Shehnaaz Gill: शहनाज़ गिल डिहाइड्रेशन के कारण अस्पताल में भर्ती, फैंस ने की दुआएँ

Shehnaaz Gill Health Update

Shehnaaz Gill Health Update: आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी में सेलेब्स की सेहत पर भी काफी असर पड़ता है। शहनाज़ गिल, वो बिग बॉस वाली पंजाबी कुड़ी जो अपनी क्यूट स्माइल और एनर्जी से सबको दीवाना बना देती है, वह अचानक अस्पताल में भर्ती हो गई हैं, ये खबर सुनकर उनके फैंस काफी परेशान हैं। चलो, थोड़ा डिटेल में जानते हैं कि क्या हुआ है।

शहनाज़ को मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट किया गया है और डॉक्टर्स कह रहे हैं कि ये थकान और डिहाइड्रेशन की वजह से हुआ है। वो पिछले कुछ हफ्तों से अपनी नई फिल्म की शूटिंग में इतनी बिजी थीं कि उन्हें रेस्ट ही नहीं मिला।

हमने उनके क्लोज सोर्सेज से बात की और पता चला कि वो अब ठीक हो रही हैं, लेकिन उन्हें कुछ दिनों का बेड रेस्ट एडवाइज किया गया है। शहनाज़ ने खुद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली जिसमें लिखा “सब ठीक है, बस थोड़ा रेस्ट चाहिए। आप सबकी दुआएं काम आ रही हैं” ये देखकर लगता है कि वो जल्दी ही वापस आएंगी अपनी उसी पुरानी एनर्जी के साथ।

फैंस की चिंता और सोशल मीडिया पर हंगामा

शहनाज़ के फैंस जिन्हें ‘शहनाज़ियंस’ कहते हैं, वो तो जैसे पागल हो गए हैं।
ट्विटर, इंस्टाग्राम हर जगह #GetWellSoonShehnaaz ट्रेंड कर रहा है। एक फैन ने लिखा “दीदी जल्दी ठीक हो जाओ, तुम्हारे बिना सब फीका लगता है” ये दिखाता है कि शहनाज़ कितनी पॉपुलर हैं।

बिग बॉस 13 के बाद से वो घर-घर में फेमस हो गईं और उनकी फिल्में जैसे ‘हौसला रख’ ने उन्हें और फेमस कर दिया है। लेकिन ये भी सच है कि सेलेब्स की लाइफ आसान नहीं होती इसमें लगातार काम, ट्रैवल, और प्रेशर से सेहत खराब हो जाती है, एक्सपर्ट्स कहते हैं कि ऐसे केसेज में डिहाइड्रेशन आम है खासकर गर्मियों में।

हमने एक डॉक्टर से बात की, जो बोले “ऐसे में रेस्ट और हाइड्रेशन जरूरी है वरना प्रॉब्लम बढ़ सकती है” शहनाज़ की टीम ने भी कन्फर्म किया कि ये कोई सीरियस इश्यू नहीं, बस नार्मल रूटीन चेकअप है।

शहनाज़ की सेहत और आगे की प्लानिंग

अब सवाल ये है कि शहनाज़ कब वापस आएंगी?
उनके मैनेजर के मुताबिक, अगले हफ्ते वो डिस्चार्ज हो सकती हैं और फिल्म की शूटिंग भी जल्द रिज्यूम होगी।शहनाज़ हमेशा से फिटनेस फ्रीक रही हैं योगा करती हैं डाइट फॉलो करती हैं, लेकिन कभी कभी काम का बोझ ज्यादा हो जाता है। हम उम्मीद करते हैं कि वो जल्दी ठीक होकर अपनी मस्ती वाली वीडियोज शेयर करेंगी। अगर आप उनके फैन हैं तो दुआएं करते रहो।

READ MORE

This Week OTT Release: वेडनसडे से लेकर निमिता मट्टरा और राख जैसी फिल्में इस हफ्ते ओटीटी पर मचाएंगी धमाल

जी युनहे को हुआ प्यार आधा इंसान आधा मछली जैसे लड़के से क्या है कहानी का ट्विस्ट जीओ हॉटस्टार के इस शो में

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts