Shahrukh khan Jawan movie direct to home:एटली के निर्देशन में बनी गौरी खान की फिल्म जवान शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है। 300 करोड़ की बनी इस मूवी ने बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड रुपए का कलेक्शन किया।
2 घंटे 49 मिनट की यह फिल्म एटली के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में शुमार हुई। जो शाहरुख खान की पठान के बाद 2023 की दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी,जिसे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी माना गया। यही कारण था की फिल्म को 69th फिल्मफेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।
जिसमें इसे 14 अवार्ड मिले। वैसे तो इसका ज़ी सिनेमा पर टीवी प्रीमियर पहले ही किया जा चुका है पर अब जो खबर निकलकर सामने आ रही है वह शाहरुख के फैंस के लिए और भी उत्साहित करने वाली है। क्योंकि शाहरुख के फैंस को अब जवान फिल्म जी अनमोल के डीडी फ्री डिश पर देखने को मिल जाएगी। डीडी फ्री डिश के सभी उपभोक्ताओं को जवान फिल्म का मजा फ्री में ज़ी अनमोल पर देखने को मिलेगा।
शाहरुख खान की फिल्म जवान को 26 जनवरी शाम 7:30 बजे ज़ी अनमोल टीवी चैनल पर प्रीमियर कर दिया जाएगा। जिसकी ऑफिशल कंफर्मेशन ज़ी अनमोल की ओर से भी दे दी गई है। ज़ी अनमोल डीडी फ्री डिश पर मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है जहां पर हमें हिंदी के साथ-साथ साउथ की भी कई ड्रामा थ्रिलिंग फिल्में देखने को मिलती हैं।
READ MORE