shahrukh khan gay role debut film:बॉलीवुड के सबसे फेमस सितारे किंग खान यानी शाहरुख खान जिन्होंने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए जी तोड़ मेहनत की है और आज वे इस मुकाम पर पहुंचे है जिसके लोग सपने ही देख सकते है।
वैसे तो शाहरुख खान ने अपने करियर में अनगिनत फिल्में की है लेकिन इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ऋषि कपूर और दिव्या भारती स्टारर फिल्म दीवाना से की थी जोकी साल 1992 में पर्दे पर देखने को मिली थी।
हालाकि उनके फैंस ये नहीं जानते कि दीवाना फिल्म से पहले भी उन्होंने एक हिंदी टेली फिल्म में भी काम किया था इस टेली फिल्म में शाहरुख के मुख्य रूप से दो सीन दिखाए गए हैं जिसमें वह ‘गे’ की भूमिका निभा रहे हैं जो कि साल 1989 में आई थी।
शाहरुख खान का स्टारडम- किंग खान के स्टारडम की बात करें तो वह चाहे फिल्म दिलवाले दुल्हनिया हो या फिर देवदास का शराबी कैरक्टर, उन्होंने अपने हर एक करैक्टर में अपनी एक्टिंग के जरिए हर एक रोल में जान डाल दी है।
हालांकि अगर देखा जाए तो शाहरुख खान की जिंदगी में बहुत से उतार-चढ़ाव भी देखने को मिले हैं
जैसे 2018 में आई उनकी फिल्म जीरो और फैन लगातार दोनों फिल्मों के फ्लॉप होने से शाहरुख को एक बड़ा झटका लगा था और साथ उनके फैंस भी फिल्म को अच्छा रिस्पांस ना मिलने के कारण बहुत दुखी हुए थे, जिसके परिणाम स्वरुप शाहरुख ने फिल्म इंडस्ट्री से 4 साल के लिए ब्रेक ले लिया था और वे लगातार चार सालों तक पर्दे पर नहीं नजर आए थे।
शाहरुख का कमबैक- साल 2023 शाहरुख खान के लिए काफी लकी रहा क्योंकि इस साल में एक लंबे अंतराल के बाद उनकी फिल्म रिलीज की गई जिसमें शाहरुख के साथ-साथ जॉन अब्राहम भी स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई दिए थे, असल मायनो में कहा जाए तो यह फिल्म दोनों ही एक्टर्स के लिए काफी इंपॉर्टेंट थी
क्योंकि दोनों का ही बॉलीवुड करियर कुछ ज्यादा अच्छा नहीं चल रहा था लेकिन फिल्म के रिलीज होते ही शाहरुख खान और जॉन अब्राहम को अपना खोया हुआ स्टारडम फिर से वापस मिल गया।
इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडीओ- किंग खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करने के लिए बहुत मेहनत की है इन्होंने कभी भी छोटे रोल को करने से मना नहीं किया।
उनके एक्टिंग करियर के शुरुआत की बात करें तो यह उनके पिताजी की कैंटीन से शुरू हुआ था जो की ‘नेशनल फिल्म ऑफ ड्रामा’ के अंदर थी यहीं पर शाहरुख खान जब अपने पापा की कैंटीन में जाते थे तो दूसरे लोगों को एक्टिंग करते हुए देखते थे जिससे इन्हें एक्टिंग का चस्का लगा।
कहते हैं शाहरुख खान अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ अच्छे इंसान भी हैं इनके पोलाइटनेस के बहुत से किस्से इंडस्ट्री में काफी मशहूर हैं,इसी कारण से ईश्वर ने उन्हें वह सब कुछ दिया है जिसके वह असल मायनो में हकदार है।
read more
Devara:जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान का नया अवतार देख “फटा शोशल मीडिया: