बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन अपनी आगामी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 को लेकर काफी चर्चाओं में थे। यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को रिलीज होनी थी। पर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सैयारा की हाइट को देखते हुए अजय देवगन ने सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है और अब यह फिल्म 1 अगस्त 2025 को रिलीज की जाएगी।
सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट में आया बदलाव:
अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे हाल ही में 11 जुलाई 2025 को सन ऑफ सरदार 2 का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसमें फुल ऑन मस्ती ,कॉमेडी और रोमांस देखने को मिला ट्रेलर के रिलीज होने के बाद दर्शकों में इस फिल्म के लिए उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया।
Ajay Devgn's Son Of Sardaar 2 postponed to August 1 after Saiyaara's record-breaking ₹21.25 Cr debut by newcomers Ahaan & Aneet.#Missmalini #saiyaara #sonofsardaar2 pic.twitter.com/9LhftvNfj9
— MissMalini (@MissMalini) July 20, 2025
अब हाल ही में इस फिल्म को लेकर एक नई अपडेट ने फैंस को चौंका दिया। अजय देवगन और उनकी टीम ने सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है यह फिल्म पहले 25 जुलाई शुक्रवार 2025 को थियेटर्स में कॉमेडी का डोज लेकर आने वाली थी पर हाल ही में 18 जुलाई को रिलीज हुई मोहित सूरी की फिल्म सैयारा ने रिलीज के पहले ही दिन तहलका मचा दिया है फिल्म की हाइप इतनी ज्यादा हो गई है कि इस फिल्म को लेकर दर्शकों की भीड़ उमड़ती नज़र आ रही है।
सैयारा से न हो टकराव:
रिपोर्ट्स के मुताबिक सैय्यारा की हाइप देखते हुए सन ऑफ सरदार 2 के मेकर्स को ऐसा प्रतीत हुआ कि अगर 25 जुलाई को फिल्म रिलीज होती है तो इसे सैय्यारा के साथ क्लेश करना पड़ेगा जो पहले से तहलका मचा रही है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती नज़र आ रही है। ऐसे में अजय देवगन ने टकराव से बचने के लिए अपनी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट को एक हफ्ता पोस्पोन्ड दिया है अब यह फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
धड़क 2 से होगा क्लेश:
अजय देवगन और उनकी टीम ने सन ऑफ सरदार 2 को क्लेश होने से बचाने के लिए फिल्म को 1 हफ्ता आगे बढ़ा दिया है। हालांकि उनकी फिल्म को एक और फिल्म से क्लेश होना पड़ेगा वो फिल्म है तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की रोमांटिक फिल्म धड़क 2 जो पहले से 1 अगस्त 2025 को रोमांस के डोज लेकर आ रही है। अब देखना यह है कि इन दोनों फिल्मों में से कौनसी फिल्म दर्शकों का दिल जीतेगी।
READ MORE
Saiyaara Controversy: क्या है A Moment to Remember से Copy का सच? जानिए पूरी कहानी”