नेटफ्लिक्स सेक्टर 36:विक्रांत मेस्सी “भयानक”अवतार में ,रोंगटे खड़े हो जायेंगे !!

by Anam
Sector 36 movie review in hindi

कहानी

Sector 36 movie review in hindi:फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना निठारी कांड पर आधारित है साल 2006 में राजधानी दिल्ली से करीब नोएडा के सेक्टर 36 से नाले में नर कंकाल मिलना शुरू हुए थे जिससे पुलिस और लोगो में देहशत फ़ैल गई थी और इस काम को किसी सीरियल किलर ने अंजाम दिया था ,इसी घटना को निर्देशक आदित्य निंबेलकर फिल्म सेक्टर 36 में ले कर आ रहे हैं जो मैडॉक फिल्म के बैनर तले बनाई गई है।

Sector 36 movie review in hindi

pic credit instagram


फिल्म की कहानी प्रेम सिंह (विक्रांत मेसी) जो अमीरों की कॉलोनी में काम करता है और वही सीरियल किलर है जो बच्चों को बेदर्दी से मारकर नाले में डाल रहा है। दीपक डोबरियाल इस फिल्म में ना ही विलेन हैं और ना ही कॉमेडियन बल्की एक सीरियस पुलिस इंस्पेक्टर राम चरण पांडे का किरदार निभा रहे हैं

जो इस केस की गुत्थी सुलझाते नजर आएंगे हालांकी शुरुआत में वे इस घटना को और घटनाओ की तरह ही लेते हैं पर जब उनकी खुद की बेटी गायब हो जाती है तो वे जी जान से इस मामले के आरोपी को सजा दिलाने की कोशिश करते हैं।अब ये सीरियल किलर ये सब क्यूं कर रहा है क्या उसके अतीत में कुछ ऐसा हुआ है जिसकी छाप अभी तक उसके मन में है और क्या पुलिस आरोपी को सजा दिलाने में कामयाब होगी ये सब जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।

Sector 36 movie review in hindi

pic credit instagram

कलाकारों की एक्टिंग

इस फिल्म में मुख्य भूमिका विक्रांत मेसी के किरदार में एक साइको दरिंदा झलकता है जिसे देख कर एक डरावनी सी अनुभूति होती है “12th फेल” और “फिर आई हसीन दिलरूबा” के बाद फ़ैन्स को विक्रांत मैसी का एक अलग ही डरावना किरदार देखने को मिलेगा, वही बात करें दीपक डोब्रियाल की तो एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में बहुत ही प्रभावी और अद्भुत प्रदर्शन देते नजर आए हैं साथ ही अन्य कलाकारों को देखने में भी आपको काफी ज्यादा मजा आएगा।

Sector 36 movie review in hindi

pic credit instagram

सामाजिक टिप्पणी –

हमारा समाज आज उस जगह पर है जब अगर ध्यान से देखा जाए तो बहुत से घिनौने सच सामने आते हैं।इस फिल्म में समाज में हो रही ऐसी ही कुछ बातों को दर्शन की कोशिश की है कहां अमीर और गरीब के बीच भेदभाव देखने को मिलता है

क्योंकि वह बच्चे जिनकी हत्या हो रही थी वह गरीब बस्ती से थे इसलिए इन घटनाओं पर पहले ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया पर जब मर्डर केस बढ़ते चले गए तब प्रशासन ने ध्यान दिया वहीं दूसरी तरफ समाज में हो रहे हैं ऐसे अपराधों को दर्शाने की कोशिश की गई है जो नाकाबिले बरदाश्त है।

Sector 36 movie review in hindi

pic credit instagram

ओवरऑल रिव्यू –

ओवरऑल रिव्यू की बात करें तो फिल्म में निर्देशक आदित्य निंबेलकर की कुशलता साफ झलक रही है। साथी फिल्म का प्लॉट इतना जबरदस्त है कि आप फिल्म से नजर नहीं हटा पाएंगे और यह फिल्म पूरे टाइम आपको खुद से बांधे रखेगी वहीं अगर इसकी ख़ामियों की बात करे तो फिल्म को डार्क बनाया गया

जो काफी अच्छा परफॉर्मेंस है पर इसको और भी ज्यादा डार्क बनाया जा सकता था वहीं रियल स्टोरी पर बेस्ड होने की वजह से अगर इस फिल्म को रियल ही रखा जाता तो और मजा अता कहीं पर फिल्मी बना दिया गया है बाकी फिल्म के ओवर ऑल रिव्यू की बात करें तो काफी अच्छी फिल्म है आप इसे परिवार के साथ भी देख सकते हैं।

Rate this post

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment