खुद सीक्रेट एजेंट को बनना पड़ा एक सीक्रेट, देखिये स्पाई थ्रीलर फिल्म

Beauty and black review in hindi

Secret Agent Tamil Movie Hindi Review:खुद सीक्रेट एजेंट को बनना पड़ा एक सीक्रेट, देखिये स्पाई थ्रीलर फिल्म तमिल लैंग्वेज की एक फिल्म हिंदी डब में रिलीज हुई है जिसका असली टाइटल Mazhai Pidikatha Manithan है और हिंदी टाइटल Secret Agent।

इस फिल्म को 2 अगस्त 2024 को थिएटर्स में रिलीज किया गया था और अब इसका हिंदी डब 26 अगस्त को जिओ सिनेमा और कलर्स सिनेप्लेक्स पर वर्ल्ड प्रीमियर किया गया है।फिल्म का प्रोडक्शन इंफिनिटी फिल्म वेंचर्स के द्वारा किया गया है।फिल्म की कहानी एक सीक्रेट एजेंट से जुड़ी हुई है जो बहुत ही इंट्रेस्टिंग वे में आगे बढ़ती है।


फिल्म के डायरेक्टर है विजय मिलटन और इन्होंने ही फिल्म की कहानी भी लिखी है।मुख्य कलाकारों में आपको मेघा आकाश,पृथ्वी अम्बर,विजय एंटोनी के साथ ए. एल. अज़हगप्पन,धनंजय,दीक्षितान,गिरिजा हरि,बॉबी सतीश कुमार,भरत मणि,मानिकन्दन,बेबी मीनू,सरन्या पोनवन्नान,आर. सरथकुमार,सत्यराज आदि कलाकार नजर आएंगे।फिल्म का टोटल रनिंग टाइम है 2 घंटा 15 मिनट और फिल्म की IMDB रेटिंग है 4.5*।

Secret Agent Tamil Movie Hindi Review

PIC CREDIT IMDB

फिल्म की कहानी –

इस स्पाई एक्शन थ्रीलर फिल्म की कहानी एन्थोनी नाम के करैक्टर के चारों और घूमती है जो इस दुनिया में जी तो रहा है लेकिन बिना मरे, दूसरा जन्म लेकर। फिल्म में इस एजेंट को सबसे छुप कर एक गुमनामी की जिंदगी जीने के लिए मजबूर होना पड़ता है। एक नई जगह और एक नई पहचान के साथ।


इस सबके पीछे एक मिनिस्टर का हाँथ होता है, क्यूंकि मिनिस्टर के बेटे को इस एजेंट ने मार दिया होता है जो फिल्म की कहानी में एक गुंडा दिखाया गया है। अब अगर ये एजेंट सबके सामने रहता तो मिनिस्टर उसको मरवा देता तो इसकी जान को बचाने के लिए फिल्म के हीरो को एक गुमनामी की जिंदगी जीनी पड़ती है।


आगे क्या होगा, कैसे ये एजेंट वापस अपनी असली पहचान में आएगा, या फिर ऐसे ही पूरी जिंदगी गुमनामी में बिता देगा। ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

फाइनल वेर्डिक्ट –

फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी अच्छी है लेकिन कहानी जिस तरह से बनाई गई है वो बहुत ही उलझाने वाली है जिस तरह से एक फिल्म में अलग अलग कहानियाँ चलाई जाती है आपके दिमाग को पूरी तरह से उलझा के रख देगी। एक भी कहानी को स्पष्ट तरीके से नहीं दिखाया गया है जो कुछ चल रहा है वो क्यों और कैसे ये सब समझना एक सिर दर्द सा फील होगा।

विजय एंटोनी की बाकी फिल्मों की तरह ही यूनिक स्टोरी होगी या नहीं??

साउथ एक्टर विजय एन्थोनी अपनी फिल्मों की यूनिक स्टोरी के लिए जाने जाते है जिनकी फिल्मों का प्रोडक्शन भले ही बेस्ट न हो लेकिन कहानी दर्शकों को पसंद आने वाली होती है। लेकिन इस फिल्म की स्टोरी दर्शकों को लुभाने में कामयाब नहीं हो पाई है। कहानी में आपको कुछ भी नयापन देखने को नहीं मिलेगा।

निष्कर्ष : अगर आपको सीक्रेट मिशन वाली कहानी देखना पसंद है जिसमें सीक्रेट एजेंट खुद गुमनामी की जिंदगी जीने के लिए मजबूर हो जाये तो आप इस फिल्म को एक बार देख सकते है। मेरी तरफ से फिल्म को 5 में से 2* की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

खुद सीक्रेट एजेंट को बनना पड़ा एक सीक्रेट, देखिये स्पाई थ्रीलर फिल्म

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment