shehzada remake of which south movie:हिंदी फिल्म कार्तिक आर्यन की शहज़ादा साउथ की कॉपी है कौन सी फिल्म की कॉपी है शहज़ादा तो हम अपने इस आर्टिकल में आपको डिटेल में बताएँगे के शहज़ादा किस साउथ फिल्म की कॉपी है।शहज़ादा फिल्म अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 2020 में आयी Ala Vaikunthapurramuloo से कॉपी की गयी है, पर कार्तिक आर्यन की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज़ादा कमाल न कर सकी इस फिल्म की नाकामयाबी की एक वजह ये भी है के फिल्म में पूरी तरह से कार्तिक आर्यन ने अल्लू अर्जुन को कॉपी किया है।
Ala Vaikunthapurramuloo की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर अगर नज़र डालते है तो इस फिल्म ने sacnilk.com के अनुसार इंडिया नेट कलेक्शन 200 .98 करोड़ रूपये वही अगर वर्ड वाइड कलेक्शन की बात की जाये तो 269.35 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था। इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 233.35 करोड़ का कलेक्शन किया था। वही अगर इस फिल्म के बजट की बात की जाए तो इस फिल्म का बजट था 120 करोड़ का। ये फिल्म एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर थी।
शहज़ादा फिल्म की बक्स ऑफिस रिपोर्ट पर अगर नज़र डाले तो इस फिल्म ने इंडिया ग्रॉस केलक्शन ₹ 37.8 Cr का किया था फिल्म के बजट की बात की जाए अगर तो इस फिल्म का बजट था 50 करोड़ रूपये का। शहज़ादा फिल्म ने वर्ड वाइड केलक्शन ₹ 47.8 Cr का किया था सोर्स सैकनिल्क कॉम
satyaprem ki katha is remake of which south movie
pic instagaram
कार्तिक और कियारा की भूल भुलय्या की सफलता के बाद दूसरी फिल्म सत्यप्रेम की कथा आयी थी बहु इंटरनेट पर ये सर्च करते है के क्या सत्यप्रेम की कथा भी शहज़ादा फिल्म के जैसी ही किसी साउथ इंडिअन फिल्म की रीमेक है। कार्तिक की फिल्म सत्य प्रेम की कथा ओरिजनल है ये फिल्म किसी भी साउथ इंडियन फिल्म की कॉपी नहीं है।बॉलीवुड हंगामा के अनुसार इस फिल्म ने इंडिया नेट कलेक्शन 77.55 cr. का कलेक्शन किया है। कार्तिक की ये फिल्म एक हिट फिल्म की श्रेणी में गिनी जाती है।
animal movie remake of which south movie
एनिमल फिल्म की बात की जाए तो इस फिल्म का भी कंटेंट पूरी तरह से ओरिजनल है इससे पहले संदीप रेड्डी वांगा ने कबीर सिंह बनाई थी वो फिल्म साउथ फिल्म अर्जुन रेड्डी की कॉपी थी संदीप रेड्डी वांगा एनिमल का सीक्वल भी लाने वाला है जिसकी शूटिंग 2026 के मिड में स्टार्ट कर दी जाएगी इस फिल्म का नाम एनिमल पार्क रक्खा जायेगा फिल्म में हमें रणबीर कपूर ही मेंन लीड में नज़र आएंगे।
jawan is remake of which south movie
शाहरुख खान और एटली कुमार की फिल्म जवान की अगर बात की जाये तो इस फिल्म का कंटेंट ओरिजनल था इसे किसी भी फिल्म से कॉपी नहीं किया गया था। शाहरुख खान की जवान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज़ादा का कलेक्शन किया था ये फिल्म आल टाइम ब्लॉकबस्टर की श्रेणी में गिनी जाने लगी है। एटली कुमार ने ये भी घोषणा कर दी है के वो जल्द ही जवान का सीक्वल लाने जा रहे है।
cuttputlli remake of which south movie
अक्षय कुमार की कठपुतली साउथ फिल्म रटसासन फिल्म का रीमेक वर्जन है रटसासन एक क्राइम थिरलर सस्पेंस फिल्म है। क्या आप जानते है रटसासन फिल्म का बजट सिर्फ पांच करोड़ रूपये का था और रटसासन फिल्म ने पूरे पचास करोड़ रूपये का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया था। ये एक भरपूर सस्पेंस फिल्म है कठपुतली फिल्म का फ्लॉप होने का यही वजह है के रटसासन फिल्म को पहले ही सबने यूट्यूब पर हिंदी में देख ली थी और इस फिल्म का सस्पेंस सबको पहले ही पता लग गया था अब जब एक सस्पेंस फिल्म का सस्पेंस ही पहले पता लग जाए तो तो कौन उस फिल्म को देखेगा।
bhola movie remake of which south movie
भोला फिल्म रीमेक है कैथी फिल्म का पर इन दोनों फिल्मो में अच्छी कौन सी है दोनों ही फिल्मे अच्छे से बनाई गयी है। भोला फिल्म के लास्ट में अभिषेक बच्चन को दिखाया गया है कैथी फिल्म के बहुत से डायलॉग को भोला फिल्म में इस्तेमाल किये गए है। भोला फिल्म का स्क्रीन प्ले भी ठीक है कैथी फिल्म का स्क्रीन प्ले भी ठीक है। भोला की सिनेमॅटोग्रफी कैथी फिल्म से अच्छी है वही अगर bgm की बात करे तो दोनों ही फिल्मो के bgm बढ़िया है। भोला फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज़ादा कमाल नहीं दिखा पायी है। कैथी ने साउथ में धमाल मचा दिया था।
बॉलीवुड की सबसे बड़े बजट की फिल्म साउथ की 100 करोड़ बजट से टकराने की है तैयारी