Shivangi Joshi: शिवांगी जोशी मनाने जा रही 28वा जन्मदिन,कभी थी सह कलाकार तो अब कमाती है करोड़ों

Shivangi joshi birthday and net worth

Shivangi joshi birthday and net worth: टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी आज की मशहूर टीवी एक्ट्रेस में से एक है।इनका जन्म 18 मई 1998 में हुआ था।शिवांगी को घर घर में नायरा के नाम से जाना जाता है पर क्या आप जानते है,

इससे पहले साइड रोल में यह अभिनेत्री कई सीरियल में नजर आई थी।शिवांगी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती है।उनके जन्मदिन के मौके पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बाते।

नायरा के नाम से घर घर में मशहूर:

टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में खेलती है जिंदगी आंख मिचौली धारावाहिक से की थी जिसमें वह तृषा के रूप में नजर आई इसके अलावा उन्होंने बेइंतहा और लव बाय चांस में भी छोटी छोटी भूमिका निभाई।

Untitled Design 2 6

शिवांगी को मुख्य भूमिका निभाने का मौका बेगूसराय धारावाहिक में मिला जिससे कुछ हद तक दर्शक उन्हें जानने लगे।पर फिर उनके हाथ लगा स्टार प्लस का पॉपुलर शो यह रिश्ता क्या कहलाता है जिसमें वह मुख्य भूमिका में नायरा का किरदार निभाती नजर आई इस किरदार से उन्हें एक नई पहचान मिली,

और घर घर में नायरा के नाम से जानी जाने लगी।इस शो में उन्होंने 2016 से 2021 तक काम किया। इसके बाद वह बालिका वधू और बरसाते:मौसम प्यार का में भी मुख्य भूमिका में नजर आई थी।
इसके अलावा वह कलर्स टीवी के पॉपुलर शो खतरों के खिलाड़ी का भी हिस्सा रही है।

पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में:

शिवांगी जोशी काफी समय तक यह रिश्ता क्या कहलाता के को स्टार मोहसिन खान के साथ डेटिंग की अफवाहों के रही कई बार दोनों को एक साथ इवेंट्स और पब्लिक प्लेस पर देखा गया पर इन दोनों इस रिश्ते को कभी पुष्टि नहीं की।उसके बाद वह बरसाते के को स्टार कुशल टंडन के साथ डेटिंग की अफवाहों में आ गई थी।हालांकि उन्होंने इस बारे में भी हामी नहीं भरी और अफवाहों को खारिज कर दिया।

Untitled Design 3 6

करोड़ों की है नेट वर्थ:

शिवांगी जोशी टीवी की उन एक्ट्रेस में से एक है जो बिना फिल्मों में काम किए करोड़ों की नेट वर्थ की मालकिन है।रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवांगी यह रिश्ता क्या कहलाता है और बरसाते जैसे टीवी शोस में लगभग 1 से 1.5 लाख रुपए प्रति एपिसोड लेती थी।

इसके अलावा खतरों के खिलाड़ी में भी उन्हें प्रति हफ्ता 15 से 20 लाख मिलते थे।शिवांगी ब्रांड एंडोर्समेंट,म्यूजिक एल्बम,और विज्ञापन से भी अच्छी कमाई करती है।रिपोर्ट्स की मुताबिक उनकी कुल संपत्ति लगभग 40 करोड़ बताई जाती है।

READ MORE

New Bhojpuri Song Hello Guys: खेसारी लाल यादव का हेलो गाइस गाना हुआ ट्रेडिंग लोग बोले यह है भोजपुरी का नम्बर एक स्टार

Gangers Review: एक ऐसा मिसिंग केस, जिसमें स्कूल के अंदर से गायब हो रहे हैं बच्चे, कौन है किडनैपर, जानने के लिए देखें ये फिल्म

The Devil Plan 2 Episode 10 TO 12 OTT Release Date,द डेविल्स प्लान 2 एपिसोड 10–12 ओटीटी रिलीज़ डेट

Love of Replica:दो जिंदगियाँ एक हमशक्ल MX प्लेयर का नया धमाका रहस्य रोमांच मिस्ट्री का तड़का

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Related Stories