School Spirits season 2:शैतानी आत्मा के चंगुल से कैसे निकलेगी मैडी।

School Spirits 2 trailor breakdown in Hindi

School Spirits 2 trailor breakdown in Hindi:ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘पैरामाउंट प्लस’ की ओर से ‘स्कूल स्पिरिट्स सीज़न 2’ नाम से आने वाली नई वेब सीरीज का पहला ट्रेलर आज लॉन्च कर दिया गया है। जिसका डायरेक्शन ‘मेगन त्रिनरुड और नैट ट्रिनरुड’ ने किया है, सिरीज़ का जॉनर सुपर नेचुरल और टीन ड्रामा कैटेगरी के अंतर्गत आता है।

स्कूल स्पिरिट्स का पिछला सीजन हमें 2023 में देखने को मिला था, जिसमें टोटल 8 एपिसोड मौजूद थे। जिसे देखकर दर्शकों ने इसकी कहानी काफी पसंद कि और अब फाइनली शो के मेकर्स स्कूल स्पिरिट्स सीजन 2 लाने की तैयारी में हैं।

कास्ट-

पीटॉन लिस्ट,क्रिस्टियन वेंचुरा,मिलो मैनहेम,स्पेंसर मैकफर्सन,किआरा पिचार्डो,सारा यार्किन,निक पुग्लिसे
रेनबो वेडेल।

ट्रेलर ब्रेकडाउन-

शो की कहानी मुख्य रूप से हन मैडी (कियारा पीचारडो) पर आधारित है,जिसका शरीर एक ऐसी आत्मा के चंगुल में फंस चुका है, जोकी मौत और जिंदगी के बीच में अटकी हुई है। अब इस कठिन परिस्थिति से निकलने के लिए उस लड़की के दोस्त अपनी जान पर खेलकर कैसे इसको इस बुरी शक्ति से आजाद कराते हैं

यह देखना काफी थ्रिलिंग होगा। शो में पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर भी मुख्य भूमिका निभाते हैं। जिसमें हमें हॉरर और पैरानॉर्मल एक्टिविटीज के साथ-साथ फ्रेंडशिप बॉन्डिंग का भी मिश्रण देखने को मिलता है, इसी पर शो की पटकथा को लिखा गया है जिसे जानने के लिए आपको देखनी होगी यह पैरामाउंट प्लस की ओरिजिनल सीरीज।

रिलीजिंग डेट-

इसके पहले ट्रेलर के साथ ही शो की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है जिसे, 30 जनवरी 2025 के दिन पैरामाउंट प्लस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया जाएगा। हालांकि शुरुआत में हमें इसके कुछ ही एपिसोड देखने को मिलेंगे, और आगे के पार्ट हर आने वाले हफ्ते के साथ लाइव किए जाएंगे।

बुलेट पॉइंट-

अगर आप हॉरर और मिस्ट्री से भरे शोज़ देखना पसंद करते हैं। तब आप इस शो को बिल्कुल भी मिस न करें, जिसमें टीन एज लाइफ को भी दर्शाया गया है।

READ MORE

My Dearest Nemesis:2025 का बेस्ट कोरियाई शो,जाने इसके ट्रेलर और रिलीज़ से जुड़ी सारी जानकारी

Free Hindi Korean Drama:बेहतरीन लव स्टोरी के साथ 5 कोरियन शोज़ हिंदी में।

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment