Sunjay Kapur Will Controversy: संजय कपूर की मौत का रहस्य और विरासत की जंग

Sunjay Kapur will controversy

संजय कपूर, जो कभी बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पति थे और एक बड़े कारोबारी के रूप में जाने जाते थे, उनकी अचानक मौत ने पूरे परिवार को हिलाकर रख दिया। जून में इंग्लैंड में एक पोलो मैच के दौरान 53 साल के संजय की मौत हुई, जिसे शुरू में प्राकृतिक कारणों से जोड़ा गया।

लेकिन मौत के बाद जो तूफान उठा, वह उनकी करीब 30 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर था। परिवार में अब अदालती लड़ाई छिड़ गई है, जहां एक तरफ करिश्मा के बच्चे हैं और दूसरी तरफ उनकी दूसरी पत्नी प्रिया सचदेव। इस मामले ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरीं, और लोग सोच रहे हैं कि आखिर यह Sanjay Kapur will dispute कैसे इतना उलझ गया।

मौत के बाद वसीयत का अचानक सामने आना

शुरुआत में परिवार ने कहा कि संजय ने कोई वसीयत नहीं छोड़ी थी। लेकिन सात हफ्तों बाद, जुलाई के अंत में एक दस्तावेज सामने आया, जिसमें संजय ने अपनी सारी निजी संपत्ति प्रिया के नाम कर दी थी। यह वसीयत मौत से सिर्फ 11 हफ्ते पहले की बताई जा रही है, और इसे कभी रजिस्टर्ड नहीं किया गया।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस दस्तावेज को छिपाकर रखा गया था, जिससे संदेह और गहरा हो गया। परिवार के करीबी सूत्रों का कहना है कि संजय की मौत के बाद संपत्ति पर कब्जे की होड़ शुरू हो गई, और यह वसीयत अचानक कहां से आई, यह बड़ा सवाल है।

करिश्मा के बच्चों ने अदालत में मांगा हिस्सा

करिश्मा कपूर के दोनों बच्चे, समायरा और कियान, ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। वे दावा कर रहे हैं कि वसीयत फर्जी है और उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई। समायरा ने अपनी मां करिश्मा के जरिए यह याचिका दाखिल की, जबकि नाबालिग कियान का प्रतिनिधित्व भी करिश्मा ही कर रही हैं। वे पिता की संपत्ति में एक-पांचवां हिस्सा मांग रहे हैं।

बच्चों के वकील महेश जेठमलानी ने अदालत में कहा कि वसीयत संदिग्ध है और इसे जानबूझकर छिपाया गया। इस Karishma Kapoor inheritance battle ने परिवार की पुरानी दरारों को फिर से उजागर कर दिया है।

प्रिया सचदेव का पक्ष और पहले मिली संपत्ति

प्रिया सचदेव की ओर से अदालत में कहा गया कि वे संजय की कानूनी पत्नी थीं, और मुकदमा बेबुनियाद है। उनके वकील ने तल्ख अंदाज में पूछा कि जब करिश्मा और संजय का तलाक सुप्रीम कोर्ट तक चला था, तब यह अधिकार कहां थे। प्रिया का दावा है कि करिश्मा के बच्चों को आर.के. फैमिली ट्रस्ट से पहले ही 1900 करोड़ रुपये की संपत्ति मिल चुकी है। प्रिया ने बच्चों को पहले से मिली संपत्ति का हवाला देकर याचिका खारिज करने की मांग की है। लेकिन बच्चों का कहना है कि यह पर्याप्त नहीं है, और पूरी विरासत में उनका हक है।

परिवार के आरोप और अदालत की टिप्पणियां

संजय की बहन मंधिरा कपूर ने मीडिया में बड़ा आरोप लगाया कि उनकी मां से शोक के समय जबरन दस्तखत करवाए गए। उन्होंने बताया कि मां को बंद कमरे में ले जाया गया, और वे बाहर दस्तक देती रहीं। बाद में मां ने कहा कि उन्हें पता नहीं था कि उन्होंने क्या साइन किया। अदालत में जस्टिस ज्योति सिंह ने पूछा कि बच्चों को वसीयत की कॉपी क्यों नहीं दी गई। अदालत ने प्रिया से संजय की सारी संपत्ति की सूची मांगी और अगली सुनवाई 9 अक्टूबर को तय की है। यह मामला अब और उलझ सकता है, क्योंकि विरासत के कानूनी पहलू जटिल हैं।

क्या होगा आगे का फैसला

यह Sanjay Kapur will dispute न सिर्फ परिवार की निजी जंग है, बल्कि विरासत कानूनों पर भी सवाल उठा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर वसीयत साबित नहीं हुई, तो संपत्ति कानूनी वारिसों में बंट सकती है। इस Karishma Kapoor inheritance battle से साफ है कि अमीर परिवारों में भी ऐसी लड़ाइयां आम हैं, लेकिन यहां बच्चों के भविष्य का सवाल जुड़ा है। अदालत का फैसला जो भी हो, यह मामला लंबा खिंच सकता है।

READ MORE

Bigg Boss 19 Tanya Mittal: रियलिटी शोज़ की दुनिया में नया मुकाबला

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19 में धमाकेदार शुरुआत

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Notifications Powered by   DiziPush