Shehnaaz kaur gill birthday:पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज़ गिल मना रही है 32वां जन्मदिन, 3 बढ़ी फिल्मो मे आएँगी नज़र

Shehnaaz kaur gill birthday

Shehnaaz kaur gill birthday:बिग बॉस से फेम पाने वाली शहनाज कौर गिल के आज मिलियन में फैंस है जो इनकी अदाकारी और नटखट पन को पसंद करते हैं, शहनाज एक भारतीय मॉडल अभिनेत्री और सिंगर है।
वह कई म्यूजिक एल्बम और फिल्मों में काम कर चुकी है, और अपनी आने वाली फिल्मों के लिए काफी चर्चाओं में है इनका जन्म 27 जनवरी 1993 में पंजाब में हुआ और वह अपना 32 व जन्मदिन मनाने जा रही है उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनकी आने वाली फिल्मों और उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

कौन है शहनाज़ गिल

चंडीगढ़ मे पली बड़ी शहनाज का निक नेम सना है, उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई डलहौजी हिलटॉप स्कूल से की और ग्रेजुएशन की पढ़ाई लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से की,उन्हें बचपन से ही सिंगिंग और एक्टिंग का शौक था।
उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम मे काम किया है इसके अलावा वह पंजाबी फ़िल्म ‘होंसला रख’ और ‘काला शा काला’ जैसी फिल्मो मे अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुकी है।

बिगबॉस से मिला फेम

शहनाज़ पंजाबी प्रोजेक्ट से पंजाब में काफी ज्यादा चर्चाओ मे रह रहीं थी तभी उन्हें बिग बॉस 13 में बतौर कंटेस्टेंट जाने का मौका मिला, शहनाज ने बिग बॉस के घर में एंट्री करते ही फैंस का ही नहीं बल्कि सलमान खान का भी दिल जीत लिया था उनकी भोली सूरत और शरारती हरकतों ने सबको अपना दीवाना बना लिया शहनाज गिल बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट में सबसे ज्यादा लोकप्रिय कंटेस्टेंट बन गयी उनकी और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को भी काफी ज्यादा पसंद किया गया जिससे उन्हें सिडनाज़ का टैग मिला हालांकि वह बिग बॉस की विनर नहीं बन पाई पर फैंस के लिए वही विनर थी।

सलमान खान के साथ किया डेब्यू

शहनाज को बिग बॉस में बहुत ज्यादा लोकप्रियता मिली, जब वह बिग बॉस के घर से बाहर आई तो उनके लिए काम की कमी नहीं थी उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम में काम किया साथ ही उन्हें सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ मे काम करने का मौका मिला इसके अलावा वे ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ जैसी फ़िल्म मे भी नजर आयी।

तीन बड़ी फिल्मों में आने वाली है नजर

शहनाज़ अपनी अपकमिंग फिल्मो मे जमकर मेहनत कर रही है उनके आने वाली फिल्मो मे फ़िल्म ‘इक्क कुढ़ी’ की रिलीज़ डेट आ चुकी है जिसका दर्शक इंतज़ार कर रहे थे यह फ़िल्म 13 जून 2025 मे रिलीज़ होगी इसके अलावा शहनाज़ अपनी फ़िल्म ‘सब फर्स्टक्लास’ मे भी नज़र आएंगी इस फ़िल्म मे वह बॉलीवुड एक्टर वरुण शर्मा के साथ नजर आने वाली है फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो गई है।

बात करें तीसरी फिल्म की तो कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शहनाज़ की अगली फ़िल्म ‘100 परसेंट’ बताई गयी थी इस फ़िल्म मे वह जॉन अब्राहम और नोरा फातेही के साथ नज़र आने वाली थी हालांकि इस फ़िल्म को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं आई है।

READ MORE

32 साल पहले रिलीज हुई ये फिल्म, देखिए नए वॉइस आर्टिस्ट के साथ

Top 5 erotic shows:एडल्ट कॉन्टेन्ट की है तलाश, तो ये फ़िल्में देंगी आपको बेस्ट एक्सपीरियंस

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment