Shahrukh Khan Son Aryan Khan’s Debut As Director For Stardom

Shahrukh Khan Son Aryan Khan's Debut As Director For Stardom

एक्टिंग किंग, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन अपना करियर फिल्म जगत में बतौर डायरेक्टर के आजमाने को तैयार है। आपको बता दे हाल ही में किंग खान के घर में डबल जश्न मनाया गया है जिसमें से एक तो था शाहरुख़ खान की टीम के के आर का ipl फाइनल में जीतने का जश्न तो दूसरा था बड़े बेटे आर्यन की पहली वेब सीरीज बतौर डायरेक्टर स्टारडम की शूटिंग पूरी होने का जश्न।

इस पार्टी को आर्यन खान की तरफ से होस्ट किया गया था जिसमें सीरीज के लगभग सभी कलाकारों सहित बाकी टीम भी मौजूद थी।इस पार्टी की वीडियोज को लोग सोशल मीडिया पर खूब वायरल कर रहे है जिसमें एनिमल के विलेन एक इम्पोर्टेन्ट रोल में नज़र आने वाले है।

शाहरुख खान की टीम ने तीसरी बार जीत का किया सामना, तो बेटे ने पूरी की पहले शो की शूटिंग –

आर्यन खान किंग खान का बड़ा बेटा जो अपने फिल्मी करियर को एक डायरेक्टर की तरह शुरू करने जा रहे है वो भी एक वेब सीरीज का डायरेक्शन कर के। आर्यन ने अपने इस शो की शूटिंग को पूरा भी कर दिया है। लगातार तीसरी बार किंग खान की टीम KKR ने SRH से मुकाबला कर के जीत हासिल की है जिसके बाद SRK के घर में काफी खुशी का माहौल है।इस जीत का जश्न शाहरुख़ खान ने अपनी पत्नि गौरी, बेटी सुहाना और छोटे बेटे अब्राहम के साथ मनाया। इसके साथ ही बड़े बेटे आर्यन ने अपने पहले शो की शूटिंग पूरी होने की ख़ुशी में पूरी कास्ट और क्रू टीम के लिए एक बहुत बड़ी पार्टी आर्गेनाइज की जिसमें बॉबी देओल भी शामिल हुए थे।

आर्यन के शो में मेन लीड रोल में दिखेंगे बॉबी –

एनिमल विलेन बॉबी देओल शाहरुख़ खान के बेटे के डेब्यू शो में मेन लीड रोल में नज़र आने वाले है। इनके अलावा शायद शाहरुख खान और रणवीर सिंह भी इस शो का हिस्सा हो सकते है जिसकी लिए अभी कोई ऑफिसियल कन्फर्मेशन नहीं आयी है।


इससे पहले शाहरुख खान पठान और जवान जैसी फिल्मे सिनेमा जगत के नाम कर चुके है साथ ही टाइगर 3 में भी केमिओ रोल में नज़र आये थे srk। अब उनकी आने वाली फिल्मों में से एक होने वाली है सलमान खान के साथ टाइगर वर्सेज पठान जो दर्शकों के लिए मोस्ट अवेटेड फिल्म होने वाली है।

आर्यन की पार्टी में क्या रहा खास

पार्टी में srk के बेटे पर प्यार लुटाते हुए बॉबी देओल की वीडियोस खूब वायरल हो रही है। इस रैप अप पार्टी में आर्यन खान एक बड़ा सा केक काटते हुए नज़र आरहे है जिसमें उनके चारों तरफ स्टारडम टीम भी मौजूद है और पार्टी को एन्जॉय कर रहे है। पार्टी में जिस तरह बॉबी देओल अपने शो के डायरेक्टर और किंग खान के बेटे पर प्यार की बौछार करते नज़र आरहे है दर्शकों के बीच एक चर्चा का विषय बना हुआ है।

स्टारडम की कहानी –

आर्यन खान के डेब्यू शो स्टारडम की कहानी खुद आर्यन खान ने ही लिखी है और खुद ही इस शो को डायरेक्शन भी दिया है। इस शो की कहानी ग्लैमर्स की दुनिया के चारों ओर घूमती हुई नज़र आयेगी। किस तरह ग्लैमर्स की चमक धमक भरी दुनिया में लोग चकाचौध में खो जाते है और कभी उतार तो कभी चढ़ाव का सामना करते है।इस सीरीज में किस तरह कोई स्टार बनने के सफर में स्ट्रगल करता है और उसे सफलता की ऊंचाई के साथ साथ नीचे गिरने की कला को भी सीखना होता है दिखाया गया है।
सफलता के पीछे के स्ट्रगल और उतार चढ़ाओ भरी जिंदगी से जुड़ी कहानी होने वाली है स्टारडम सीरीज की।

Dhadak 2 Karan Johar Next Movie With Fresh Couple

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment

Notifications Powered by   DiziPush