Sena Guardians of Nation Review Hindi:अगर आप बेस्ट शो की तलाश में रहते हैं तो आपने TVF के शो ज़रूर देखे होंगे जो अपने बेस्ट कंटेंट के लिए जाने जाते हैं फिर वो शो चाहे किसी भी जॉनर के क्यों न हो। TVF के द्वारा पहले ही एक आम इंसान से लेकर गाँव में रहने वाले इंसान और पढ़ाई के लिए स्ट्रगल करने वाले बच्चे तक की कहानी पर शो बनाए जा चुके हैं और अब एकदम यूनिक कंटेंट के साथ 15 अगस्त के मौके पर TVF के द्वारा बनाया गया शो Sena: Guardians of Nation, 13 अगस्त 2025 को रिलीज़ कर दिया गया है। द वायरल फीवर प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया ये शो MX प्लेयर और अमेज़न प्राइम पर बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है।
आइए जानते हैं कैसा है ये शो, क्या देशभक्ति से जुड़ी भावना को उजागर करने में कामयाब रहेगा या नहीं।
Captain Kartik Sharma apni poori SENA ke saath taiyaar hai… iss Independence Day par aapse milne ke liye! 😎🫡#SenaGuardiansOfTheNation streaming now on Amazon MX Player for FREE!#AmazonMXPlayer #StreamingNow pic.twitter.com/QzZ1d8Uude
— Amazon MX Player (@MXPlayer) August 13, 2025
सेना स्टोरी:
सेना नाम की इस सीरीज़ की कहानी की शुरुआत एक ऐसे बंदे के साथ होती है जो अमेरिका में जॉब छोड़कर इंडियन आर्मी जॉइन करने के लिए इंडिया वापस आ जाता है। उसका यह फैसला उसके पिता के खिलाफ है क्योंकि वो नहीं चाहते हैं कि उनका बेटा अमेरिका में कर रहा अच्छी जॉब छोड़कर इंडियन आर्मी ज्वाइन करें।
सीरीज़ में आपको कहानी में ट्विस्ट तब देखने को मिलेगा जब यह भारतीय सेना कैप्टन और उसके पिता कश्मीर में आतंकवादियों के द्वारा पकड़ लिए जाते हैं। क्या यह दोनों आतंकवादियों की साजिश को नाकाम करके उनकी कैद से भागने में सफल रहेंगे या नहीं, यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
शो के प्रोडक्शन क्वालिटी का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस शो ने रिलीज़ होते ही IMDb पर 9 स्टार की रेटिंग हासिल कर ली है। शो की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 5 एपिसोड देखने होंगे जिनका रनिंग टाइम 50 से 60 मिनट के आसपास का है।
शो की कहानी बहुत ज़्यादा यूनिक नहीं है जो आपको कुछ नया रिप्रेजेंट करें, बल्कि एक पुरानी देशभक्ति से जुड़ी हुई कहानी को नए तरीके से रिप्रेजेंट करने की अच्छी कोशिश की गई है। TVF अपने नए प्रयास में सफल हुआ है जिसके सभी कैरेक्टर्स लाइकेबल हैं, स्पेशली जिस तरह से पिता और बेटे के बीच के रिश्ते को शो में दिखाया गया है, कई जगह पर आपकी आँखें नम हो जाएँगी।

निष्कर्ष
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभक्ति से जुड़ी हुई एक बेस्ट कंटेंट के साथ सीरीज़ को रिलीज़ किया गया है जिसमें प्रोडक्शन क्वालिटी के साथ-साथ BGM भी अच्छा देखने को मिलेगा। यह एक ऐसा शो है जिसे आप देशभक्ति की भावना से कम लेकिन पिता और बेटे के रिश्ते के नज़रिए से देखेंगे तो ज़्यादा अच्छा लगेगा।
डायरेक्टर ने इन दोनों के रिश्ते को बहुत ही अच्छी तरह से रिप्रेजेंट किया है। देशभक्ति के साथ-साथ अगर आप इमोशनल कहानी देखना पसंद करते हैं तो ये शो आपके लिए है जिसे आप एक बार ट्राई कर सकते हैं। फिल्मीड्रिप की तरफ से शो को 5 में से 3.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Lilo and Stitch का ओटीटी सरप्राइज़! जानिए कब और कहाँ देखें यह धमाकेदार फिल्म