Shekhar Suman की लास्ट फिल्म 2017 में आयी थी संजय दत्त के साथ जिस फिल्म का नाम था भूमि इसके बाद शेखर सुमन की ज़िंदगी में बहुत से उतार चाड़व आते दिखे दुःख दर्द की घडी में उन्होंने खुद को संभाला और अपना आत्मविशास जगाये रक्खा।
अब साल 2024 में नेटफ्लिक्स पर एक वेब सीरीज हीरामंडी रिलीज़ होने जा रही है जिसको डायरेक्ट किया है संजय लीला भंसाली ने इस फिल्म में शेखर सुमन के साथ इनका बेटा अध्ययन सुमन भी नज़र आने वाले है। सिद्धार्त कनन के पॉडकास्ट में शेखर ने अपनी ज़िंदगी के बारे में खुल कर बात की आइये जानते है क्या -क्या बात हुई इनके इंटरव्यू में।
Table of Contents
instagarm pic
अगर आप गॉड पर यकीन करते है तो रास्ते आपके आसान होंगे
Shekhar Suman ने बताया के कैसे उनके बेटे अँधेरे से गुजर रहे थे और अचानक उनको रौशनी की एक किरण दिखाई देती है।अध्ययन सुमन प्रार्थना पर बहुत भरोसा करते है और ये सही भी है कुछ हद जहा पर सारे रस्ते बंद होते हुए दिखाई देते है गॉड कोई न कोई रास्ता खोल ही देता है। यही हुआ जब Adhyayan Suman अपने फादर शेखर की एनिवर्सरी के लिए कही पहाड़ो में एक अँधेरे टनल में घुसे और जब वो टनल से बाहर रौशनी में आये तुरंत उनको भंसाली की काल आयी और कहा के क्या आप हमारी फिल्म में काम करना चाहेगे। अध्यन ने इस बात को अपनी प्रार्थना के रूप में लिया जो भी कामना पुरे सच्चे मन से मानोगे वो पूरी होकर रहती है।
Adhyayan Suman की माँ का एक सपना था के उनका बेटा संजय लीला भंसाली के साथ काम करें
Adhyayan Suman बताते है के उनको कहा गया था के आपको कुछ मिनट में ऑडिशन का विडिओ भेजना है। पर इसके पहाड़ो पर नेटवर्क की प्रॉब्लम हो रही थी जैसे तैसे कर के Adhyayan Suman ने ऑडिशन का विडिओ रिकॉर्ड किया और टुकड़ो में कर कर के उसे भेजा पर इसके बावजूद भी Adhyayan Suman को फिल्म नहीं मिली तब Adhyayan Suman एक बार फिर से निराश हो गये और अपने पापा से कहा के अब क्या होगा ,शेखर सुमन ने अपने जीवन में इतने उतार चढ़ाव देखे है के उनको फेल से पास से अब कोई फर्क नहीं पड़ता उन्होंने Adhyayan Suman से कहा के कोई बात नहीं जान तो नहीं गयी न फिल्म ही गयी है जान है तो जहान है कोई बात नहीं सब ठीक हो जायेगा सब्र करो एक बार फिर रौशनी होगी फिर से सुबह होगी।
आखिर कार Adhyayan Suman को हीरा मंडी फिल्म मिल ही गयी थी।
शेखर सुमन को कैसे लिया गया हीरा मंडी में
शेखर सुमन एक दिन हीरा मंडी के सेट पर गए बेटे से मिलने के लिए और सेट पर Adhyayan Suman ऋचा चड्डा के साथ एक गाने को शूट कर रहे थे।
वही पर शेखर के पास फोन आया के आप इस फिल्मं के लिए सिलेक्ट कर लिए गए है। शेखर सुमन बताते है के भंसाली के साथ काम करके जो आपको सीखने को मिलता है वो शायद ही कही और आप सीख सकते है।
संजय लीला भंसाली को गुस्सा क्यों आता है
शेखर सुमन बताते है के संजय लीला अगर गुस्सा करते भी है तो क्या गलत करते है दुधारू गाय की लात भली जहा से आपको कुछ सीखने को मिल रहा है वहा अगर सामने से कोई गुस्सा भी कर रहा है तो उसका गुस्सा जायज़ है वो आपको कुछ सिखा रहा है। शेखर बताते है के संजय लीला भंसाली एक प्रोफेशनली इंसान है क्रेटिवटी से भरे हुए और क्रेटिव इंसान को पूरा हक़ होता है गुस्सा करने का जिस तरह की संजय आपसे एक्टिंग निकलवाना चाहते है और आप वो एक्टिंग उनको नहीं दे पा रहे होते है तब उनको गुस्सा आजाता है क्योंकी उन्होंने अपने दिमाग में कुछ और ही इमेजिन कर रक्खा होता है।
वो आप उनको दे नहीं पा रहे होते है बार बार बताने के बाद भी तब गुस्सा आना तो लाज़मी है।आसिफ कर महबूब जैसे मशहूर डायरेक्टर भी बहुत गुस्सा किया करते थे। पर वो गुस्सा करने के बाद बना कर क्या दे रहे है फिल्म इंडस्ट्री को एक अनमोल हीरे जैसी फिल्मे।
संजय लीला भंसाली के द्वारा दी गयी कुछ मास्टर पीस फिल्म
हम दिल दे चुके सनम
देवदास
सावरिया
गुजारिश
गोलियों की रास लीला राम लीला
बाजी राओ मस्तानी
पद्मावत
गंगूबाई काठियावाड़ी
संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्मो की शुरवात परिंदा से की थी जिसमे उन्होंने विधु विनोद चोपड़ा के साथ सहायक के रूप में काम किया था।
संजय लीला भंसाली ने विधु विनोद चोपड़ा से बहुत कुछ सीखा है जो आज तक बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को डिलीवर कर रहे है।