कोरियन लैंग्वेज में बना एक बहुत ही बेहतरीन शो जिसकी कहानी कॉमेडी और रोमांस से भरपूर है दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है। शो के टोटल 12 एपिसोड है जिसमें से 10 अभी तक रिलीज किये जा चुके हैं और अभी लास्ट 2 एपिसोड रिलीज होने को बाकी है जिसकी रिलीज़ डेट जानने के लिए दर्शक बहुत ज़्यादा बेकरार है।
आज के इस आर्टिकल में हम इस शो के बाकी बचे दो एपिसोड की रिलीज डेट आपके लिए लेकर आए हैं। साथी आपको उन जारी किए गए पोस्ट के बारे में भी बताएंगे जो आपके इंट्रेस्ट को और भी ज़्यादा बढ़ा देंगे इस शो को देखने के लिए।

इस शो के हर एक एपिसोड को देखने के लिए आपको 60 मिनट का रनिंग टाइम देना होगा। कहानी मुख्य रूप से एक ऐसे जोड़े को दिखाती है जिसमें हीरोइन अपने शराब पीने की लत से परेशान होती है उसके बाद उसे एक ऐसा साथी मिलता है जो उसे बेहद प्यार करता है और उसकी इस बुरी लत को छुड़ाने के लिए हर एक कोशिश करता है। क्या हीरोइन की शराब पीने के लिए छूट पाएगी यह सब जानने के लिए आपको इस शो के दो लास्ट एपिसोड को देखना होगा।
सेकंड शॉट एट लव लास्ट एपिसोड रिलीज डेट:
कोरिया के बेस्ट डायरेक्टर्स में से एक जांग यू जंग निर्देशन में बना शो जिसमें मुख्य भूमिका निभाते हुए Choi Soo Young जैसी बेस्ट कलाकार देखने को मिलेंगी इसका लास्ट 11 और 12 एपिसोड 16 और 17 जून 2025 को विकी के प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया जाएगा।

क्या है इस शो में खास?
इस शो के एपिसोड 4 में आपको एक सीन देखने को मिलेगा जहां हीरोइन के पिता उसे शराब मुक्ति केंद्र(संयम शिविर) लेकर जाते हैं लेकिन हीरोइन वहां से भाग जाती है और अपनी इस लत को कंट्रोल करने में असफल रहती है। शो में दिखाया गया यह सीन आपकी अविस्मरणीय यादों में से एक रहेगा। वहीं एपिसोड 7 में दिखाया गया दोनों का डेटिंग वाला सीन भी आपके. लिए अच्छी यादों में से एक होगा जो आप कभी भूल नहीं पाएंगे। जिस तरह का प्यार और एक दूसरे की फिक्र करते हुए दोनों नजर आ रहे हैं शो के बेस्ट सीन्स में से एक है।
एपिसोड 10 में दिखाया गया लिवर ट्रांसप्लांट
का सीन थी शो के बेस्ट सीन्स में से एक है जिसमें किम कवांग ओक की तबीयत जब बहुत ज्यादा खराब हो जाती है और हेपेटाइटिस के कारण उसकी हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जाती है तो हान ग्युम जू फैसला करती है कि अपना लिवर ट्रांसप्लांट करके किम कांग की जान बचाएगी। भले ही इसके लिए डॉक्टर अनुमति नहीं देते हैं लेकिन लगातार व्यायाम करने के बाद वह अपनी खुद की हालात सही कर लेती है ताकि लिवर ट्रांसप्लांट करने योग्य बन सके।
क्या यह लिवर ट्रांसप्लांट सक्सेस हो पाएगा यह सब जानने के लिए आपको इसके आगे के बचे दोनों एपिसोड देखने होंगे।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Jarann marathi movie review hindi:जाने कैसे है यह मराठी फिल्म











