The Ba***ds Of Bollywood Teaser: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आखिरकार निर्देशन की दुनिया में कदम रख चुके हैं। उनकी अपकमिंग वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड‘ (The Bastards of Bollywood) की पहली झलक आज जारी हो गई है,ये इतनी जोरदार है कि फैंस की उत्सुकता सातवें आसमान पर पहुंच गई है।
जहां ज्यादातर स्टार किड्स एक्टिंग में हाथ आजमाते हैं वहीं आर्यन ने निर्देशन और कहानी लेखन से अपना करियर शुरू किया है। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी इसमें बॉलीवुड की चकाचौंध के साथ-साथ उसके काले पक्ष को भी दिखाया जाएगा। आइए, जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स।
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में आर्यन का स्टाइलिश अंदाज
नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस फर्स्ट लुक में शाहरुख खान की फिल्म ‘मोहब्बतें’ के गाने ‘हमको हमी से चुरा लो’ की रोमांटिक धुन से शुरुआत होती है। फिर आती है एक दिल छू लेने वाली कविता “एक लड़की थी दीवानी सी, एक लड़के पे वो मरती थी…” लेकिन तभी ट्विस्ट आता है आर्यन खान स्क्रीन पर नजर आते हैं और कहते हैं “अचानक एक ट्रक आया, उसे कुचल कर चला गया।

थोड़ा ज्यादा हो गया ना? आदत डाल लो क्योंकि मेरा शो भी थोड़ा ज्यादा है” वे आगे बताते हैं कि ये शो बॉलीवुड के बारे में है जहां प्यार और जंग दोनों हैं। फर्स्ट लुक में अभिनेता लक्ष्य का खूंखार अवतार, बॉबी देओल की झलक और साहेर बंबा के साथ रोमांस के सीन दिखाए गए हैं।
ये टीजर इतना इंटेंस है कि लगता है आर्यन ने बॉलीवुड की असली कहानी को बिना किसी फिल्टर के पेश किया है।
कैमियो में बड़े नाम
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में मुख्य भूमिकाओं में बॉबी देओल, मोना सिंह, साहेर बंबा और लक्ष्य नजर आएंगे। ये कलाकार पहले से ही अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं आर्यन की डायरेक्शन में ये और भी धमाल मचाएंगे। दिलचस्प बात ये है कि सीरीज में कई बॉलीवुड सुपरस्टार कैमियो रोल में दिखेंगे, जो इसे और भी स्पेशल बनाता है।

आर्यन ने खुद इसकी स्क्रिप्ट लिखी है जो बॉलीवुड की चमक-दमक के पीछे छिपी सच्चाइयों पर आधारित लगती है। ये वेब सीरीज उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो ‘बॉलीवुड बैड्स’ या ‘इंडस्ट्री के डार्क साइड’ जैसी कहानियां पसंद करते हैं।
कब आएगी पूरी सीरीज?
नेटफ्लिक्स ने कन्फ़र्मेशन दी है कि ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का ऑफिशियल प्रीव्यू 20 अगस्त को रिलीज होगा। कैप्शन में लिखा है, “ज्यादा हो गया? आदत डाल लो…” जो फैंस को और उत्साहित कर रहा है। अभी पूरी सीरीज की रिलीज डेट सामने नहीं आई है लेकिन लेटेस्ट अपडेट्स के मुताबिक ये साल के अंत तक नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है। आर्यन खान की ये डेब्यू प्रोजेक्ट पहले से ही चर्चा में थी और अब इसके फर्स्ट लुक ने इसे ट्रेंडिंग बना दिया है।
READ MORE