Notifications Powered by   DiziPush

Sarpanch Review hindi 2025:पंचायत 4 से पहले देखें,9.2 की रेटिंग वाला शो वेव्स पर बिलकुल फ्री में, मस्ट वॉच

Sarpanch Review hindi

टीवीएफ का बहुत ही पॉपुलर शो पंचायत, जिसे लोगों के द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया गया है जिसकी वजह से शो का चौथा सीजन बहुत जल्दी फैंस को देखने को मिलेगा, लेकिन अगर आप भी पंचायत के बहुत बड़े फैन हैं और इसी तरह की कॉमेडी और इमोशंस के मेल जोल वाली कहानी देखने में इंटरेस्ट रखते हैं तो पंचायत सीजन 4 की रिलीज से पहले वेव्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिल्कुल फ्री में अवेलेबल सरपंच सीरीज को किसी भी हाल में मिस न करें।

30 अप्रैल 2025 को वेव्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी लैंग्वेज में बनी इस ड्रामा सीरीज को बिल्कुल फ्री में अवेलेबल कर दिया गया है। यह शो आपको पूरी तरह से पंचायत वाली फीलिंग देगा। आईए जानते हैं कैसी है इस शो की कहानी,क्या यह शो आपका कीमती समय डिजर्व करता है।

VIDEO CREDIT Waves

सरपंच सीरीज स्टोरी:

इस शो की कहानी की शुरुआत रामपुरा नामक एक गांव से होती है जहां के सरपंच पिछले कई सालों से चुनाव जीत कर सरपंच बने हुए हैं और उस गांव की जनता भी अपने सरपंच से काफी खुश है जिसकी वजह से समाज में शांति और खुशहाली बरकरार है।

लेकिन इस शो की कहानी को अगर पंचायत से कंपेयर करें तो बिल्कुल उसके विपरीत कहानी देखने को मिलेगी। जिसे आप इस तरह से समझ सकते हैं कि अगर पंचायत के प्रधान जी थोड़े से रावडी टाइप होते और साथ ही ऊंच नीच जाति पात की भावना वाले होते और लोगों का कल्याण तो बिलकुल भी न करते तो कहानी कैसी होती।बस यही सब जानने के लिए आपको इस सीरीज को देखना होगा।

Sarpanch Review Hindi 2025

PIC CREDIT YOUTUBE

सरपंच टोटल एपिसोड इनफॉरमेशन:

पूरी कहानी जानने के लिए इस शो के आपको टोटल सात एपिसोड देखना होंगे जिनका रनिंग टाइम 30 से 40 मिनट के आसपास का है।हर एक एपिसोड की कहानी एक दूसरे से जुड़ी हुई है जिसकी वजह से आप बिल्कुल भी बोरियत फील नही करेंगे और आगे की कहानी जानने के लिए शो से जुड़े रहना चाहेंगे।

Sarpanch Review Hindi 2025

PIC CREDIT YOUTUBE VIDEIO

कैसा है प्रोडक्शन:

इस समय आपको बहुत सारे पंचायत के कैरेक्टर भी देखने को मिलेंगे जिन्हें बखूबी प्रेजेंट किया गया है। बात करें अगर डायरेक्शन की तो उसमें आपको थोड़ी सी कमी फील होगी। कैरेक्टर्स का रिप्रेजेंटेशन भी थोड़ा सा वीक है बाकी बात करें अगर मेन कैरेक्टर की तो उन्होंने काफी अच्छा काम किया है।मुख्य कलाकारों में आपको अनुद सिंह ढाका, युक्ति कपूर, विनीत कुमार, नीरज सूद, विभा चिब्बर, सुनीता राजभर आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।

निष्कर्ष :

अगर आपको पंचायत जैसा शो देखना पसंद है तो पंचायत का सीजन 4 आने से पहले इस शो को जरूर देखें यह शो आपको बिल्कुल फ्री में देखने को मिल जाएगा जो आपको अच्छा एक्सपीरियंस देगा। फिल्मीड्रिप की तरफ से सरपंच नाम की इस सीरीज को 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

7 To 9 May Upcoming Movies:एंटरटेनमेंट से भरपूर रहेंगे हफ्ते के तीन दिन, लगातार होगी 25 से अधिक फिल्मों की बारिश

My Lovely Journey Upcoming K Drama Release Date: कैसे एक प्रॉक्सी ट्रेवलर की लाइफ एडवेंचर के साथ प्यार से भर जाएगी, देखें इस शो में

आदित्य पंचोली ने अपनी पत्नी जरीना वहाब को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts