Sangee:अगर आपके दोस्त भी उधार मांगते हैं, तो यह फिल्म जरूर देखें।

Sangee movie sharib hashmi trailer breakdown

Sangee movie sharib hashmi trailer breakdown:हालही में आई वेब सीरीज खोज परछाइयों के उस पार जिसे सोनी लिव ओटीटी पर रिलीज किया गया, जिसके मुख्य किरदार में ‘शारिब हाशमी’ नज़र आए थे। हालांकि यह उनकी पहली वेब सीरीज नहीं थी।

इससे पहले भी वह बहुत सारे शोज में कम कर चुके हैं, जिनमें अमेजॉन प्राइम वीडियो का शो ‘द फैमिली मैन‘ शामिल है।अब शारिब हम सबके बीच अपनी एक नई आने वाली फिल्म का ट्रेलर लेकर आए हैं, जिसका नाम ‘संगी’ है, फिल्म का जोनर कॉमेडी और ड्रामा कैटेगरी में आता है

ट्रेलर के अनुसार कहानी-

फिल्म के मुख्य किरदार में शारिब हाशमी और उनके दो दोस्तों को दिखाया गया है जो की बचपन से ही बेस्ट फ्रेंड है साथ ही उधार लेने में भी महारथ हासिल किए हुए हैं।

मूवी पूरी तरह से हंसी ठिठोली और मज़ाक मस्ती से भरी हुई होगी। साथ ही फिल्म में एक बड़े टेक यूट्यूबर ‘ट्रैक इन टेक’ को भी लिया गया है हालांकि फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि उनका रोल पूरी फिल्म में होगा या फिर सिर्फ कैमियों में ही नजर आएंगे।

कहां देख सकते हैं यह फिल्म-

भले ही शारिब की यह फिल्म हेवी बजट न हो पर फिर भी इसे सीधे सिनेमाघर में ही रिलीज किया जाएगा। जो की एक काफी अच्छा पर रिस्की फैसला है।

अच्छा इसलिए क्योंकि बीते साल बहुत सारी कम बजट फिल्मों ने भी काफी दमदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। और रिस्की इसलिए कि अगर इसका जादू बॉक्स ऑफिस पर ना चल सका, तो उस केस में फिल्म को ओटीटी पर सेल करना काफी कठिन हो जाएगा।

शारिब हाशमी की सभी फ़िल्में और वेब सीरीज-

आईएमडीबी के मुताबिक शारिब ने अपने करियर में अनगिनत फिल्मों में छोटे-छोटे रोल्स के साथ बड़े रोल भी किए हैं। जिनके करियर की फिल्में आईएमडीबी के अनुसार कुछ इस प्रकार हैं-

हालेदिल, स्लमडॉग मिलेनियर, बेस्ट ऑफ़ लक निक्की, फिल्मीस्तान, जब तक है जान, बदमाशियां, मिशन मजनू,जरा हटके जरा बचके और फाइटर।

READ MORE

यह कम बजट फिल्म,अपने स्ट्रांग कंटेंट के बल पर दर्शको को खींच रही सिनेमा घरो में

1988 प्लेन क्रैश का रहस्य जानना चाहते हैं तो देखें यह शो

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment