Secret Level review in hindi:गेमिंग की दुनिया से जुड़ी नई और रोचक कहानियां, देखें इस एंथोलॉजी शो में

Secret Level review in hindi

प्राइम वीडियो पर सीक्रेट लेवल नाम की एक वेब सीरीज जिसका फर्स्ट प्रीमियर 10 दिसंबर 2024 को किया गया है, इस शो की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 15 एपिसोड देखने होंगे जिसके 8 एपिसोड तो 10 दिसंबर को एक साथ रिलीज कर दिए गए हैं लेकिन बाकी बचे 7 एपिसोड देखने के लिए आपको सब 17 दिसंबर का इंतजार करना होगा। इस शो की कहानी एडल्ट कंटेंट पर बेस्ट है जिसे एनीमेशन के द्वारा बनाया गया है जो एक एंथोलॉजी है।

ब्लर स्टूडियो द्वारा बनाई गई इस अमेरिकी फिल्म को आप हिंदी लैंग्वेज में भी देख सकेंगेजिसकी हिंदी डबिंग काफी अच्छी है। आज इस आर्टिकल में हम इसके रिलीज हो चुके 8 एपिसोड का रिव्यू लेकर आए हैं कैसा है यह शो? क्या आपको इस शो को अपना कीमती समय देना चाहिए?

Untitled design 5

PIC CREDIT IMDB

शो की खासियत-

जैसा कि आपको पहले ही बताया जा चुका है कि यह एक एंथॉलजी पर बेस्ड शो है जिसमें आपको हर एक एपिसोड में एक नई कहानी देखने को मिलेगी। जिसकी वजह से आप बिल्कुल भी बोरियत महसूस नहीं करेंगे और पूरी तरह से आगे की नई कहानी जानने के लिए उत्साहित भी रहेंगे।

किसके लिए बना है यह शो?

शो की कहानी गेमिंग दुनिया से जुड़ी हुई है तो अगर आप गेम में इंटरेस्ट रखने वाले बंदे हैं तो यह जो आपके लिए ही है जिसमें आपको एक से बढ़कर एक रोचक कहानी देखने को मिलेगी।

Untitled design 8

PIC CREDIT IMDB

अगर आपने गॉड ऑफ़ वॉर, अनरियल टूर्नामेंट, डंजेंस और ड्रैगंस, वार हैमर 40,000 जैसे गेम का रियल एक्सपीरियंस किया है तो यीशु से आप पूरी तरह से कनेक्ट हो जाएंगे और यह जो आपके लिए ही बना है जिसे आपको एक बार जरूर एक्सपीरियंस करना चाहिए फुल इंटरटेनमेंट के लिए।

उसके बाद यह शो उन दर्शकों के लिए है जो एडल्ट कंटेंट की तलाश में रहते हैं इस शो में उन्हें अच्छा खासा उनके मन का कंटेंट देखने को मिलेगा।

किन लोगों के लिए नहीं है यह शो –

अगर आपको गेम की दुनिया में जरा सा भी इंटरेस्ट नहीं है तो आप इस शो को देखने की गलती ना करें। भले ही शो के एपिसोड की लेंथ 11 से 15 मिनट की है लेकिन जो कुछ भी उन्हें दिखाया जा रहा है वह आपको समझ में नहीं आएगा। जिन लोगों ने गेमिंग की दुनिया का एक्सपीरियंस लिया हुआ है यह शो उन्ही लोगों के लिए बना है।

निष्कर्ष: गेमिंग की दुनिया पर बना हुआ एक बेहतरीन एनीमेटेड शो है जिसकी कहानी भी एंथोलॉजी पर बेस्ड दिखाई गई है। अगर आपको गेमिंग की दुनिया का एक्सपीरियंस है तब तो यह सब आपके लिए ही है और आपको पूरा मजा भी देखा लेकिन अगर गेमिंग की दुनिया का एक्सपीरियंस नहीं भी है तब भी फिल्म में कई ऐसे एलिमेंट है जैसे की एक्शन सीन्स, एडल्ट कॉन्टेन्ट जिसकी वजह से आपको यह शो इंगेज करके रखेगा।

शो को मेरी तरफ से दिए जाते हैं 5 में से 3 स्टार की रेटिंग।

READ MORE

Red one movie:सेंटा क्लास की किडनैपिंग पर बनी रोचक फिल्म।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment