Sana Khan Birthday: बॉलीवुड को छोड़ चुकी यह अभिनेत्री नहीं मनाती जन्मदिन फिल्मों के बाद भी है करोड़ों की कमाई

by Anam
KNOW ABOUT BIGG BOSS FAME Sana Khan LIFE

मशहूर अदाकारा सना खान एक समय पर एक हॉट और जानी मानी अभिनेत्री थी पर आज वह इस फिल्मी दुनिया से काफी दूर जा चुकी है। पर्दे से दूर जाने के बावजूद सना खान करोड़ों की संपत्ति की मालिक है। 21 अगस्त 1988 को जन्मी सना खान का आज 37व जन्मदिन है आइये जानते है उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ खास पहलू के बारे में।

बिगबॉस से मिली पहचान:

सना खान ने साल 2005 में आई फिल्म “यह है हाइ सोसाइटी” से अपने करियर की शुरुआत की उसके बाद वह साल 2007 में “बॉम्बे टू गोवा” और “धन धना धन गोल” में भी नज़र आई। सना खान ने बॉलीवुड के अलावा तमिल फिल्म “सिलबट्टम” में भी काम किया यह फिल्म साल 2008 की बेस्ट फिल्मों में से एक रही।

Sana Khan Actress
Pic Credit: Instagram@Sanakhaan21

इसके बाद भी वह कई फिल्मों में सहायक भूमिका में नज़र आई। इन्होंने साल 2012 में “बिगबॉस सीजन 6” में भाग लिया जिसमें वह सेकंड रनर अप रही और साथ ही उन्हें इस शो से काफी लोकप्रियता मिली। इसके बाद वह खतरों के खिलाड़ी,झलक दिखला जा और कॉमेडी नाइट्स बचाओ जैसे रियलिटी शोज में भी दिखाई दी।

बॉलीवुड को कहा अलविदा:

सना खान जिस समय सफलता की ऊंचाइयों को छू रही थी उस समय वह अंदर से खाली महसूस करती थी उन्होंने बताया कि उनके साथ सब कुछ ठीक हो रहा था उसके बाद भी वह खुश नहीं थी। उन्होंने साल 2020 में फिल्मी दुनिया को अलविदा कहने का फैसला किया और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस के बीच यह घोषणा की कि अब वह एक्टिंग छोड़ कर अपने धर्म का पालन करेंगी।

Sana Khan Bigg Boss Fame
Pic Credit: Instagram@Sanakhaan21

नहीं मनाती बर्थडे:

सना खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उनके अंदर इस्लाम को लेकर जागरूकता पैदा होने लगी तो उन्हें लगा कि उनको अपना जन्मदिन नहीं मनाना चाहिए और इस तरह तरह से धीरे धीरे उन्होंने बर्थडे सेलिब्रेशन करना छोड़ दिया और अब वह अपना जन्मदिन नहीं मनाती है।

इस्लामिक स्कॉलर को बनाया जीवन साथी:

सना खान का जैसे जैसे इस्लाम की तरफ रुझान बढ़ा उन्होंने अपने जीवन में बदलाव करना शुरू कर दिए वह बताती है कि उनकी मुलाकात मुफ्ती अनस से हुई थी जो एक इस्लामिक स्कॉलर थे जिनसे वह अपने मसलों पर बात करती थी और 21 नवम्बर 2020 को सना खान ने मुफ्ती अनस से शादी करली और पूरे तौर से इस्लामिक माहौल को अपना लिया। सना ने साल 2023 में अपने पहले बेटे और साल 2025 में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया।

Sana Khan Husband
Pic Credit: Instagram@Sanakhaan21

शोबिज़ छोड़ने के बाद है करोड़ों में कमाई:

सना खान ने जबसे फिल्म इंडस्ट्री छोड़ी तब से उनके फैंस जानना चाहते है कि उनकी नेटवर्थ कितनी है,वह अब कहां से कमाई करती है जो इतनी लक्जूरियस लाइफ जी रही है तो आज हम आपको बताते है सना खान की अर्निंग कहां से होती है।

सना खान का एक “सना खान विलॉग्स” यूट्यूब चैनल है जिसमें वह इस्लामिक जानकारी साझा करती है साथ ही ट्रैवल और निजी जीवन से रिलेटेड वीडियो शेयर करती है इस यूट्यूब चैनल पर उनके 1.61 मिलियन सबस्क्राइबर है जहां से उनकी अच्छी खासी कमाई होती है।

सना खान ने “हया बाय सना खान” नाम से एक रेडीमेड कपड़ों का स्टोर खोला है जिसमें वह इस्लामिक महिलाओं के लिए अबाया और नकाब जैसे कपड़े उपलब्ध कराती है। और यहां से भी उनकी अच्छी इनकम होती है इसके अलावा सना की इनकम सोर्सेज में “फेस सपा बाय सना खान” लेडीज सैलून भी शामिल है।
बात करे सना खान की कुल संपत्ति की तो वह लगभग 50 करोड़ रुपए बताई जाती है।

READ MORE

Thalaivan Thalaivii OTT Release:22 अगस्त 2025 को प्राइम वीडियो पर रिलीज, परिवार के साथ देखने के लिए बेस्ट चॉइस।

Shahrukh Khan Video: चोट से जूझ रहे हैं, लेकिन हौसला बुलंद है

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts