Sharman Joshi Birthday:शर्मन जोशी की यह मजेदार कॉमेडी फिल्में रोते हुए को हंसा दे

by Anam
Sharman Joshi Birthday

Sharman Joshi Birthday and movies:बॉलीवुड अभिनेता शर्मन जोशी का जन्म 28 अप्रैल 1979 में नागपुर महाराष्ट्र में हुआ था,वह 28 अप्रैल 2025 को 46 साल के होने वाले है।

शर्मन ने कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है उन्होंने कॉमेडी से लेकर एक्शन और गंभीर अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है।उनके जन्मदिन के मौके पर आज हम बताएंगे उनकी कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में जिसमें इतनी जबरदस्त कॉमेडी है कि रोते हुए को भी हंसा दे।

गोलमाल फन अनलिमिटेड 2006:

गोलमाल फ्रेंचाइजी कॉमेडी फिल्मों की लोकप्रिय फ्रेंचाइजी में से एक है जिसमें गोलमाल के 4 पार्ट आ चुके है और बहुत जल्द गोलमाल 5 आने की संभावना है।रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शर्मन, अजय देवगन,अरशद वारसी,तुषार कपूर जैसे अभिनेता शामिल है।

शर्मन जोशी ने इस फिल्म में लक्ष्मण का किरदार निभाया है जो 4 दोस्तो में सबसे समझदार लेकिन शरारती है साथ ही वह डरपोक और हकलाने वाला है जिसकी कॉमिक टाइमिंग फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगाती है।
यह गोलमाल फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी है जो आपके उदास मूड को भी अच्छा कर सकती है।

3 इडियट्स 2009:

राजकुमार हिरानी की फिल्म 3 इडियट्स एक कॉमेडी ड्रामा है।जिसने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।फिल्म की कहानी 3 दोस्तो के इर्द गिर्द घूमती है जिसमें राजू(शर्मन जोशी) रैंचो(आमिर खान) और फरहान(आर माधवन) की है।फिल्म में करीना कपूर और बोमन ईरानी का भी अहम किरदार है।फिल्म में शिक्षा और करियर के दबाव जैसे अहम टॉपिक को उजागर किया गया।

यह फिल्म दर्शकों द्वारा खूब पसंद की गई,और कई राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय पुरस्कार की हकदार बनी।
फिल्म में सामाजिक परिस्थितियों को गहराई के साथ दिखाया गया जो आपकी आंखों को गीला कर दे पर वहीं दूसरी तरफ फिल्म में मौजूद कॉमेडी एलिमेंट्स फिल्म को मजेदार बनाते है।

ढोल 2007:

प्रदर्शन द्वारा निर्देशित फिल्म ढोल में चार दोस्तो की कहानी को दिखाया गया वह चारों दोस्त पूरी फिल्म में एक अमीर लड़की के पीछे भागते है और कम वक्त में अमीर बनने का सपना देखते है।शर्मन जोशी के साथ इस फिल्म में तुषार कपूर ,कुणाल खेमू और राजपाल यादव जैसे जबरदस्त कलाकार शामिल है।

शर्मन जोशी फिल्म में मारु का किरदार निभा रह है जो समय समय पर कॉमेडी का डोज देता रहता है।शर्मन की उनके को स्टार के साथ केमेस्ट्री फिल्म में चार चांद लगती ही।यह फिल्म बहुत मजेदार है जो रोते हुए को भी हंसा दे अगर आप शर्मन जोशी के फैन है या कॉमेडी फिल्मों को देखना पसंद करते है तो ढोल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

READ MORE

Aamir Khan Daughter Ira Khan financial Crisis:अगत्सु की मालकिन,करोड़पति सुपरस्टार की बेटी जूझ रही तंगी से, मीडिया के सामने नहीं रुके आंसू,

Bollywood Stars Who Have Electric Cars:बॉलीवुड के वो स्टार्स जो एंटरटेनमेंट के साथ-साथ रखते हैं पर्यावरण का भी ख्याल

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts