नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 15 मई 2025 को डेनमार्क में बनी एक वेब सीरीज रिलीज की गई है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर डेनिश लैंग्वेज के साथ-साथ इंग्लिश हिंदी और तमिल में भी अवेलेबल है।इस मिनी सीरीज की कहानी क्राइम सस्पेंस मिस्ट्री और थ्रीलर से भरपूर हैं
जिसे पूरा जानने के लिए आपको टोटल 6 एपिसोड देखने होंगे जिनका रनिंग टाइम 30 से 40 मिनट के आसपास का है। कहानी बहुत ज्यादा इंगेजिंग है जब आप एक बार इसके ट्रेलर को देख लेंगे तो आपको पता चल जाएगा की यह शो आपका कीमती समय डिजर्व करता है या नहीं। आईए जानते हैं आज के इस आर्टिकल में कैसी है इस शो की कहानी और क्या आपको ये शो देखना चाहिए।
सीक्रेट्स वी कीप स्टोरी:
शो की कहानी की शुरुआत रुबी नाम की एक नौकरानी से होती है जो अचानक से गायब हो जाती है। इसके बाद आपको सिसले नाम की एक फीमेल कैरक्टर देखने को मिलेगी जो रूबी को इधर-उधर ढूंढती हुई देखने को मिलेगी। सिसले रूबी को इसलिए ढूंढती है क्योंकि रूबी गायब होने से एक दिन पहले सिसले के घर आती है
क्योंकि रूबी एंजेला की अच्छी फ्रेंड होती है, और यह एंजेला नाम की कैरक्टर सिसले की नौकरानी होती है जिसके साथ रूबी सिसले के घर आयी थी और उसके बाद से ही गायब हो जाती है। सीरीज में आपको सिर्फ सिसले ही नहीं बल्कि और भी बहुत सारे करैक्टर रूबी को ढूंढते हुए देखने को मिलेंगे।
दूसरी तरफ कहानी आपको सिसले के बेटे की देखने को मिलेगी जो एक ऐसे ग्रुप से जुड़ जाता है जो लड़कियों की पोर्न वीडियो को इधर उधर भेजने का काम करते हैं। यह सब जानने के लिए की कैसे रूबी का मिसिंग केस और सिसले के बेटे की कहानी एक दूसरे से जुड़ती है और क्या रूबी सही सलामत वापस मिल पाएगी आपको इस सीरीज को देखना होगा।

pic credit imdb
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
एक अच्छी कहानी के साथ इस शो को बनाया गया है जो आपका इंटरेस्ट को पूरी तरह से होल्ड करने का काम करती है। शो में जिस तरह से थ्रिल सस्पेंस और मिस्ट्री को डाला गया है आप कहानी से लास्ट तक जुड़े रहना चाहेंगे जब तक सब कुछ सामने नहीं आ जाता।
कहानी मुख्य रूप से मिसिंग केस से शुरू होती है और फिर जिस तरह से इसे सिसले के बेटे के साथ क्राइम से जोड़ दिया जाता है एक इंगेजिंग शो बन कर तैयार होता है। कहानी सिर्फ एक ही वे में आगे नहीं बढ़ती है साइड कैरेक्टर्स की भी अपनी अपनी पर्सनल स्टोरी दिखाई गई है।
बात करें अगर प्रोडक्शन क्वालिटी की तो स्क्रीनप्ले थोड़ा सा स्लो देखने को मिलता है लेकिन एक्टर्स की परफॉर्मेंस और स्टोरी लाइन इतनी स्ट्रांग है कि आपको जोड़े रखने का काम करती है।
pic credit netflix
क्या यह शो फैमिली फ्रेंडली है?
अगर इस शो को स्टोरी लाइन और स्टोरी के एग्जीक्यूशन के नजरिए से देखा जाए तो एक बेहतरीन शो है लेकिन इसमें आपको बहुत सारा एडल्ट कंटेंट भी ऐड किया हुआ देखने को मिलेगा जिसकी वजह से इसे फैमिली के साथ बिल्कुल भी देखा नहीं जा सकता है।
कहानी भी बहुत ज्यादा यूनिक नहीं है लेकिन अगर आपको मिस्ट्री थ्रिलर सस्पेंस से भरी फिल्में देखना पसंद है तो यह शो आप देख सकते हैं। बात करें अगर न्यूडिटी और वल्गैरिटी की तो शो के हर एक एपिसोड में एडल्ट कंटेंट को डाला गया है।
निष्कर्ष :
अगर क्राईम मिस्ट्री और सस्पेंस वाली कहानी की तलाश में है तो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस सीरीज को देख सकते हैं लेकिन फैमिली के साथ देखने की गलती ना करें बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टशंस के साथ ना देखें। शो की हिंदी डबिंग काफी अच्छी की गई है साथ ही एक्टर्स की परफॉर्मेंस अच्छी देखने को मिलेगी। फिल्मड्रिप की तरफ से इसे 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Dhamaal 4:अजय देवगन की टोली कॉमेडी का तड़का लेकर ईद पर मचाएगी धूम, सामने आई रिलीज डेट