shahkot controversy:चार अक्टूबर को एक पंजाबी फिल्म “शाहकोट” सिनेमा घरो में रिलीज़ की गयी थी जिसके मुख्य भूमिका में सिंगर गुरु रंधावा है और ये इनकी पहली पंजाबी फिल्म है। फिल्म की रिलीजिंग के टाइम किसी भी तरह का कोई भी विवाद होता हुआ नज़र नहीं आया था लेकिन अब कुछ विवाद निकल कर हमारे सामने आरहे है, इन सबके बारे में इस आर्टिकल में बात करेंगे।
गुरुरंधावा की फिल्म शाहकोट हमारी उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी तो नहीं उतरी पर फिर भी फिल्म ठीक ठाक एक बार देखने लायक तो है। हमने इस फ़िल्म का रिव्यु भी दिया था अगर आपने रिव्यु नहीं देखा तो यहाँ क्लिक कर के देख सकते है।
क्या विवाद है शाहकोट फिल्म का
शाहकोट फिल्म का विवाद इसलिये है क्युकी कुछ पोलिटिकल पार्टी का मानना है,के फिल्म में पाकिस्तान को बड़ा चढ़ा कर और अच्छे से दिखाया गया है जो की गलत है। पर हमारी टीम ने इस फिल्म को देखा है और उनमे से किसी को भी ऐसा नहीं लगा के इसमें कुछ ऐसा दिखाया गया है ,जो किसी की भावनाओ को ठेस पंहुचा सके।
विवाद करने वाले लोगो की एक क्लिप वायरल हो रही है जिसमे बताया जा रहा है के फिल्म में ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ और ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाये जा रहे है।खैर ऐसा पहले भी ग़दर फिल्म में भी दिखाया जा चुका है।
एक और ये भी फिल्म पर आरोप लगा के अगर इस फिल्म को छोटे बच्चे देखेंगे तो उनके दिमाग पर गलत इफेक्ट पड़ेगा। पर शाहकोट को सेंसर बोर्ड की तरफ से यू सर्टिफिकेट मिला है “यू” सर्टिफिकेट सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) के द्वारा दिया जाता है। इसके अनुसार किसी भी उम्र के इंसान और बच्चे इस फिल्म को देख सकते है,फिल्म में किसी भी तरह के एक्शन एडल्ट सीन नहीं है जिससे बच्चो के ऊपर इसका गलत प्रभाव पड़े।
जिससे पता लगता है के बिना इस फिल्म को देखे ही फिल्म का खंडन और विरोध किया जा रहा है। अपनी प्रसिद्धि पाने के लिये किसी फिल्म की बेबुनियादी आलोचना करना ठीक नहीं है।
गुरुरन्धावा को पहले से ही बहुत प्रसिद्धि मिल चुकी है,उनको दुनिया जानती है अगर ऐसा कहा जाये के सिर्फ इस फिल्म के जरिये उन्हें प्रसिद्धि लेनी है तो ये कहना गलत होगा। ये सब चीज़े करके आप अपनी पॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को ही हानि पहुँचाएंगे जो की अभी के टाइम पर ज़ोरो से बढ़त करती दिखायी दे रही है।
नोट:इस तरह के विरोध से फिल्मो पर सकारात्मक के साथ नकारात्मक असर देखने को मिलता है,आलोचना का फिल्म के निर्देशक और अभिनेता पर बुरा असर पड़ता है, जिससे उनके भविष्य के प्रोजेक्ट्स पर भी इसका प्रभाव दिखाई दे सकता है।
READ MORE
Shinda Shinda No Papa इस दिन देखे चौपाल टीवी पर