समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें बढ़ीं, सुप्रीम कोर्ट में मामला

Samay Raina, Ranveer Allahbadia Face Supreme Court Over Mocking Disabled

सोशल मीडिया पर बड़े बड़े मशहूर नाम अक्सर चर्चा में रहते हैं, लेकिन कभी कभी यह विवादों में भी घिर जाते है। ऐसा ही कुछ हुआ मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के साथ, इन दोनों समेत पांच इन्फ्लुएंसर्स पर दिव्यांगों का मजाक उड़ाने का आरोप लगा है। ये मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है, आइए इस पूरे मामले को समझते हैं।

क्या है इंडियाज गॉट लेटेंट का विवाद

समय रैना का यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ एक कॉमेडी रियलिटी शो है इसमें कंटेस्टेंट्स 90 सेकंड में अपनी प्रतिभा दिखाते हैं और जजों के साथ मिलकर स्कोरिंग करते हैं। लेकिन इस शो का एक एपिसोड तब सुर्खियों में आया जब रणवीर इलाहाबादिया ने बतौर गेस्ट शो में जज के रूप में हिस्सा लिया।

उन्होंने एक कंटेस्टेंट से उसके माता पिता की निजी जिंदगी को लेकर आपत्तिजनक सवाल पूछा उनकी ये बात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लोगों ने इसे अश्लील और असंवेदनशील बताया। इसके अलावा समय रैना पर भी आरोप है कि उन्होंने अपने शो में स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी (एसएमए) जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों और दृष्टिहीन व्यक्तियों का मजाक उड़ाया है जिसे देख कर सभी लोग भड़के हुए हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने लिया सख्त रुख

इस मामले को क्योर एसएमए फाउंडेशन ऑफ इंडिया नामक एनजीओ ने सुप्रीम कोर्ट में उठाया था। इस एनजीओ का कहना है कि समय रैना और उनके शो में शामिल सभी इन्फ्लुएंसर्स ने उस शो में एक एपिसोड के दौरान दिव्यांगों और जटिल बीमारियों से जूझ रहे लोगों का मज़ाक उड़ाया था।

सुप्रीम कोर्ट ने 5 मई 2025 को समय रैना, विपुल गोयल और तीन अन्य इन्फ्लुएंसर्स को तलब किया था साथ ही कोर्ट ने मुंबई पुलिस आयुक्त को आदेश भी दिया, कि इन सभी को तुरंत नोटिस भेजकर अगली सुनवाई में पेश होने को कहा जाए। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की बेंच ने साफ कहा कि अगर यह लोग कोर्ट में हाजिर नहीं हुए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी,कोर्ट ने इसे “बेहद अपमानजनक” और “मनोबल तोड़ने वाला” भी बताया।

रणवीर इलाहाबादिया पर भी गिरी गाज

रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी को लेकर पहले ही असम और महाराष्ट्र में उनके खिलाफ पहल ही एफआईआर दर्ज हो चुकी थी। रणवीर ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी और कहा कि उनकी टिप्पणी गलत थी, लेकिन इससे विवाद कम नहीं हुआ क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए उनकी मानसिकता को “गंदी” बताया और कहा कि ऐसी टिप्पणियां समाज के लिए शर्मनाक हैं।

कोर्ट ने रणवीर को बिना इजाजत देश छोड़ने से मना किया, लेकिन उनकी शर्तों के साथ कंटेंट बनाने की इजाजत दी, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी रणवीर और शो से जुड़े लोगों को 17 फरवरी 2025 को तलब किया था।

अगली सुनवाई का इंतज़ार

इस मामले की अगली सुनवाई में कोर्ट ये तय करेगा कि इन इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ क्या कार्रवाई होगी। साथ ही ऑनलाइन कंटेंट के लिए नए नियम बनने की भी संभावना है। क्योंकि अब समाज में संवेदनशीलता बढ़ाने और दिव्यांगों के सम्मान को सुनिश्चित करने की जरूरत पर जोर दिया जा रहा है।

READ MORE

Harry Potter सीरीज, जादुई दुनिया में जाने के लिए हो जाओ तैयार

Sitare Zameen Par: तारे जमीन से कितनी आगे निकली?

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now