इंडियन मॉडल और एक्ट्रेस शोभिता धुलीपाला का जन्म 31 मई 1992 में आंध्रप्रदेश में हुआ था।वह अब अपना 33वा जन्मदिन मनाने जा रही है।शोभिता भारत की उन अभिनेत्रियों में से एक है जिसने फिल्मी दुनिया में बहुत कम समय में अपने अभिनय की छाप छोड़ी।वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही है।आइए जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बाते
मिस इंडिया बनी शोभिता:
शोभिता को अपने फिल्मों से जानना शुरू किया होगा,पर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी 2013 में उन्होंने मिस इंडिया अर्थ का खिताब जीता,यह उनकी काबिलियत और आत्मविश्वास का नतीजा था।इसके अलावा भी उन्होंने कई मॉडलिंग प्रोजेक्ट पर भी काम किया।फिर उन्होंने तय किया कि अब उन्हें फिल्मों में जाना है,जहां उन्होंने काफी ऑडिशन दिए और तब जा कर फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने का मौका मिला।
पहली फिल्म अनुराग कश्यप के साथ:
शोभिता ने कई फिल्मों के लिए ऑडिशन दिए पर वह अनुराग कश्यप की पहली पसंद बनी और उन्हें साल 2016 में रमन राघव 2.0 में अभिनय करने का मौका मिला।यह फिल्म कांस फिल्म फेस्टिवल में भी प्रदर्शित की गई थी।
शोभिता की कुछ प्रमुख फिल्मों की बात करे तो तेलुगु सिनेमा की फिल्म गुड़चढ़ी जो साल 2018 में आई थी और साल 2022 की फिल्म मेजर में काम किया जिसमें इनके अभिनय को खूब सराहना मिली।इन्होंने तमिल सिनेमा की फिल्म पन्नियन सेलवन: भाग 1 और पन्नियन सेलवन: भाग 2 में नजर आई ,साल 2024 की फिल्म लव सितारा में ,2020 में घोस्ट स्टोरीज में काम किया इसके अलावा मलयालम फिल्म मुथोन और कुरूप जैसी फिल्मों से भी दर्शकों का दिल जीता।शोभिता ने कम समय में ही भारतीय सिनेमा में अपनी गहरी छाप छोड़ी।

नागा चैतन्य से की शादी:
शोभिता धुलीपाला ने साउथ अभिनेता नागा चैतन्या से दिसंबर 2024 में शादी की।दोनों की डेटिंग की अफवाहें साल 2022 में मेजर के प्रमोशन के दौरान होने लगी थी,8 अगस्त 2024 को इस जोड़े ने अपने रिश्ते पर सगाई कर के मोहर लगा दी थी।वह नागा चैतन्या की दूसरी पत्नी है इनसे पहले नागा ने साल 2017 में साउथ अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु से शादी की थी दोनों का 2023 में तलाक हो गया था।
शोभिता और नागा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हुई थी और काफी दिनों तक यह शादी चर्चाओं में रही।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Saiyaara:मर्डर 2,एक विलन,आशिक़ी २ के बाद मोहित सूरी यश राज सिंह की फिल्म सैय्यारा टीज़र रिव्यु







