बिग बॉस 19 के पहले एपिसोड ने दर्शकों को पूरी तरह बांधे रखा, लेकिन इसका असर घर के बाहर भी दिखा। शेहनाज गिल के भाई और सोशल मीडिया स्टार शेहबाज बदेशा जो इस सीज़न के प्रतियोगी नहीं बन पाए, उन्होंने भी शो को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया साझा की। उन्होंने मृदुल तिवारी को लेकर तो उदासीनता दिखाई, लेकिन बेसीर अली के आक्रामक रवैये पर सीधा निशाना साधा।
मृदुल को नहीं माना कभी प्रतिद्वंद्वी
शेहबाज ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा “मृदुल कभी मेरा कम्पटीशन था ही नहीं, मैंने कभी उसे कम्पटीशन माना भी नहीं।” इस बयान से साफ़ है कि उन्होंने मृदुल के प्रवेश को अपने लिए कोई बड़ा झटका नहीं माना।
I just watched the episode of Bigg Boss. Mridul kabhi mera competition tha hi nahi, maine kabhi usse competition maana bhi nahi.@colorstv @jiohotstar @biggboss @HotstarReality
— Shehbaz Badesha (@ShehbazBadesha) August 25, 2025
बेसीर अली के व्यवहार पर नाराज़गी
लेकिन शेहबाज का गुस्सा बेसीर अली के लिए था। पहले ही एपिसोड में कुणिका सदानंद से बेसीर की तीखी बहस देखकर शेहबाज हैरान थे। उन्होंने ट्वीट किया “लेकिन ये बेसीर अली, मुझे समझ नहीं आता इसका प्रॉब्लम क्या है? सिर्फ़ ज़ोर से चिल्लाना आता है तो क्या हर बात पे चिल्लाएगा?” उन्होंने आगे कहा कि बेसीर का कुणिका जी पर चिल्लाना और ओवरस्मार्ट बनने की कोशिश उसके स्तर को दिखाती है, जो बिल्कुल सही नहीं लगा।
क्या था पूरा मामला?
बता दें कि बेसीर और कुणिका के बीच तनाव तब शुरू हुआ जब कुणिका ने उनके लिए खाना बनाने से मना कर दिया। इस पर बेसीर ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि वह अपना काम खुद कर सकते हैं। तभी ये बहस बढ़ती गई और बेसीर हंसने लगे, जिसने स्थिति को और बिगाड़ दिया।
बिग बॉस 19 का पहला एपिसोड
बिग बॉस 19 के पहले एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को एक ऐसे सदस्य को निकालने को कहा गया जिसे वे अयोग्य मानते हैं। सभी ने मिलकर फरहाना भट्ट को चुना, लेकिन बिग बॉस ने उन्हें सीक्रेट रूम में रखा है, जहाँ से वह सबकी गतिविधियों पर नज़र रख सकेंगी।
READ MORE
Half CA Season 2: सी.ए छात्रों की जिंदगी की नई चुनौतियां, जल्द रिलीज होने वाली है ये वेब सीरीज
अनुराग बसु की ‘मेट्रो इन दिनों’ जल्द नेटफ्लिक्स पर, प्यार की अनोखी कहानियों के साथ