता है।

निष्कर्ष

सभी एक्टर की अच्छी परफॉर्मेंस, प्रोडक्शन वैल्यू, ट्विस्ट और टर्न के साथ यह एक बार देखी जा सकती है। प्राइम वीडियो पर हिंदी में उपलब्ध है। साथ ही परिवार के साथ भी यह देखी जा सकती है। मेरी तरफ से इसे दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार की रेटिंग।

READ MORE

salahkaar :जियाउल हक के परमाणु मिशन को रोकने वाला भारतीय जासूस की कहानी जाने क्या है ख़ास ?

Sudan Remember Us Review: 1 ऐसी फिल्म जो दिल छू ले’

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now