बॉलीवुड में इन दिनों एक नई फिल्म की चर्चा जोरों पर है और वो है “रोमियो फिल्म” शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी जैसे सितारे इस प्रोजेक्ट में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज कर रहे हैं। हाल ही में शूटिंग पूरी होने की खबर ने फैन्स को एक्साइटेड कर दिया है।
स्पेन की खूबसूरत लोकेशन्स पर फिल्माई गई इस मूवी की शूटिंग के दौरान टीम ने खूब मस्ती की और अब ये कहानियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। विशाल भारद्वाज की फिल्में हमेशा गहराई वाली कहानियां पेश करती हैं और ‘Romeo film’ भी कुछ ऐसा ही लग रहा है।
स्पेन की सड़कों पर सितारों की मस्ती भरा वीडियो
शूटिंग के आखिरी दिन का जश्न देखने लायक था,अविनाश तिवारी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी एक कन्वर्टिबल स्पोर्ट्स कार में घूमते नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में उषा उत्थुप का क्लासिक गाना ‘रंभा हो हो हो’ बज रहा है और तीनों पूरी तरह से एन्जॉय कर रहे हैं।
शाहिद खुद कार चला रहे हैं अविनाश वीडियो बना रहे हैं और तृप्ति पीछे बैठकर विक्ट्री साइन दे रही हैं, ये वीडियो इतना मजेदार है कि देखते ही वायरल हो गया। ऐसे BTS मोमेंट्स फैन्स को फिल्म से और जुड़ाव महसूस कराते हैं और ‘रोमियो फिल्म’ के मामले में ये बिल्कुल सही साबित हो रहा है।
शाहिद कपूर का दिल छू लेने वाला पोस्ट
शाहिद कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में फिल्म की शूटिंग पूरी होने की घोषणा की, ये पोस्ट काफी इमोशनल था उन्होंने लिखा कि, ये उनके लिए स्पेशल है क्योंकि ये विशाल भारद्वाज के साथ उनका चौथा प्रोजेक्ट है। पहले ‘कमीने’, ‘हैदर’ और ‘रंगून’ में दोनों की जोड़ी ने कमाल किया था और अब ‘Romeo film’ में शाहिद एक नए किरदार में नजर आएंगे।
शाहिद ने तृप्ति डिमरी की तारीफ की, कहा कि उनकी एक्टिंग कमाल की है. साथ ही अविनाश तिवारी की प्लेलिस्ट और नाना पाटेकर, फरीदा जलाल जैसे दिग्गजों के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया, उन्होंने दिशा पाटनी के साथ गानों की शूटिंग का भी जिक्र किया जो फिल्म का हाइलाइट हो सकता है। शाहिद कपूर की ये पोस्ट ने फैन्स की उत्सुकता दोगुनी कर दी है।
पुरानी जोड़ियां और नई उम्मीदें
इस फिल्म में अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी फिर से साथ आ रही है, जो पहले ‘लैला मजनू’ और ‘बुलबुल’ में नजर आ चुके हैं, शाहिद कपूर के साथ उनकी फ्रेश केमिस्ट्री देखने लायक होगी, विशाल भारद्वाज की डायरेक्शन में ये फिल्म रोमांटिक थ्रिलर लग रही है और स्पेन की बैकड्रॉप इसे और आकर्षक बनाती है, Filmfare के एक रिव्यू में कहा गया है कि भारद्वाज की फिल्में हमेशा किरदारों की गहराई दिखाती हैं, जो ‘रोमियो फिल्म’ में भी नजर आएगी।
फैन्स का इंतजार और फिल्म की रिलीज
फैन्स अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि शाहिद कपूर इस बार किस अवतार में दिखेंगे, फिल्म की आधिकारिक अनाउंसमेंट जल्द होने वाली है और इसके ट्रेलर रिलीज के साथ धमाका होगा। ‘रोमियो फिल्म’ बॉलीवुड की एक और हिट साबित हो सकती है जिसमें मस्ती, इमोशन और एक्शन का परफेक्ट मिक्स है, अगर आप भी शाहिद कपूर के फैन हैं, तो ये फिल्म मिस न करें।
READ MORE