द सैंडमैन सीजन 2 नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 3 जुलाई 2025 को रिलीज कर दिया गया है। इस शो का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से था लेकिन अभी इंतजार पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है क्योंकि शो का अंत जानने के लिए आपको अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। सीजन 2 के सिर्फ शुरूआती 6 एपिसोड 3 जुलाई 2025 को रिलीज किए गए हैं जिनका रनिंग टाइम 50 मिनट से 1 घंटे के आसपास का है।बाकी बचे 5 एपिसोड 24 जुलाई 2025 को रिलीज किए जाएंगे।
उसके बाद में बचा लास्ट एपिसोड जिसे बोनस एपिसोड का नाम दिया गया है 31 जुलाई 2025 को रिलीज होगा।इस एपिसोड का शीर्षक, “डेथ: द हाई कॉस्ट ऑफ लिविंग” रखा गया है। यह शो आपको हिंदी डबिंग के साथ देखने को मिलेगा जिसकी हिंदी डबिंग काफी अच्छी रखी गई है। आईए जानते हैं कैसी है इस सीजन 2 की कहानी और क्या यह शो आपको पहले सीजन जितना मजा दे पाएगा या नहीं।

क्या सीजन 2 देखने से पहले सीजन 1 देखना है जरूरी?
सीजन 2 की कहानी की शुरुआत आपको वहीं से देखने को मिलेगी जहां पर सीजन वन का अंत हुआ था।आपको बता दें कि अगर आपने अभी तक इसका सीजन वन नहीं देखा है तो सीजन 2 देखने से पहले सीजन वन देखना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि कहानी एक दूसरे से जुड़ी हुई दिखाई गई है।
द सैंडमैन सीजन 2 स्टोरी:
कहानी की शुरुआत शो के मुख्य कलाकारों में से एक मॉर्फियस के साथ होती है जो अपनी सत्ता को बचाने में लगा हुआ है जिसके साथ वह अपने महल को भी एक नया अपग्रेड देता है। वही आपको दूसरी ओर डेस्टिनेशन के पास त्रिदेवियां आती हुई देखने को मिलेंगी जो उसे आने वाले टाइम में कुछ गलत होने की चेतावनी देती हैं।
यही वजह होती है कि डेस्टिनेशन अपने सभी भाई बहनों को बुलाकर एक फैमिली मीटिंग करता है और इस पर विचार विमर्श किया जाता है कि किस तरह से आने वाली परेशानियों से निपटा जाए।

इस सीजन में आपको नाडा नाम की एक लड़की भी देखने को मिलेगी जो सीजन वन में भी नर्क में दिखाई गई थी। नाडा नाम की यह लड़की मॉर्फियस से बहुत ज्यादा प्यार करती है और शायद यही वजह होती है कि मॉर्फियस इस लड़की को बचाने के लिए नर्क में जाता है।
लेकिन कहानी नया ट्विस्ट तब लेती है जब नरक की देवी नरक की चाबी मॉर्फियस के हवाले करके कहीं चली जाती है। आगे सीरीज में आपको मॉर्फियस के लिए नर्क में चुनाव जैसी घटनाएं देखने को मिलेंगी। साथ में कहानी मॉर्फियस के बेटे के साथ भी आगे बढ़ती है जो अपने भाई डेस्टिनेशन को ढूंढने के लिए निकला है।
कैसा है सीजन 2?
बात करें अगर अभी तक रिलीज हुए 6 एपिसोड की तो इसमें कहानी मेनली मॉर्फियस की फैमिली के चारों ओर घूमती हुई देखने को मिलेगी। जिसके बाद अगले पार्ट से उम्मीदें थोड़ी सी ज़्यादा है के कहानी हमें कुछ अलग और यूनिक एक्सपीरियंस देने वाला होगा। शो का स्क्रीन प्ले थोड़ा सा स्लो है जो आपको थोड़ा सा बोर फील करा सकता है। लेकिन इसमें आपको अच्छा वीएफएक्स और कैमरा वर्क देखने को मिलेगा जो शो का प्लस प्वाइंट साबित होता है।
निष्कर्ष:
अगर आपने इसके सीजन वन को देखा था तो सीजन 2 आपको एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए जो अच्छा एक्सपीरियंस देगा। हॉरर मिस्ट्री साइंस फिक्शन जो सुपरनैचुरल एलिमेंट के साथ यह शो आपका कीमती समय डिजर्व करता है जिसे imdb पर 7.7 स्टार की रेटिंग मिली है।
READ MORE
Sooraj Pancholi Birthday 2025: सूरज पंचोली की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बाते जाने उनके 35वे जन्मदिन पर