साँपो की दुनिया की अनोखी सीरीज “शाहमरान सीजन 2” आ गया है।

by Anam
Shahmaran series review in hindi

Shahmaran series review in hindi:टर्किश ड्रामा और सीरीज लोगो को अब काफी ज्यादा पसंद आने लगी है टर्किश सीरीज केवल टर्किश भाषा में ही नहीं बल्कि उर्दू, अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में भी देखी जा रही है।

20 जनवरी 2023 को तुर्की ड्रामा शाहमारन रिलीज हुआ था जिसे हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया था और ये ड्रामा सभी को काफी पसंद आया था। नॉर्मल ड्रामा से कुछ हटकर साँपो की दुनिया वाली सीरीज शाहमरान बाकी सीरीज से हट कर थी.और अब शाहमरान का दूसरा सीजन भी 8 अगस्त 2024 को नेटफ्लिक्स पर आ चुका है।

लिलिथ जो मानवता को नष्ट करना चाहती है

शाहमरान एक मिस्ट्री फैंटेसी तुर्की ड्रामा है।सेरेनया सारिकाया ने साहसु डेमिर का और  बुराक डेनिज़ ने मरान यूगुलू का किरदार निभाया है।शाहमरान सीजन 2 को वहीं से शुरू किया गया है जहां शाहमरान 1 का अंत हुआ था।पिछले सीज़न में दिखाया गया था कि शाशु अपनी मां की मौत का राज़ जानने के लिए अपने गांव आती है और वहां वह मरान से मिलती है मरान कोई आम इंसान नहीं होता बाल्की साँपो की दुनिया से होता है,और इस सीज़न में काफी कुछ मिस्ट्री फैंटेसी और प्यार दिखाया जाता है।


वही शाहमरान 2 में शाहसू और मरान के साथ एक और नया किरदार देखने को मिलेगा और वह है लिलिथ जो पूरी मानवता को ख़त्म करना चाहती है और उसको रोकने का काम शशु का है,अब शशु लिलिथ को कैसे रोकेगी या  उसे रोक भी पाएंगे या नहीं ये सब देखने के लिए आपको शाहमारन 2 देखना होगा ।

शाहमरान सीजन 2 रिवियू

बात करे शाहमरान सीजन 2 की तो सबसे पहले तो आपको बता दें कि अगर आपने सीजन 1 देखा हुआ है तो ये सीजन देखने में आपको ज्यादा मजा आएगा नहीं तो बहुत सी चीजें आपके समझ के बाहर रहेंगी।


बात करे कहानी की तो शाहमरान 1 के मुकेबल सीजन 2 थोड़ा फीका रह गया है जिस तरह से शाहमरान सीजन 1 की कहानी दिखाई गई थी तो सीजन 2 की कहानी को लेकर उम्मीदें काफी ज्यादा थी उतना कुछ खास दिखाया नहीं है पर आप टाइम पास के लिए देख सकते हैं।


ये सीरीज फैमिली के साथ नहीं देख सकते क्योंकि सीरीज में न्यूडिटी, बोल्ड और एडल्ट सीन दिखाए गए हैं।जहां बात करे मिस्ट्री की तो शाहमरान सीजन 2 में भी काफी सारा सस्पेंस देखने को मिलने वाला है वहीं दूसरी तरफ शाशु और मरान का रोमांस और इमोशन भी देखने को मिलेंगे।

वहीं बात करे सीरीज के अंत की तो इस सीरीज के कुल 6 एपिसोड हैं और आखिरी एपिसोड थोड़ा सा कन्फ़्युज़ करने वाला है और अंत ठीक से नहीं हुआ तो हमें लगता है कि भविष्य में ऐसा हो सकता है शाहमरान का सीजन 3 भी आ सकता है।बाकी प सीरीज ठीक-ठाक है, आप खाली समय में इसे देख सकते हैं।

पेरिस ओलंपिक में भारतीय एथलीट्स को चीयर अप करेंगी मलाइका अरोड़ा

Rate this post

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment