“सारंगपाणि जाठकम” (Sarangapani Jathakam) यह तेलुगु भाषा की एक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन किया है मोहनकृष्ण इंद्रगंति ने। ये फिल्म आपका नजरिया बदलने वाली है। फाइनली अब इसे हिंदी डबिंग में रिलीज किया गया है। आइए जानते हैं कैसी है ये फिल्म और क्या है यहां पर खास।
कहानी
फिल्म को देखने के लिए आपको बहुत ज्यादा समय नहीं देना है, इसका रन टाइम बस २ घंटे १२ मिनट का ही है। कहानी का प्लॉट ड्रामा, कॉमेडी और रोमांस को फॉलो करती है। फिल्म का हीरो सारंगपाणि (प्रियदर्शी) एक ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करता है। सारंगपाणि (प्रियदर्शी) को ज्योतिष पर बहुत भरोसा है। वह अपना हर काम ज्योतिष के आधार पर ही करता है।
भारत में अब तो डिजिटल ज्योतिषी हो गए हैं जो हाथ का फोटो देखकर ही बता देते हैं कि आगे क्या होने वाला है। सारंगपाणि (प्रियदर्शी) को अपनी बॉस मिथली से प्यार हो जाता है। इसके बाद कहानी में आता है एक भयंकर ट्विस्ट जिसमें एक ज्योतिषी सारंगपाणि (प्रियदर्शी) से बताता है कि शादी से पहले तुमसे एक खून होने वाला है। अब क्या सच में यह किसी का मर्डर करता है या नहीं, यही सब फिल्म की कहानी में आगे देखने को मिलेगा।
पॉजिटिव और निगेटिव पॉइंट
इस पूरी फिल्म की कहानी कुछ इस तरह से पेश की गई है जो दिमाग घुमा देने वाली है और सोचने पर मजबूर करती है कि आज के टाइम में भी ऐसा कुछ होता है। फिल्म के बहुत से सीन ओवर ड्रामैटिक हैं जिनमें लॉजिक की बेहद कमी है।
यहां एक साधारण सी कहानी को पेश किया गया है जो एक प्रो ऑडियंस को शायद उतना पसंद न आए, पर वही अगर आप एक नए दर्शक हैं तो कहानी में पूरी तरह से डूबे रहेंगे। ऐसा नहीं है कि ये आपका टाइम पास नहीं करेगी, टाइम पास तो करती है और कई जगह पर सस्पेंस भी पेश करती है। पर फिर भी निर्देशक के द्वारा इसकी कहानी को और अच्छे से पेश किया जा सकता था।मुझे ऐसा लगता है कि अगर सस्पेंस का डोज थोड़ा बढ़ाया जाता और क्लाइमेक्स को थोड़ा और बेहतर किया जाता था तो ये एक मास्टरपीस फिल्म कहलाती।
निष्कर्ष
कॉमेडी ड्रामा वाली यह फिल्म खुद को इस तरह से पेश करती है जो मकड़ी का जाला सा उलझा हुआ नजर आता है। पर फिर भी मेरी नजर में हल्की-फुल्की कॉमेडी के साथ इसे एक बार देखा जा सकता है। प्रियदर्शी ने अपने काम को अच्छे से किया है। जियो हॉटस्टार पर हिंदी डबिंग में ये मौजूद है जहां पर जाकर आप इसे अपने पूरी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं। मेरी तरफ से इसे दिए जाते हैं ५ में से २.५ स्टार की रेटिंग।
READ MORE
Holy Night Demon Hunters Review: डॉन ली के फैंस के लिए एक्शन से भरपूर फिल्म हिंदी डब में
Shakthi Thirumagan Movie Review: राजनैतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म शक्ति थिरुमगन रिलीज़ हो चुकी है।
Billionaires bunker review hindi netflix series:क्या होगा बंकर में छिपे परिवारों के बीच ?