San rechal Gandhi Death: पुडुचेरी की रहने वाली 26 साल की मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर “सैन रेचल गांधी” ने अपनी मेहनत और हिम्मत से फैशन की दुनिया में अपनी खास जगह बनाई थी। 2022 में मिस पुडुचेरी का खिताब जीतने वाली सैन ने साल 2023 में मिस अफ्रीका गोल्डन पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया था । वह अपनी खूबसूरती के साथ साथ रंगभेद के खिलाफ अपनी बेबाक राय रखने के लिए भी जानी जाती थीं। सैन ने हमेशा सांवले रंग को लेकर समाज की गलत सोच को चुनौती दी और इस गलत मानसिकता को बदलने की बात की।
आत्महत्या की घटना
13 जुलाई 2025 को सैन ने अपने पिता के घर में नींद की गोलियों का ओवरडोज लेकर अपनी ज़िंदगी को खतम कर लिया। उन्हें पहले सरकारी अस्पताल ले जाया गया उसके बाद फिर एक निजी अस्पताल में, और अंत में उनकी जान नहीं बच सकी। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला हैं जिसमें सैन ने किसी को भी अपनी मौत का जिम्मेदार नहीं ठहराया है, शुरुआती जांच में पता चला कि वो आर्थिक तंगी और निजी परेशानियों से काफी लम्बे समय से जूझ रही थीं।
आर्थिक और मानसिक दबाव में गयी जान
सैन ने अपने करियर के लिए हाल ही में अपने गहने बेचे थे, उन्होंने अपने पिता से भी आर्थिक मदद मांगी लेकिन वो मदद नहीं कर सके। हाल ही में उनकी शादी हुई थी और पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या उनके शादी शुदा जीवन में कोई परेशानी थी या नहीं?। उनकी मौत ने मनोरंजन जगत में मानसिक स्वास्थ्य और आर्थिक दबाव जैसे मुद्दों पर एक बार फिर बहस छेड़ दी है।
प्रभाव और सबक
सैन की मौत ने सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ा गयी है, लोग उनके रंगभेद विरोधी प्रयासों को याद कर रहे हैं उनकी कहानी हमें बताती है कि चमक दमक के पीछे कई बार अनदेखी परेशानियां होती हैं। इससे बचने के लिए मानसिक स्वास्थ्य को गंभीरता से लेना और समय पर मदद मांगना कितना जरूरी है, यह हमें सोचने पर मजबूर करता है।
READ MORE
B.Saroja Devi का हुआ निधन, 200 से ज़्यादा फिल्मों में किया काम
Tanvi The Great X Review : अनुपम खेर की भांजी पर बानी फिल्म, दर्शक हुए इम्प्रेस।
“परम सुंदरी” के एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फीस और रिलीज डेट के बारे में जानें