कोरियन लैंग्वेज में बना एक्शन और ड्रामा से भरपूर शो जिसके टोटल 10 एपिसोड है, इस शो का प्रीमियर 16 जून 2025 को किया गया था, अब इसका सातवां एपिसोड 7 जुलाई 2025 को रिलीज के लिए तैयार है। कहानी बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग है जिसे हर हफ्ते दो दो एपिसोड करके दिखाया जा रहा है। एक एपिसोड का रनिंग टाइम 60 मिनट के आसपास का है और यह एपिसोड मंडे और ट्यूसडे को स्ट्रीम किए जाते हैं।
अभी शो के 4 एपिसोड शेष बचे हैं जिनके रिलीज का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है।ENA ओरिजिनल शो सैलोन डे होम्स की कहानी चार महिलाओं के चारों ओर घूमती है जो एक्शन और कॉमेडी से भरपूर है।
#LeeSiYoung Gets Caught In Tense Showdown With Neighbor In “#SalonDeHolmes”https://t.co/n4hac9q8ro pic.twitter.com/B8lxet9iVV
— Soompi (@soompi) July 7, 2025
इन चार महिलाओं में से एक तेज तरल जासूस है तो दूसरी पूर्व बेहतरीन जासूस तीसरी बीमा करता और चौथी अंशकालिक नौकरी विशेषज्ञ है। यह चारों एक साथ एक ही अपार्टमेंट में रहती हैं साथ मिलकर अपने समुदाय को परेशान करने वाले अराजक तत्वों को खत्म करने के लिए आगे आती है।
अभी तक शो की कहानी रहस्य और मिस्ट्री के साथ आगे बढ़ रही है जिसमें पुलिस कर्मियों के साथ गुप्त रूप से मिलकर यह चारों महिलाएं अराजक तत्व को रोकने के प्रयास में लगी हुई है जिसके दौरान इन्हें कई तरह की तनावपूर्ण परिस्थितियों का सामना भी करना पड़ा है।
cuma bisa ketawa 🥲
— Vidio (@vidio) July 5, 2025
🎬 Salon de Holmes (Lee Siyoung) pic.twitter.com/Gs7VSXD2YA
इन्हीं घटनाओं में से एक और घटना आपको आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगी जिसका एक बहुत ही इंटरेस्टिंग पोस्ट शेयर किया गया है। इस पोस्टर में मी री हमेशा की तरह अपने गुस्सैल रूप में नज़र आरही है। जो बहुत रोके जाने के बावजूद एक महिला निवासी के बालों को पड़कर उस भीड़ जाती है और इसके नतीजे में एक तेज़ लड़ाई दोनों के बीच देखने को मिल रही है।
इस लड़ाई के पीछे की क्या वजह है यह सब जानने के लिए आपको इसका आने वाला एपिसोड देखना होगा जो 7 जुलाई 2025 को रात 10:00 केएसटी पर स्ट्रीम कर दिया जायेगा।
READ MORE
5 Reasons To Watch The Metro In Dino: मेट्रो इन दिनों देखने के 5 मज़ेदार कारण
Kavita kaushik video: कविता कौशिक की मस्ती भरी वीडियो देख फैंस ने दी शाबाशी तो कुछ ने की आलोचना