बॉलीवुड की फिल्म “सैम बहादुर” ने 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में ऐसा धमाल मचाया है जिसे देख कर सब हैरान रह गए हैं। ये फिल्म फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जिंदगी पर बनी है, जो भारत के सबसे बड़े सैनिक हीरोज में से एक हैं। साल 2023 में रिलीज हुई ये मूवी अब 2024 के इन अवॉर्ड्स में बड़ा विजेता बनकर उभरी है, चलिए डिटेल में बात करते हैं।
फिल्म की कहानी
“सैम बहादुर” कोई मामूली बायोपिक नहीं है ये सैम मानेकशॉ की जिंदगी की सच्ची घटनाओं पर बेस्ड है, 1971 की इंडो-पाक जंग से लेकर उनके आर्मी करियर तक इसमें सब कुछ देखने को मिलता है। डायरेक्टर मेघना गुलजार ने इसकी कहानी को इतना रियल रखा है कि लगता है जैसे हम इतिहास के पन्नों में घूम रहे हैं।
"'Sam Bahadur' dominates the 71st National Film Awards, winning Best Actor for Vicky Kaushal, Best Dialogue for Meghna Gulzar, and more! This powerful biopic on Field Marshal Sam Manekshaw’s life, his courage, and the 1971 Indo-Pak war has left audiences inspired. With authentic… pic.twitter.com/VhMaiYXOdQ
— FilmyDrip (@filmydrip) August 3, 2025
फिल्म बताती है कि कैसे सैम ने अपनी हिम्मत और स्ट्रैटेजी से देश को बचाया था। आज के समय में जब हम देशभक्ति वाली फिल्में देखते हैं तब ये उन सभी से एकदम अलग लगती है, क्योंकि इसमें कोई ओवर ड्रामा नहीं बस असली कहानी है ।
मैं कहता हूं, ये फिल्म युवाओं को इंस्पायर करती है कि कैसे एक आदमी ने चुनौतियों का सामना किया और देश को बचाया। राष्ट्रीय पुरस्कारों में इसका जीतना कोई सरप्राइज नहीं है क्योंकि ये भारतीय सिनेमा की ताकत दिखाती है।
जीते गए पुरस्कार
71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में “सैम बहादुर” ने बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायलॉग और स्पेशल मेंशन जैसे बड़े अवॉर्ड्स झटके हैं। विक्की कौशल को सैम मानेकशॉ के रोल के लिए बेस्ट एक्टर अवार्ड मिला है , उनकी बॉडी लैंग्वेज और डायलॉग डिलीवरी ने सबको इम्प्रेस किया है।
मेघना गुलजार को बेस्ट डायलॉग राइटर का अवॉर्ड मिला है क्योंकि फिल्म के डायलॉग इतने पावरफुल हैं कि दिल छू जाते हैं। फिल्म ने तीन चार कैटेगरी में जीत हासिल की है जो हिंदी सिनेमा के लिए गर्व की बात है। ये अवॉर्ड्स सरकार की तरफ से दिए जाते हैं, तो क्वालिटी की गारंटी है। मैंने चेक किया पिछले सालों में ऐसी बायोपिक्स कम ही इतना बड़ा स्कोर करती हैं।
He absolutely nailed it as Sam Bahadur! One of the best performances I've ever seen in theatre. 🙌 pic.twitter.com/mz2Rw1rCRm
— Jigar Punadiya (@Jigspunadiya) June 9, 2025
स्टार कास्ट का कमाल
फिल्म की जान तो इसके ऐक्टर्स हैं, इसमें विक्की कौशल ने सैम का रोल ऐसा निभाया कि लगता है वो खुद सैम हैं, उनकी मूंछें, वॉक, सब कुछ परफेक्ट लगता है। फातिमा सना शेख और सान्या ने भी सपोर्टिंग रोल्स में कमाल किया है, जो फिल्म को और मजबूत बनाते हैं।
प्रोडक्शन टीम ने रिसर्च में कोई कसर नहीं छोड़ी है, इसमें असली लोकेशंस और यूनिफॉर्म्स सब कुछ ऑथेंटिक लगता है, ये टीम वर्क का नतीजा है कि फिल्म ने इतने सारे अवॉर्ड्स जीते हैं। विक्की तो पहले भी “उरी” जैसी फिल्मों से चमके थे लेकिन यहां उन्होंने खुद को अगले लेवल पर पहुंचा दिया है।
दर्शकों की प्रतिक्रिया
दर्शकों ने तो फिल्म को हाथों-हाथ लिया था, रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर #SamBahadur ट्रेंडिंग तक टिका रहा था , क्योंकि इस फिल्म को देख कर लोग कह रहे थे कि ये देशभक्ति की सच्ची मिसाल है। हालाँकि कुछ ने सैम बहादुर मोवी को क्रिटिसाइज भी किया था कि पेस थोड़ी स्लो है, लेकिन इसकी ओवरऑल रेटिंग्स हाई हैं।
अब अवॉर्ड्स जीतने से फिल्म की वैल्यू और बढ़ गई है और शायद अब ये ओटीटी पर और ज़्यादा देखी जाये। अब आने वाले भविष्य में ऐसी फिल्में ज्यादा बनेंगी जो इतिहास सिखाएं। कुल मिलाकर “सैम बहादुर” ने साबित किया कि अच्छी स्टोरी और मेहनत से कुछ भी हासिल हो सकता है।
READ MORE
Naagin 7 Priyanka Chahar Choudhary: प्रियंका चाहर चौधरी के साथ एकता कपूर की नई सुपरनैचुरल सनसनी
Vash 2 Trailer Review:बिना वीएफएक्स के डर जो रोंगटे खड़े कर दें
Coolie Movie Trailer 2025: कुली का ट्रेलर अभी-अभी आया, दिल खुश कर दिया!