Sanchita Basu Viral Instagram Video:संचिता बसु जो कि “ठुकरा के मेरा प्यार” की बेशुमार सफलता के बाद काफी फेमस हो गई हैं संचिता के नाम के आगे बसु लगा होने से लोगों में यह कंफ्यूजन रहती है कि संचिता बसु बंगाल की रहने वाली हैं पर हकीकत यह है
कि बिहार के सहरसा में जन्मी संचिता बसु भागलपुर में रहा करती हैं। इनकी मां के नाम में पहला अक्षर ब से शुरू होता है और वही पिता का पहला अक्षर सु है। पिता का नाम सुरेंद्र यादव, मां का नाम बीना है। यहीं वजह है कि संचिता के नाम के पीछे बासु लगा हुआ है।
टिकटोक पर वीडियो बनाने वाली संचिता इतनी फेमस हुईं कि इनके लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री के दरवाजे खोल दिए गए। संचिता के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। उनके हर एक वीडियो पर मिलियंस में व्यू भी आते हैं।
फर्स्ट डे फर्स्ट शो नाम की इन्होंने साउथ फिल्म की। इसके बाद डिज्नी+ हॉटस्टार, जो अब जियो हॉटस्टार है, पर “ठुकरा के मेरा प्यार” नाम की वेब सीरीज रिलीज की गई। सीरीज के आते ही इसने खुद को नंबर वन की श्रेणी में रखा और कई दिनों तक जियो हॉटस्टार पर ट्रेंडिंग में चली। यह वेब सीरीज इतनी सफल रही कि मेकर्स ने इसका सीजन 2 लाने की भी घोषणा कर दी।
2024 में सबसे ज्यादा देखे जाने वाली टॉप फाइव वेब सीरीज की श्रेणी में “ठुकरा के मेरा प्यार” को शामिल किया गया है। संचिता ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वह टिकटोक में एक छोटे से कैमरे से वीडियो बनाकर चिरंजीवी जैसे बड़े सुपरस्टार के साथ स्टेज साझा करेंगी, उन्होंने ऐसा कभी सोचा भी नहीं था। टिकटोक के जैसे ही संचिता बसु ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालना शुरू किया। इनके द्वारा डाले गए सभी वीडियो पर लाखों में व्यू आते हैं।

PIC CREDIT INSTAGRAM
संचिता बसु वायरल इंस्टाग्राम वीडियो
A post shared by Sanchita Bashu (@bashu_sanchita)अभी जल्दी संचिता बसु ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया है। इस गाने के बोल हैं “आजा पिया तोहे प्यार दूं”।
यह गाना 1967 की फिल्म “बहारों के सपने” का है जिसे लता मंगेशकर ने गाया था। आशा पारेख और राजेश खन्ना के इस गाने को संचिता बसु ने वही पुराने अंदाज में परफॉर्म करते हुए निभाया है जो कि देखने से एक क्लासिकल वीडियो जैसा दिखाई पड़ रहा है।
वीडियो अपलोड से अब तक इस गाने पर 5.4 मिलियन के व्यू आ चुके हैं। लाइक की बात की जाए तो यह 373000 के करीब है। पूरे वीडियो में संचिता बसु पुराने अंदाज में क्लासिकल स्टाइल के साथ चाय बनाती हुई नजर आ रही हैं।
READ MORE
आज रात रिलीज होगा सितारे जमीन पर का ट्रेलर
Yug Devgan Karate Kid Legends: कराटे किड लीजेंड्स में, अजय देवगन के बेटे युग की एंट्री