Sanam Teri Kasam Part 2 Latest Update:री रिलीज़ के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहीं सनम तेरी कसम के डायरेक्टर और प्रोडूसर मे हो गई है बहस, सनम तेरी कसम की री रिलीज़ की सफलता के बाद दर्शक इस फिल्म के पार्ट 2 के आने का इंतजार कर रहे हैं, सनम तेरी कसम 2 को लेकर फिल्म के डायरेक्टर राधिका राव और विनय सप्रू ने फिल्म के पार्ट 2 आने की अनाउंसमेंट कर दी थी पर अब फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट की तरफ से कुछ ऐसी बात सामने आई है जिससे फिल्म का पार्ट 2 झगड़े मे पढ़ सकता है चलिए जानते है क्या है पूरी बात।
री रिलीज़ मे तोड़े रिकॉर्ड :
सनम तेरी कसम 2016 मे रिलीज़ की गई थीं इस फिल्म में मुख्य भूमिका में साउथ एक्टर हर्षवर्धन रहने और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन नजर आए थे, दोनों ने फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग की थी पर किस्मत ने साथ नहीं दिया और इस फिल्म को लोग देखने नहीं गए जिस वजह से इस फिल्म ने केवल 9 करोड़ की कमाई की थी पर अब 9 साल के बाद इस फिल्म को 7 फरवरी को रिलीज किया गया और इस बार दर्शकों ने फिल्म को खूब सारा प्यार दिया, फिल्म ने अब तक 30 करोड़ के लगभग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।
और आप फैंस इस फिल्म के पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म के प्रोड्यूसर ने दिया झटका:
दरअसल जब सनम तेरी कसम फिल्म के डायरेक्टर विनय सप्रू और राधिका राव से फिल्म के सीक्वल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जब यह फिल्म बनाई गई थी तभी इसके पार्ट 2 के बारे में सोच लिया गया था यहां तक कि उनके पास पार्ट 2 की कहानी भी तैयार है पर जब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई तो इसके पार्ट 2 को लाने में वह असमर्थ रहे और अब जब री रिलीज से फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है तो जल्द ही इस फिल्म का सीक्वल दर्शकों को देखने को मिलेगा डायरेक्टर्स की इस अनाउंसमेंट से फैन्स में खुशी की लहर दौड़ गई थी।
पर अब फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट की तरफ से एक नई बात सामने आई है उनका कहना है कि इस फिल्म के पार्ट 2 की अनाउंसमेंट विनय और राधिका ने अकेले ही कर दी है उनसे इस बारे में बात भी नहीं की गई बल्कि सनम तेरी कसम की आई पी(IP)मेरे पास है इसलिए फिल्म का सीक्वल और रीमेक बनाने का अधिकार सिर्फ मेरे पास है उनका कहना था कि साल 2024 में उन्होंने हर्षवर्धन राणे के साथ सनम तेरी कसम 2 की अनाउंसमेंट की थी पर इस बारे में उनकी राधिका और विनय से कोई बात नहीं हुई साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अभी फिल्म के डायरेक्टर्स को नहीं चुना गया है।
तो इससे यह साफ होता है की फिल्म का पार्ट 2 तो आएगा पर इस बार हो सकता है डायरेक्टर को बदल दिया जाये।
क्या शादी के बाद मावरा करेंगी पार्ट 2:
किसी भी फिल्म के सेक्वल को देखने में मजा तभी आता है जब पुराने एक्टर और एक्ट्रेस सेक्वल मे शामिल हो, वैसे ही दर्शक आशा कर रहे हैं कि हर्षवर्धन रहने के साथ मावरा हुसैन को फिर से पार्ट 2 में दिखाया जाए।
मावरा हुसैन ने फिल्म की रिलीज से 2 दिन पहले 5 फरवरी को पाकिस्तानी एक्टर आमिर गिलानी से शादी की वह अपनी शादी के फंक्शंस की पिक्चर्स अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करती नजर आ रही है। एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया की क्या वह आगे इस फिल्म के लिए काम करना चाहेंगी तो उन्होंने बताया की अगर ऐसा कोई मौका आया और उन्हें दोबारा सरु का किरदार करने का मौका मिला तो वह इस फिल्म के सीक्वल में जरूर नजर आएंगी साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें इस फिल्म में दोबारा अभिनय करने का मौका ना मिले तो उनके फैंस को बुरा नहीं लगना चाहिए पर अगर दोबारा फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिलता है तो उनके लिए खुशी की बात है।
READ MORE
Study Group All Episode Story: जानिये एपिसोड 7-8 के गहरे राज़, क्या होगा इस सीरीज का अंत