The Naked Gun :अमेरिकन एक्शन कॉमेडी फिल्म द नेकेड गन एक अगस्त से अमेरिका सहित भारत में भी सिनेमाघर में रिलीज की गई है इससे पहले भी नेकेड गन की बहुत सी फिल्में रिलीज की जा चुकी है पर यहां कहानी में पहले वाली नेकेड गन के हीरो के बेटे को दिखाया गया है आईए जानते हैं अपने रिव्यू के माध्यम से कैसी है नेकेड गन क्या या हमारा कीमती टाइम डिजर्व करती भी है या नहीं।
द नेकेड गन
इस फिल्म को देखने से पहले अगर आपने इसकी पिछली फिल्म नहीं देखी है तो पहले उसे देखें अगर आपने अभी तक उसे नहीं देखा है तो बहुत बड़ी चीज मिस कर रहे हैं जिसे नेटफ्लिक्स जैसे OTT प्लेटफॉर्म पर आसानी से देखा जा सकता है कहानी के बारे में बात की जाए तो यह एक इलॉजिकल फिल्म है जिसका लॉजिक से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है यहां किसी भी टाइम कुछ भी होता दिखाई दे सकता है।
नेकेड गन के ट्रेलर में ही आपको कुछ इस तरह की चीज देखने को मिल जाएगी जहां एक सीन में एक छोटी बच्ची कैंडी खाती हुई दिखाई जाती है और देखते ही देखते वह हीरो में बदल जाती है जिसको देखकर लगता है कि यह तो बिल्कुल इलॉजिकल सीन है तो इस फिल्म को देखने के लिए आपको अपना दिमाग का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना है तभी यह आपको एंटरटेन करेगी द नेकेड गन के जितने भी प्रीवियस पार्ट हैं वह भी इसी तरह से इलॉजिकल चीजों से भरे पड़े हैं।
कहानी
द नेकेड गन एक मजेदार फिल्म है जो की Frank Drebin Jr. नाम के लड़के के इर्दगिर्द घूमती है इसका सपना अपने पापा के जैसा ही बनना है फ्रैंक जूनियर एक पुलिस ऑफिसर हैं और उनके पापा भी पुलिस ऑफिसर ही हुआ करते थे अब फ्रैंक जूनियर को अपनी पुलिस टीम को बचाना है फ्रैंक को एक बड़े केस की इन्वेस्टीगेशन करना है
ताकि वह अपनी बंद होती हुई पुलिस टीम को बचा सके शायद कहानी के बारे में थोड़ा बहुत जानकर आप लोगों को ऐसा लग रहा होगा कि यह थोड़ी सीरियस फिल्म होगी पर नहीं यह पूरी फिल्म मजाकिया तौर से आगे बढ़ती रहती है हर एक सीन में यहां हंसी मजाक का तड़का लगाया गया है कहानी में एक ट्विस्ट भी है फ्रैंक जूनियर जिस केस पर काम कर रहा है वहां एक साइंस फिक्शन एडवांस्ड डिवाइस भी शामिल है अब यह एडवांस डिवाइस क्या है या आपको फिल्म देखकर ही पता लगाना होगा।
द नेकेड गन पॉजिटिव प्वाइंट
द नेकेड गन फिलहाल अभी भारत में सिर्फ इंग्लिश में ही रिलीज की गयी है यहाँ 80 और 90 के दशक के स्पूफ कॉमेडी को दोबारा से एक्सपीरियंस करने का मौका मिलता है पिछले आए भाग अगर आपने पहले ही देख रखे हैं तब ये फिल्म डेफिनेटली आपको पसंद आने वाली है सभी एक्टरों ने अच्छा परफॉर्म करते हुए सीरियस सिचुएशन को भी हंसी मजाक में दिखने की कोशिश की है Paul Walter Hauser (Ed Hocken Jr.), और Danny Huston दोनों ने अपने-अपने कैरेक्टर को अच्छे ढंग से निभाया है द नेकेड गन शुरू से लेकर अंत तक दर्शकों को खुद से बांधे रखने में कामयाब रहती है जहां हर एक सीन ह्यूमर से भरा हुआ है।
द नेकेड गन नेगेटिव पॉइंट
वीकनेस पॉइंट की अगर बात की जाए तो सबसे पहले तो यह फिल्म परिवार के साथ बैठकर नहीं देखी जा सकती है कुछ जोक रिपीटेड लगते हैं पर फिर भी शुरुआत से जो फिल्म हमारे फेस पर हंसी लाती है अंत तक वह हंसी बनी रहती है।
टेक्निकल एक्सपेक्ट
सिनेमाटोग्राफी बैकग्राउंड म्यूजिक (बीजीएम) कलर ग्रेडिंग कैमरा वर्क एक्टर की परफॉर्मेंस से निर्देशन सब कुछ डीसेंट वे में किया गया है यहां सभी एक्शन सीक्वेंस भी कॉमेडी के रूप में ही दर्शाए गए हैं जो इस फिल्म के लिए एक प्लस पॉइंट की तरह काम करता है प्रोडक्शन वैल्यू शानदार है जिसे फिल्म को देखकर एक्सपीरियंस किया जा सकता है।
निष्कर्ष
अगर आपको भी बिना मतलब और बिना दिमाग लगाए हुए कॉमेडी फिल्म देखना पसंद है तब ये फिल्म आपको जरूर पसंद आने वाली है मेरी पर्सनल राय में ये एक बार तो जरूर देखी जा सकती है इसलिए मैं इस फिल्म को देता हूं 5 में से 3.5 स्टार की रेटिंग।
Read more