साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म एनिमल जिसके डायरेक्टर थे संदीप रेड्डी वांगा एक बहुत ही सफल फिल्म साबित हुई थी और इस फिल्म के लीड कलाकार रणबीर कपूर जो अबरार के किरदार में नज़र आये थे लोगों ने इनके किरदार को खूब पसंद किया और इनके साथ ही अबरार के भाई के रोल को भी खूब पसंद किया गया था जिसको निभाया था एक बहुत ही फेमस एक्टिंग कोच सौरभ सचदेवा ने।
सौरभ सचदेवा फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बहुत ही बड़ा नाम है क्यूंकि इन्होंने इंडस्ट्री के कई महान एक्टर्स को तराशने का काम किया है जिनमें वरुण धवन, अर्जुन कपूर,दिलगूर सलमान से लगाकर जैकलिन फेरनेन्डिस जैसे कलाकारों के नाम शामिल है जिन्हें एक्टिंग की क्लास देने वाले कोच कोई और नहीं बल्कि एनिमल फिल्म में अबरार के भाई का रोल कर रहे कलाकार सौरभ सचदेवा है।
सौरभ सचदेवा ने ही एनिमल फिल्म में दूसरी भाभी का रोल निभा रही तृप्ति डिमरी को भी एक्टिंग की क्लास दी है। आज हम filmydrip के इस आर्टिकल में सौरभ सचदेवा की जिंदगी से जुड़ी कुछ बातों को जानेंगे के कौन है सौरभ सचदेवा और एक्टिंग को लेकर क्या है इनकी राय क्यों एक्टिंग से बेहतर है इनके लिए एक्टिंग सिखाना –
सौरभ सचदेवा का परिचय –
संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल में लीड रोल अबरार के भाई का रोल करते हुए नजर आने वाले सौरभ जिनकी एक्टिंग इस फिल्म को एक अलग लेवल पर ले गई थी। ये फिल्म 2023 की एक सफल फिल्म थी जिसने 917.82 करोड़ की कमाई वर्ल्ड वाइड लेवल पर की थी।इस फिल्म के महान कलाकार अबरार के भाई सौरभ सचदेवा का जन्म 24 सितम्बर 1978 को हल्द्वानी उत्तराखंड में हुआ था और फिर जन्म के पश्चात इन्होंने देल्ली जाकर अपनी प्रारम्भिक जिंदगी को पढ़ाई के द्वारा बदल दिया। सौरभ ने अपनी शिक्षा देल्ही के मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल साकेत से पढ़ाई की और फिर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा एक शिक्षक की तरह।
2001 में एक्टिंग स्कूल में पढ़ाना शुरु किया
सौरभ सचदेवा एक बहुत ही बेहतरीन कलाकार ने 2001में देल्ही के इमागो एक्टिंग स्कूल जिसे अब बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो के नाम से जाना जाता है में शामिल होकर पढ़ाना शुरु कर दिया और फिर उसके बाद 2003 में इसी ग्रुप के साथ काम करते हुए नुक्कड़ नटको को करना शुरुआत किया और फिर उसके बाद 2005 में मुंबई के बैरी जॉन एक्टिंग स्कूल में शामिल होकर पुरे 11 सालों तक शिक्षा की क्लास दी और फ़िलमी दुनिया में कई सितारों को बनाने का काम किया।
2016 में रखा एक्टग की दुनिया में कदम-
सौरभ सचदेवा एक बहुत ही टैलेंटेड अभिनेता है जिन्होंने साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म मरून में काम किया और उसके बाद 2018 में रिलीज हुई एक वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में काम करने के लिए बहुत मशहूर हुए थे और एक्टिंग की दुनिया में अपने कदम रखे थे सौरभ सचदेवा ने। इसके अलावा और भी कई सारी फिल्मों में काम किया है जैसे – मन,मर्जयां, लालकपटन,हॉउस फुल 4 आदि।
बात करें अगर इनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म की तो उसका नाम वध है जिसमें एक ऐसे व्यक्ति की कहानी दिखाई गई है जो पहले सही कर्ज में डूबा है और बहुत ओरेशान है ऊपर से रिटायर्ड भी है लेकिन कहानी तब और भी जादा इंट्रेस्टिंग हो जाती है जब उसके द्वारा एक वध (हत्या) हो जाता है।इस फिल्म में सौरभ के साथ नीना गुप्ता और संजय मिश्रा मेन किरदारों में आपको नज़र आएंगे।
सौरभ सचदेवा ने किन एक्टर्स को दी है एक्टिंग की क्लास
सौरभ जिन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े बड़े कलाकारों को एक्टिंग की ट्रेनिंग दी है लेकिन उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया की खुद उनका इंटरेस्ट एक्टिंग में बिलकुल भी नहीं रहा है उनका ओपीनियन हमेशा एक्टिंग करने से जादा एक्टिंग सिखाने को बेहतर बताया है।
सौरभ ने इन एक्टर्स को सिखाया है एक्टिंग का पाठ –
राणा दग्गूबती,हर्षवर्धन राणे,फ्रिडा पिंटू,वरुण धवन,ऋचा चड्डा,दिलगूर सलमान,तृप्ति डिमरी,अविनाश तिवारी,अर्जुन कपूर, जैकलिन फरनेन्डिस,वानी कपूर, आशा नेगी जैसे कई कलकरो को एक्टिंग की ट्रेनिंग देने वाला नाम है सौरभ सचदेवा।