Sayyara: मोहित सूरी की सय्यारा ने तोड़ा बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड अब ओटीटी पर कब?

Sayyara OTT release

मोहित सूरी की फिल्म सय्यारा सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। मोहित की 2022 में आयी एक विलन रिटर्न्स के बाद अब काफी समय बाद कोई फिल्म आई है। मोहित है तो कंटेंट की गारंटी है। यही वजह रही कि हीरो-हीरोइन के प्रमोशन के बिना ही इस फिल्म ने SACNilk के अनुसार 6 दिनों के अंदर ही 141.47 करोड़ का आँकड़ा पार कर लिया।

मोहित की पिछली फिल्म एक विलन रिटर्न्स ने पहले पाँच दिनों में 35-40 करोड़ (नेट, भारत) कलेक्शन किया था। 15 से 25 साल के अंदर आने वाले युवा वर्ग के लोगों को यह फिल्म खूब पसंद आ रही है। सिनेमाघरों में लोग रोते-बिलखते नज़र आ रहे हैं। इंस्टाग्राम पर तो रील की मानो बाढ़ सी आ गई है। सय्यारा के सभी गाने हिट हैं। वो लोग जो काम में व्यस्त होने के कारण सय्यारा नहीं देख पा रहे हैं वे इसके ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि यह कब तक और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की जाएगी।

Sayyara Ott Release 1

सय्यारा ओटीटी प्लेटफॉर्म

सय्यारा के ओटीटी राइट्स फिल्म रिलीज़ के पहले ही नेटफ्लिक्स ने ले लिए थे। जिन लोगों ने यह फिल्म सिनेमाघरों में जाकर देखी होगी उन्होंने ध्यान दिया होगा कि ओटीटी पार्टनर में नेटफ्लिक्स का नाम लिखकर आता है। अब सवाल यह है कि आखिर कब सय्यारा को ओटीटी पर रिलीज़ किया जाएगा। बॉलीवुड की फिल्में सिनेमा रन के दो महीने यानी कि आठ हफ्तों के बाद ओटीटी पर रिलीज़ की जाती हैं।

इस पैटर्न को अगर सय्यारा ने भी फॉलो किया तो यह फिल्म 18 जुलाई 2025 को रिलीज़ हुई है तब इसे सितंबर में दो महीने पूरे होंगे। एक अनुमान के मुताबिक इसे सितंबर में ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा। पर ऐसा बहुत बार हुआ है जब कोई फिल्म सिनेमाघरों में ज़्यादा समय तक चलती है तब उसकी ओटीटी रिलीज़ आगे बढ़ा दी जाती है। सय्यारा जिस तरह से सिनेमाघरों में परफॉर्म करती नज़र आ रही है अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि यह ओटीटी पर कब तक स्ट्रीम होती दिखाई देगी।

वो फिल्में जो अपने आठ हफ्तों का सिनेमा रन पूरा करने के बाद ओटीटी पर रिलीज़ हुईं

भूल भुलैया 2 20 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और इसे ठीक अपने 8 हफ्तों के बाद 19 जुलाई 2022 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया। द कश्मीर फाइल्स 11 मार्च 2022 को रिलीज़ की गई थी और इसे ओटीटी पर मई 2022 में रिलीज़ किया गया था ZEE5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर। जुगजुग जियो फिल्म को 24 जून 2022 को रिलीज़ किया गया था इसे अगस्त में प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया गया था। आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा को सिनेमाघरों में 11 अगस्त 2022 को रिलीज़ किया गया था इसे अक्टूबर 2022 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था। इस तरह से बहुत सी बॉलीवुड की ऐसी फिल्में हैं जिन्हें रिलीज़ के 8 हफ्ते के तुरंत बाद ओटीटी पर स्ट्रीम किया गया था।

READ MORE

Head Over Heels Episode 11 and 12 Release Date: जानिए क्या होगा अंत, क्या पार्क सेओंग अपने प्यार को बचाने में होगी कामयाब या आएगा कोई नया ट्विस्ट

Paranthu Po OTT:तमिल-केरल रोड ट्रिप बाप-बेटे की भावुक रोड ट्रिप जो आपको रुला देगी जाने किस ओटीटी पर होगी रिलीज़

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts